11:15PM मोहाली में मुंबई ने पंजाब को 7 विकेट हराया
10:49PM AAP के नेताओं सहित 250 समर्थकों को हिरासत में लिया गया
09:58 PM उत्तर और पूर्व भारत में भूकंप के तेज झटके
09:35 PM IPL 7: किंग्स इलेवन पंजाब ने मुंबई इंडियन्स के खिलाफ 156 रन बनाए
09:30PM नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर किया गुजरात के लोगों को सलाम
9:10PM दिल्ली: तिहाड़ जेल के बाहर धारा 144 लागू
आम आदमी पार्टी के समर्थकों के प्रदर्शन को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने तिहाड़ के बाहर धारा 144 लागू कर दी है.
09:00 PM श्रीलंका के राष्ट्रपति को शपथ ग्रहण समारोह में नहीं बुलाएं मोदीः वाइको
एमडीएमके नेता वाइको ने की नरेंद्र मोदी से अपील- श्रीलंका के राष्ट्रपति को राजपक्षे को शपथ ग्रहण समारोह के लिए नहीं बुलाएं.
8:55PM अन्ना को बेल लेकर लड़ाई को आगे बढ़ाना चाहिए: अन्ना हजारे
अन्ना हजारे ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को पहले बेल लेनी चाहिए फिर लड़ना चाहिए. इस तरह से जेल जाना गलत है. मेरा मामला इनसे अलग था.
8:07PM तिहाड़ जेल के बाहर AAP समर्थकों का हंगामा
तिहाड़ जेल के बाहर आम आदमी पार्टी के समर्थक हंगामा कर रहे हैं. पुलिस ने वहां प्रदर्शनकारियों को हटाने की कोशिश कर रही हैं. इस बीच 'आप' समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई.
7:58PM 5 महीने बाद देश की सड़कों से जुड़ जाएगा कश्मीर का गुरेज इलाका
पांच महीने बाद कश्मीर का गुरेज इलाका देश की सड़कों के साथ जुड़ जाएगा. हर साल भारी स्नोफॉल की वजह से गुरेज घाटी को नवंबर में बंद कर दिया जाता है और मार्च में खोला जाता है.
7:54PM जेल में अरविंद केजरीवाल को दिया गया विशेष वार्ड
केजरीवाल को विशेष वार्ड में रखा गया है, इसे मैडिटेशन वार्ड भे कहते हैं. वार्ड में सुरक्षा का ध्यान रखा जाएगा. केजरीवाल के साथ और कैदी भी होंगे. उन्हें सुबह-चाय के साथ बिस्कुट, दोपहर को दाल-सब्जी, रोटी-चावल, शाम को चाय और रात को रोटी-सब्जी दी जाएगी.
7:43PM मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया
मुंबई ने पंजाब के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पंजाब के डेविड मिलर की जगह शॉन मार्श टीम में शामिल किया गया. मुंबई में हरभजन सिंह की जगह प्रवीण कुमार को टीम में जगह दी गई.
7:19PM सहानुभूति बटोरने के लिए AAP ने किया एक और ड्रामा: सुशील मोदी
सुशील कुमार मोदी ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा और कहा कि सहानुभति बटोरने के लिए AAP ने नया ड्रामा किया.
Aam admi Kejriwal want preferential treatment from Indian Courts.Another drama unleashed by AAP to garner sympathy.
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) May 21, 2014
7:15PM नरेंद्र मोदी ने आनंदीबेन पटेल को शुभकामनाएं दी
नरेंद्र मोदी ने गुजरात की पहली महिला मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल को शुभकामनाएं दी.
Its a matter of immense pride & joy that Gujarat is getting its 1st woman CM in Anandiben Patel. My best wishes with her as she takes over.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 21, 2014
7:12PM नरेंद्र मोदी ने विधायकों को आगे के लिए शुभकामनाएं दी
नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात के सीएम पद से इस्तीफा दे दिया और विधायकों को आगे के लिए शुभकामनाएं दी.
My best wishes to all the MLAs in taking forward Gujarat's development journey in the years to come http://t.co/fSM4XsQM1h
— Narendra Modi (@narendramodi) May 21, 2014
In Anandiben, we have a dedicated Party Karyakarta with a rich experience in administration. Gujarat will scale new heights in years to come
— Narendra Modi (@narendramodi) May 21, 2014
7:10PM जेल की गेट पर केजरीवाल की पत्नी ने उन्हें दी शुगर की दवाई
अरविंद केजरीवाल की पत्नी गेट नंबर 4 पर पहुंचकर अपने पति को शुगर की दवाई दी.
7:07PM केजरीवाल के समर्थन में तिहाड़ जेल के गेट नंबर 3 पर पहुंचे गोपाल राय
आम आदमी पार्टी समर्थक गोपाल राय अरविंद केजरीवाल के समर्थन में तिहाड़ जेल के गेट नंबर 3 पर पहुंचे.
भर्ष्टाचारी मंत्रिमंडल में और ईमानदार जेल के अंदर गए...
अरविन्द केजरीवाल के समर्थन में पहुंचे तिहाड़ जेल के गेट नंबर 3 पर...
— AAP_गोपाल राय (@AapKaGopalRai) May 21, 2014
6:21PM SAARC देशों को न्योता एक अच्छा कदम: उमर अब्दुल्ला
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि नरेंद्र मोदी से बहुत सी उम्मीदें हैं. उन्होंने शपथ ग्रहण समारोह में सार्क देशों को न्योता भेजा यह निश्चित ही एक अच्छा कदम है. विशेषतौर पर पाकिस्तान को भी न्योता गया है, जो कि एक अच्छे रिश्तों की शुरुआत हो सकती है.
Excellent move by @narendramodi to invite SAARC leaders, especially Pak PM for his swearing in. Hope this is beginning of sustained talks.
— Omar Abdullah (@abdullah_omar) May 21, 2014
6:15PM मोदी का शपथ ग्रहण नई सरकार की शांति भावना दर्शाएगा: अरुण जेटली
अरुण जेटली ने कहा, 'नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण समोरोह दुनिया को दिखाएगा कि नई सरकार सभी देशों के साथ शांतिपूर्ण रिश्ते चाहती है.'
6:11PM SAARC देशों को मोदी के शपथ ग्रहण समारोह का न्योता
सार्क देशों को नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह का न्योता दिया गया है. श्रीलंका के राष्ट्रपति राजपक्षे भी शपथ ग्रहण में आ सकते हैं. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को भी न्योता भेजा गया है.
6:07PM नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी को दी जीत की बधाई
नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी को जीत पर बधाई दी है. उन्होंने लिखा, 'चुनाव परिणाम आने के दिन ही हमने नये जनादेश के प्रति सम्मान प्रकट किया था. पुन: श्री नरेंद्र मोदी को उनकी जीत के लिए और प्रधानमंत्री मनोनीत होने पर मेरी शुभकामनाएं व बधाई!' जय बिहार ! जय भारत !
6:04PM UP: 8 जिलों के DM व 10 जिलों के SP को नोटिस जारी
यूपी के 8 जिलों के डीएम व 10 जिलों के एसपी को नोटिस जारी किया गया है. इनको समय से दफ्तर न जाने और जनता की अनदेखी करने पर नोटिस जारी किया गया है.
5:58PM तिहाड़ जेल के बाहर केजरीवाल समर्थक कर रहे हैं नारेबाजी
तिहाड़ जेल के बाहर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और केजरीवाल समर्थक नारेबाजी कर रहे हैं.
5:56PM केजरीवाल को फिर IRS की नौकरी मांगनी चाहिए: गिरिराज सिंह
गिरिराज सिंह ने ट्वीट करके अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा और कहा कि केजरीवाल दिल्ली में सरकार बनाने में विफल रहे, तो अब उन्हें यूपीएससी जाकर आईआरएस की नौकरी दोबारा मांगनी चाहिए.
After failed attept in forming govt in delhi ..kejriwal may go to UPSC and beg for IRS job again
— Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) May 21, 2014
5:51PM हथकड़ी लगाकर केजरीवाल को जेल के अंदर ले जाया गया
अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल पहुंच गए हैं. उन्हें पुलिस हथकड़ी लगाकर जेल के अंदर ले जा रही है.
5:48PM भ्रष्ट को मिला मंत्रिमंडल, ईमानदार को मिली जेल: दिलीप के पांडे
आम आदमी पार्टी सदस्य दिलीप के पांडे ने ट्वीट करके कहा कि भ्रष्ट लोगों को मंत्रिमंडल मिला और ईमानदार को जेल भेजा गया.
भ्रष्टाचारी को मिला मंत्रीमंडल,
ईमानदार को भेजा जेल के अन्दर! #Shame
— Dilip K. Pandey (@dilipkpandey) May 21, 2014
5:40PM गडकरी ने केजरीवाल पर मानहानि का केस करके ठीक किया: हर्षवर्धन
बीजेपी नेता डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि केजरीवाल ने नितिन गडकरी पर गलत आरोप लगाए और इसके लिए गडकरी ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाकर ठीक किया.
5:35PM केजरीवाल को जेल भेजना दुर्भाग्यपूर्ण: मीरा सान्याल
आम आदमी पार्टी सदस्य मीरा सान्याल ने कहा कि विश्वास नहीं हो रहा है कि केजरीवाल को जमानत न भरने के लिए गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि अपराधी और भ्रष्ट नेता खुलेआम घूमते हैं.
Unbelievable Arvind Kejriwal is sent to jail for not furnishing bail, while criminal and corrupt politicians walk free. A brave new world :(
— Meera Sanyal (@meerasanyal) May 21, 2014
5:23PM हवालात में साथी कैदियों ने केजरीवाल जिंदाबाद के नारे लगाए
अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल पहुंच गए हैं. जैसे ही उन्हें जेल नंबर-4 में ले जाया गया वहां मौजूद साथ कैदियों ने केजरीवाल जिंदाबाद के नारे लगाए.
05:15 PM आम कैदी की तरह जेल में रहेंगे केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल में आम कैदियों की तरह रखा जाएगा. पूर्व मुख्यमंत्री होने के नाते उन्हें कोई विशेष सुविधा नहीं दी जाएगी. केजरीवाल को पुलिस साढ़े पांच बजे जेल में लेकर पहुंचेगी. उन्हें जेल नंबर-4 में रखा जाएगा. कोर्ट ने ऑर्डर में लिखा- कोर्ट किसी कैदी के नखरे और सहूलियत नहीं झेलेगी.
5:05PM ऐसे केस में जेल भेजने की जरूरत नहीं होनी चाहिए: प्रशांत भूषण
वकील प्रशांत भूषण ने कहा कि ऐसे केस में जेल भेजने की जरूरत नहीं होनी चाहिए.
4:57PM केजरीवाल 'अच्छे दिन के पहले शिकार' बने: सोमनाथ
सोमनाथ भारती ने ट्वीट करके कहा कि अरविंद केजरीवाल 'अच्छे दिन' के पहले शिकार बने हैं. उन्हें अवमानना केस में गिरफ्तार कर लिया गया है. सोमनाथ भारती ने ट्वीट करके कहा कि अरविंद केजरीवाल 'अच्छे दिन' के पहले शिकार बने हैं. उन्हें अवमानना केस में गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि इससे पहले भी केजरीवाल ने बॉन्ड भरने से इनकार किया है, तब तो गिरफ्तारी नहीं हुई, लेकिन अच्छे दिन आने के बाद गिरफ्तारी हो गई है.
In past in all cases @ArvindKejriwal refused to give personal bond or security but was never arrested n was allowed.
— Adv. Somnath Bharti (@attorneybharti) May 21, 2014
First victim of acchhe din @ArvindKejriwal arrested in defamation case by Sri gadkari. Strange manifestation of acchhe din.
— Adv. Somnath Bharti (@attorneybharti) May 21, 2014
04:46PM तिहाड़ की जेल नंबर-4 में रहेंगे अरविंद केजरीवाल
अवमानना केस में अरविंद केजरीवाल को 23 मई तक जेल भेजा गया है. खबर है कि केजरीवाल को तिहाड़ की जेल नंबर-4 में रखा जाएगा. नितिन गडकरी ने किया था मानहानि का केस.
4:35PM बात 10 हजार रुपयों की नहीं, सिद्धांतों की है: AAP
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी ने कहा कि बात 10 हजार रुपयों की नहीं है. बात अपने आदर्शों पर खड़े रहने की है. यदि नितिन गडकरी को चोर कहने पर जेल जाना होगा, तो जाएंगे.
बात 10 हजार की नहीं है। बात अपने आदर्शों पर खड़े रहने की है। यदि नितिन गडकरी को चोर कहने पर जेल जाना होगा, तो जाएंगे। - @MSisodia!
— Aam Aadmi Party (@AamAadmiParty) May 21, 2014
04:10 PM गुजरात सीएम के लिए आनंदीबेन के नाम पर लगी मुहर
गुजरात सीएम के लिए आनंदीबेन पटेल के नाम पर मुहर लग गई है. बीजेपी विधायक दल ने उन्हें अपना नेता चुन लिया है. मुख्यमंत्री के लिए आनंदीबेन के नाम के प्रस्ताव का अमित शाह ने समर्थन किया.
04:04 PM मानहानि केस में अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार
दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट के आदेश पर अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है. बीजेपी नेता नितिन गडकरी के खिलाफ मानहानि केस में केजरीवाल कोर्ट में पेश हुए थे. वे 23 मई तक जेल में ही रहेंगे. मामले की अगली सुनवाई इसी तारीख को होगी. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वे किसी भी सूरत में जमानत राशि नहीं भरेंगे.
03:56 PM गुजरात के सीएम के लिए आनंदीबेन पटेल के नाम का प्रस्ताव
गुजरात के सीएम के लिए आनंदीबेन पटेल के नाम का प्रस्ताव पेश किया गया.
03:20 PM मोदी ने गुजरात के राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा
नरेंद्र मोदी ने गुजरात के सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने राज्यपाल को अपने इस्तीफे का पत्र सौंपा.
02:40 PM किरण बेदी के मसले पर पार्टी में चर्चा नहीं: हर्षवर्धन
बीजेपी नेता हर्षवर्धन ने कहा कि किरण बेदी को दिल्ली में सीएम उम्मीदवार बनाए जाने से जुडे किसी भी मसले पर अब तक पार्टी में कोई चर्चा नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि यही वजह है कि वे इस मसले पर कुछ बोलना नहीं चाहते हैं.
02:32PM केजरीवाल का क्या भरोसा कहीं फिर से भाग ना जाएं: चौधरी मतीन अहमद
दिल्ली में कांग्रेस के MLA चौधरी मतीन अहमद ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि केजरीवाल का कोई भरोसा नहीं, कहीं वो फिर से सरकार छोड़कर ना भाग जाएं.
02:20PM दिल्ली: मौर्य एन्क्लेव में डबल मर्डर, पब्लिक टॉयलेट से मिला शव
दिल्ली के मौर्य एन्क्लेव में पुलिस ने पब्लिक टॉयलेट से दो लाशें बरामद की हैं. मृतकों का नाम विनीत और हाशीम बताया जा रहा है.
01:52 PM शपथ ग्रहण समारोह में आ सकते हैं श्रीलंका के राष्ट्रपति
पीएम के रूप में नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे भी आ सकते हैं. गौरतलब है कि SAARC देशों के सभी प्रमुखों को न्योता दिया गया है.
01:47 PM केजरीवाल पॉलिटिक्स रहने दें, अपना NGO चलाएं: तारिक अनवर
एनसीपी नेता तारिक अनवर ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल ऊंची छलांग लगाने के चक्कर में गड्ढे में गिर गए. तारिक ने कहा, 'केजरीवाल पॉलिटिक्स रहने दें और अपना एनजीओ चलाएं.'
01:43 PM राम मंदिर, धारा 370 का मुद्दा आगे बढ़ाएं मोदी: वाघेला
कांग्रेस नेता शंकर सिंह वाघेला ने नरेंद्र मोदी से कहा है कि वे राम मंदिर, समान नागरिक संहिता और कश्मीरी पंडितों के विस्थापन के मुद्दे को आगे बढ़ाएं.
01:26 PM डीएमके सुप्रीमो केएम करुणानिधि ने मोदी को दी बधाई
तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और डीएमके सुप्रीमो केएम करुणानिधि ने नरेंद्र मोदी को बधाई दी है.
01:14 PM पटना व बोधगया ब्लास्ट केस में 4 और गिरफ्तार
पटना और बोधगया सीरियल ब्लास्ट केस में 4 और लोगों को रांची से गिरफ्तार किया गया है. एनआईए के डीजी शरद कुमार ने यह जानकारी दी.
01:01 PM दिल्ली में AAP करेगी 'माफी सभा' का आयोजन
आम आदमी पार्टी एक-दो दिनों में सभा का आयोजन करके दिल्ली की सरकार छोड़ने के लिए जनता से माफी मांगेगी. दिल्ली के कई भागों में इस तरह की 'माफी सभाएं' होंगी.
12:44 PM मोदी और वाघेला, दोनों संघ के स्वयंसेवक: विधानसभा स्पीकर
गुजरात विधानसभा के स्पीकर ने कहा कि नरेंद्र मोदी और शंकर सिंह वाघेला, दोनों ही संघ के स्वयंसेवक रह चुके हैं.
12:39 PM अरविंद केजरीवाल गुरुवार को जाएंगे स्वर्ण मंदिर
अरविंद केजरीवाल गुरुवार को स्वर्ण मंदिर जाने वाले हैं. वे उसी शाम को दिल्ली लौट आएंगे.
12:35 PM देश में काफी समस्याएं हैं, उनका समाधान भी है: मोदी
नरेंद्र मोदी ने गुजरात विधानसभा में कहा कि देश में काफी समस्याएं हैं. उन्होंने कहा कि इन समस्याओं का समाधान भी है. युवा शक्ति पर भरोसा जताते हुए मोदी ने कहा कि उन्हें इस वर्ग से बड़ी उम्मीदें हैं.
12:20 PM गुजरात मॉडल ने दिखाया अपना असर: नरेंद्र मोदी
विधानसभा में मोदी ने कहा कि गुजरात मॉडल ने अपना असर दिखाया, तभी इतनी बड़ी सफलता मिली. उन्होंने कहा कि गुजरात का भला करने के लिए कुछ नया ढूंढा जाना चाहिए. वे बोले, 'मेरे जाने के बाद भी गुजरात का विकास होना चाहिए.'मोदी ने प्रदेश के विकास का श्रेय जनता को देते हुए कहा कि हर किसी ने इसमें अपना योगदान किया है.
12:14 PM विधानसभा में बोले मोदी- नेता विपक्ष का आभार मानता हूं
गुजरात विधानसभा में नरेंद्र मोदी ने कहा- नेता विपक्ष का आभार मानता हूं.
12:04 PM शपथ ग्रहण समारोह का न्योता स्वीकार सकते हैं नवाज शरीफ
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं. SAARC देशों के अन्य नेताओं को भी न्योता दिया गया है.
11:58 AM ...तो अब देश का मैल साफ करने निकले हैं मोदी: वाघेला
गुजरात विधानसभा में नेता विपक्ष शंकर सिंह वाघेला ने सदन में कहा कि नरेंद्र मोदी वकील साहब के कपड़े धोते-धोते अब देश का मैल साफ करने निकले हैं. उन्होंने कहा कि मोदी ने जो सपने दिखाए हैं, वे पूर करने होंगे.
11:52 AM मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में नवाज शरीफ को भी न्योता
नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ को भी न्योता भेजा गया है. SAARC देशों के अन्य नेताओं को भी न्योता दिया गया है.
11:42 AM देश को नई बुलंदियों तक पहुंचाएंगे मोदी: आनंदीबेन पटेल
आनंदीबेन पटेल ने गुजरात विधानसभा को संबोधित किया. आनंदीबेन ने कहा कि नरेंद्र मोदी देश को नई बुलंदियों तक पहुंचाएंगे. आनंदीबेन को ही गुजरात में सीएम की कुर्सी मिलने की संभावना जताई जा रही है.
11:35 AM मोदी ने सभी SAARC देशों के राष्ट्राध्यक्षों को दिया न्योता
नरेंद्र मोदी ने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए सभी SAARC देशों के राष्ट्राध्यक्षों को न्योता दिया है. मोदी 26 मई को शाम 6 बजे पीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं.
11:29 AM जनता ने मोदी पर भरोसा जताया, तभी बहुमत मिला: अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि जनता ने मोदी पर भरोसा जताया, तभी पार्टी को बहुमत मिला. उन्होंने कहा कि मोदी को देश की सारी समस्याओं के बारे में मालूम है.
11:22 AM गुजरात के विकास पर जनता ने लगाई मुहर: अमित शाह
गुजरात विधानसभा में अमित शाह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में मिली जीत से यह बात साबित होती है कि गुजरात के विकास पर जनता ने अपनी मुहर लगा दी है. उन्होंने कहा कि दलित समुदाय अब मुख्यधारा में शामिल हो चुका है.
11:13 PM दिल्ली: ह्यूमन ट्रैफिकिंग के शिकार 80 बच्चों को पुलिस ने छुड़वाया
बिहार से दिल्ली लाए जा रहे थे बच्चे, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने किया रेस्क्यू
11:06 PM गुजरात विधानसभा में शंकर सिंह वाघेला से गले मिले नरेंद्र मोदी
आज गुजरात विधानसभा में आखिरी बार बोलेंगे नरेंद्र मोदी, इसके बाद राज्यपाल को सौपेंगे इस्तीफा.
11:05 PM गडकरी मानहानि मामले में अदालत में बवाल, केजरीवाल ने नहीं मांगी जमानत, चिल्लाए वकील
केजरीवाल के वकील ने जमानत याचिका देने से मना कर दिया. उनका कहना था कि यह पार्टी के सिद्धांतों के खिलाफ है कि राजनीतिक मामलों में जमानत
मांगी जाए. इसके गडकरी की टीम के एक वकील चिल्लाने लगे और अरविंद केजरीवाल को जेल भेजे जाने की मांग की. अदालत ने फिलहाल मामले की
सुनवाई रोक दी.
प्रक्रिया के मुताबिक केजरीवाल को जमानत की याचिका देनी थी, लेकिन उन्होंने इससे मना कर दिया. उन्होंने कोर्ट में जरूरत पड़ने पर हर बार हाजिर होने का
वादा किया और इस आधार पर गिरफ्तारी से छूट मांगी.
10:40 PM रांची: पटना ब्लास्ट मामले में NIA ने 4 को गिरफ्तार किया
गिरफ्तार किए गए संदिग्ध आतंकियों के नाम, हैदर अली, नुमान, तौफीक, मुजीबुल्लाह. हैदर पर था 10 लाख रुपये का इनाम.
10:37 AM बिहार से दिल्ली लाए जा रहे 80 बच्चे छुड़ाए गए
बिहार से दिल्ली लाए जा रहे 80 बच्चों को पुलिस ने मानव तस्करों से छुड़ाया है. पुलिस ने पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से बच्चों को मुक्त कराया.
10:29 AM दिल्ली: शास्त्री भवन की 7वीं मंजिल पर आग लगी
दिल्ली के शास्त्री भवन की 7वीं मंजिल पर आग लग गई है, जिसे बुझाने की कोशिश की जा रही है. इस भवन में कई महत्वपूर्ण दफ्तर हैं. आग लगने की वजह का खुलास अब तक नहीं हो सका है.
10:24 AM AAP विधायकों की बैठक में शामिल नहीं होंगी शाजिया इल्मी
दिल्ली में AAP विधायकों की बैठक में शाजिया इल्मी शामिल नहीं होंगी. पार्टी आज बदलते राजनीतिक हालत पर विचार-मंथन करने वाली है.
10:20 AM असम में सड़क दुर्घटना में 8 लोगों की मौत
असम के गोआलपारा में एक ट्रक और निजी वाहन के बीच टक्कर में 8 लोगों की मौत हो गई. दुर्घटना में 5 लोग जख्मी हो गए.
10:15 AM पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हुए अरविंद केजरीवाल
नितिन गडकरी के खिलाफ मानहानि वाले में अरविंद केजरीवाल दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हुए. केजरीवाल AAP नेता मनीष सिसोदिया और प्रशांत भूषण के साथ कोर्ट पहुंचे. गौरतलब है कि केजरीवाल ने 31 जनवरी को भारत के सबसे भ्रष्ट लोगों की एक सूची जारी की थी, जिसमें गडकरी का भी नाम लिया था.
10:01 AM दिल्ली सरकार छोड़कर गलती की, माफी मांगता हूं: केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने स्वीकार किया कि दिल्ली की सरकार छोड़कर उन्होंने गलती की. उन्होंने कहा कि वे इसके लिए जनता से माफी मांगते हैं. दिल्ली में सरकार गठन के बारे में सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि फिलहाल इसकी कोई संभावना नजर नहीं आ रही है.
09:43 PM राजीव गांधी की बरसी पर गांधी परिवार ने दी श्रद्दांजलि
प्रियंका गांधी, राहुल गांधी, रॉबर्ट वाड्रा ने अर्पित की श्रद्धांजलि, कई कांग्रेस नेता भी मौजूद.
09:23 PM लोग चाहते हैं कि हम सरकार बनाएं: AAP MLA वंदना कुमारी
शालीमार बाग से विधायक हैं वंदना कुमारी, उन्होंने कहा कि शायद इस्तीफा देना पार्टी की गलती थी. इससे पहले जनता की राय लेनी चाहिए थी और लोग चाहते हैं कि उनकी पार्टी सरकार बनाए.
09:20 PM नरेंद्र मोदी ने राजीव गांधी को उनकी बरसी पर श्रद्धांजलि दी
नरेंद्र मोदी ने किया ट्वीट
My homage to former PM Shri Rajiv Gandhi on his death anniversary.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 21, 2014
09:15 PM अब AAP को समर्थन नहीं देंगे: शोएब इकबाल
जेडीयू विधायक ने पिछली बार आम आदमी पार्टी की सरकार को दिया था समर्थन.
09:12 PM लोग अब आम आदमी पार्टी को जान गए हैं: हर्षवर्धन
09:08 PM केजरीवाल के घर AAP विधायकों की बैठक
सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में दोबारा सरकार बनाने पर पार्टी कर रही है विचार, लेफ्टिनेंट गवर्नर से अभी विधानसभा भंग न करने की सिफारिश की है.
08:30 PM आज अमेठी जाएंगे राहुल और प्रियंका गांधी
चुनाव नतीजों के बाद पहली बार अमेठी जा रहे हैं कांग्रेस उपाध्यक्ष
08:16 PM आज होगा गुजरात के मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान
गुजरात के CM पद से इस्तीफा देंगे नरेंद्र मोदी, आज गुजरात विधानसभा का आखिरी सत्र. विधायकों से मिलने के बाद राज्यपाल को इस्तीफा सौपेंगे भावी प्रधानमंत्री.
07.17AM सीमांध्र को सॉफ्टवेयर पावरहाउस बनाएंगेः चंद्रबाबू नायडू
तेलुगु देशम पार्टी के नेता चंद्रबाबू नायडू ने कहा है कि सीमांध्र को सॉफ्टवेयर पावरहाउस के तौर पर विकसित करेंगे.
06.52AM राजीव गांधी की 23वीं पुण्यतिथिः श्रद्धांजलि देने वीरभूमि पहुंचे मनमोहन सिंह
देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 23वीं पुण्यतिथि पर बुधवार को वीरभूमि जाकर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने श्रद्धांजलि दी
06.29AM राजीव गांधी की 23वीं पुण्यतिथि, सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी ने श्रद्धांजलि अर्पित की
देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 23वीं पुण्यतिथि पर बुधवार को श्रद्धांजलि अर्पित करने कांग्रेस नेता वीरभूमि पहुंचे. वहीं, सोनिया गांधी, राहुल और प्रियंका गांधी ने भी वीरभूमि पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की.
05.58AM मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री पद से देंगे इस्तीफा, अपराह्न् तीन बजे राज्यपाल को इस्तीफा सौंपेंगे
देश के 14वें प्रधानमंत्री बनने जा रहे नरेंद्र मोदी बुधवार को अपराह्न् तीन बजे राज्यपाल को गुजरात के मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा सौंपेंगे. अपना इस्तीफा सौंपने ने पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायकों द्वारा अपने सम्मान में आयोजित विदाई भोज में शामिल होंगे.
05.05 AM दिल्लीः ट्रक ने बाइक पर सवार तीन लोगों को कुचला
दिल्ली के बुद्धा पार्क के पास ट्रक ने बाइक पर सवार तीन लोगों को कुचला, 2 की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि गंभीर रूप से घायल तीसरे व्यक्ति को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया.
04.17AM फुटबॉल विश्व कप के लिए गेंद सप्लाई करेगी पाकिस्तान की कंपनी
ब्राजील में खेले जाने वाले फुटबॉल विश्वकप के लिए पाकिस्तान के सियालकोट की कंपनी गेंद सप्लाई करेगी. विश्वकप टूर्नामेंट अगले महीने शुरू होगा.
03.27AM भारत में एक नये युग की शुरूआत करेंगे मोदी: अमेरिकी सांसद
अमेरिका के एक प्रभावशाली सांसद ने नरेंद्र मोदी को दूरदृष्टि वाला व्यक्ति बताते हुए प्रतिनिधि सभा में कहा कि देश के भावी प्रधानमंत्री भारत में एक नये युग की शुरूआत करेंगे. अमेरिकी सांसद एफ.एच. फैलोमावेगा ने अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में कहा, 'मोदी एक दूरदृष्टि वाले व्यक्ति हैं और वह भारत के प्रत्येक नागरिक के साथ मिलकर कुछ विशेष करेंगे. भारत को उसकी निर्धारित तकदीर मिलेगी. इसमें कोई संदेह नहीं कि मोदी भारत के नये युग की शुरूआत करेंगे.
03.15 AM पूर्वी दिल्ली में सहायक पुलिस आयुक्त का तबादला, थाना प्रभारी को हटाया
ऑनलाइन सट्टेबाजी गिरोह में शामिल जुआरियों के कथित संरक्षण के लिए लाइन हाजिर किए जाने वाले थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई ना करने के मामले में एक सहायक पुलिस आयुक्त का तबादला कर दिया गया.
3.02AM गुरूवार को भारत से विदा होंगी नैंसी पॉवेल
भारत में अमेरिका की राजदूत नैंसी पॉवेल नरेन्द्र मोदी के भारत के प्रधानमंत्री के पद की शपथ लेने के चार दिन पहले 22 मई को नई दिल्ली से अमेरिका रवाना होंगी. 67 वर्षीय नैंसी ने मार्च में भारत में अपना कार्यकाल समाप्त होने की घोषणा की थी.
2.59AM नाइजीरिया में बम विस्फोटों में 46 लोगों की मौत
मध्य नाइजीरिया में हुए दो बम विस्फोटों में कम से कम 46 लोगों की मौत हो गई. नाइजीरियाई राष्ट्रपति गुडलक जोनाथन ने जोस शहर में हुए इस हमले की निंदा की और इसे मानव स्वतंत्रता पर एक त्रासदीपूर्ण हमला करार दिया.
02.35 AM ओबामा के बाद मोदी बने फेसबुक पर दूसरे सबसे लोकप्रिय राजनेता
नरेन्द्र मोदी का फेसबुक पेज दुनिया के किसी भी निर्वाचित नेता के लिहाज से सबसे तेजी से बढ़ता फेसबुक पेज है. दुनिया भर के राजनेताओं में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के बाद उनके फॉलोअरों की संख्या सबसे ज्यादा हो गई है.
02.14 AM पार्टी के खराब प्रदर्शन को लेकर असम कांग्रेस के विधायक भेजेंगे सोनिया को पत्र
असम कांग्रेस के 78 में से कम से कम 45 विधायकों ने राज्य में लोकसभा चुनावों में पार्टी के खराब प्रदर्शन के लिए पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र भेजने का फैसला किया. माना जा रहा है कि ये विधायक मुख्यमंत्री तरूण गोगोई के नेतृत्व का विरोध कर रहे खेमे के हैं.
01.38 AM रैगिंग मामले में कॉलेज प्राचार्य और सात छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज
दो महीने पहले हुई रैगिंग की एक घटना में शामिल सात छात्रों के खिलाफ कार्रवाई ना करने के लिए यहां के एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
12.30 AM जयललिता और आय से अधिक संपत्ति मामलाः मुकदमे पर रोक लगाने की याचिका खारिज
कर्नाटक उच्च न्यायालय ने तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता और आय से अधिक संपत्ति के मामले में तीन अन्य आरोपियों की याचिका मंगलवार को खारिज कर दी. जिसमें यहां विशेष अदालत में चल रहे मुकदमे की सुनवाई पर रोक लगाने की मांग की गई थी.
12.26AM सिद्धार्थनगरः भीषण अग्निकाण्ड में दो बच्चों सहित चार मरे, कई मवेशियों की मौत
उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में पथरा थाना अन्तर्गत बनगवा पड़ाइन गांव में भीषण आग लगने से दो बच्चों सहित चार लोगों की मौत हो गई. साथ ही दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. अग्निकाण्ड में 12 पशु भी जल मरे.
12:05AM IPL-7: KKR ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 8 विकेट से हराया
कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के एक मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को आठ विकेट से हरा दिया.