देश, दुनिया, महानगर खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन...
05.40 PM: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सचिन तेंदुलकर से बात करके भारत रत्न के लिये चुने जाने पर बधाई दी.
05.21 PM: सचिन को भारत रत्न मिलने से खुशी: लता मंगेशकर
05.21 PM: सचिन को भारत रत्न दिए जाने खुश हूं: चंदू बोर्डे
05.15 PM: सदियों में ऐसे खिलाड़ी पैदा होते हैं: शाहनवाज हुसैन
05.14 PM: सचिन को भारत रत्न दिए जाने से खुशी: मिल्खा सिंह
04.34 PM: भारत रत्न मां को समर्पित: सचिन तेंदुलकर
04.19 PM: सबसे कम उम्र में भारत रत्न पाने वाले शख्स बने सचिन
04.00 PM: भारत रत्न पाने वाले पहले खिलाड़ी बने सचिन, 26 जनवरी को सचिन को दिया जाएगा सम्मान.
03.56 PM: सचिन तेंदुलकर को मिलेगा भारत रत्न. पीएमओ ने जारी की आधिकारिक सूचना.
12.48 PM: सचिन बोले, 'कभी नहीं भूलूंगा 'सचिन, सचिन' का शोर'
12.43 PM:मौजूदा टीम को शुभकामनाएं. डॉक्टरों का भी शुक्रिया: सचिन
12.37 PM:हमेशा दिल में रहेगा क्रिकेट: सचिन
12.35 PM: सचिन ने शुक्रिया कहा तो फफक कर रो पड़ीं अंजलि
12.31 PM: मुझे जिंदगी का पहला बल्ला मेरी बहन ने दिया: सचिन
12.30 PM: मां और पिता को याद कर भावुक हुए सचिन
12.16 PM: मैच ऑफ द सीरीज रोहित शर्मा, दोनों मैचों में लगाया शतक.
12.13 PM: मैन ऑफ द मैच प्रज्ञान ओझा, 10 विकेट चटकाए. ओझा ने कहा यह अवार्ड सचिन पाजी को समर्पित.
11.50 AM: रो पड़े सचिन, अर्जुन की आंखों में भी आंसू.
11.49 AM: भारत ने वेस्टइंडीज को एक पारी और 126 रनों से हराया.
11.38 AM: वेस्टइंडीज का नौवां विकेट गिरा, जीत महज एक कदम दूर.
11.05 AM: अंजलि ने बताया, बहुत ही भावुक हैं सचिन तेंदुलकर. लोग उनकी भावुकता देखें तो हैरान रह जाएं. वे अपने इमोशन छिपाते हैं.
10.52 AM: नामांकन-पत्र
भरने के लिए अरविंद केजरीवाल अपने परिवार के साथ घर से रवाना हुए. नई
दिल्ली से शीला दीक्षित और विजेंद्र गुप्ता के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव.
10.28 AM: खूनी पंजे पर जवाब देने के लिए मोदी ने मांगा एक हफ्ते का समय. चुनाव आयोग ने जारी किया था नरेंद्र मोदी को नोटिस.
10.27 AM: टाइम मैगजीन ने सचिन को बनाया 'पर्सन ऑफ द वीक'
10.13 AM: Ind vs WI: सचिन को आउट करने देवनारायण जीरो पर आउट. छह विकेट गिरे. जीत के करीब भारत.
10.04 AM: Ind
vs WI: वेस्टइंडीज का पांचवां विकेट गिरा, क्रिस गेल 35 रन बनाकर आउट.
प्रज्ञान ओझा की गेंद पर धोनी को कैच थमा बैठे गेल. नए बल्लेबाज देवनारायण
क्रीज पर आए. देवनारायण ने कल सचिन को आउट किया था.
09.51 AM: Ind vs WI: वेस्टइंडीज का चौथा विकेट गिरा, मार्लन सैम्युल्स 11 रन बनाकर आउट. प्रज्ञान ओझा ने चटकाया विकेट.
09.32 AM: आम आदमी पार्टी के 45 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति.
09.28 AM: अरुण जेटली फोन डिटेल केस में 3 और लोग गिरफ्तार.
08.30 AM: वीरेंद्र सहवाग ने किया टवीट, कहा- मैं बयां नहीं कर सकता कि सचिन तेंदुलकर मेरे लिए क्या मायने रखते हैं.
08.20 AM: कर्नाटक के बेलगाम में सड़क हादसा, 21 लोगों की मौत.
07.05 AM: रिटायरमेंट
के साथ सचिन को भारत रत्न देने की मांग तेज, लता दीदी ने उठाई आवाज,
कांग्रेस-बीजेपी ने भी जताई सहमति, केंद्र ने कहा- राष्ट्रपति के पाले में
है गेंद.
07.04 AM: सचिन को जीत के साथ विदाई देने की तैयारी में धोनी के धुरंधर, वेस्टइंडीज को पारी की हार से बचने के लिए बनाने हैं अभी 270 रन.
07.02 AM: आसाराम
के भगोड़े बेटे नारायण साईं के खिलाफ देशभर में लगेंगे वांटेड के पोस्टर,
सूरत में पुलिस ने चिपकाई तस्वीर, बाकी शहरों को भी भेजी फोटो.
07.01 AM: गैंगरेप
की वारदात से दहली राजधानी, दोस्त के साथ रह रही शादीशुदा महिला ने पति के
भाई और चाचा पर घर में घुसकर बलात्कार का लगाया आरोप, केस दर्ज.