scorecardresearch
 

NEWS@2PM: यहीं हैं सारी बड़ी खबरें

सुप्रीम कोर्ट ने ऑल इंडिया प्री मेडिकल एंट्रेंस टेस्ट (AIPMT) परीक्षा रद्द करते हुए चार हफ्तों में दोबारा परीक्षा कराए जाने का आदेश दिया है. वहीं ललित मोदी की मदद करने पर सुषमा स्वराज के घर के बाहर यूथ कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया. आगे पढ़िए अब तक की सभी बड़ी खबरें.

Advertisement
X
सलमान खान (फाइल फोटो)
सलमान खान (फाइल फोटो)

सुप्रीम कोर्ट ने ऑल इंडिया प्री मेडिकल एंट्रेंस टेस्ट (AIPMT) परीक्षा रद्द करते हुए चार हफ्तों में दोबारा परीक्षा कराए जाने का आदेश दिया है. वहीं ललित मोदी की मदद करने पर सुषमा स्वराज के घर के बाहर यूथ कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया. आगे पढ़िए अब तक की सभी बड़ी खबरें.

1. सुप्रीम कोर्ट ने रद्द की AIPMT परीक्षा
सुप्रीम कोर्ट ने ऑल इंडिया प्री मेडिकल एंट्रेंस टेस्ट (AIPMT) परीक्षा रद्द करते हुए चार हफ्तों में दोबारा परीक्षा कराए जाने का आदेश दिया है. कोर्ट ने यह फैसला परीक्षा को दोबारा कराए जाने की मांग करने वाली याचिकाओं पर सुनाया है.

2. सुषमा के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन
आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी को ट्रैवल वीजा दिलाने के विवाद में फंसी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज विदेश मंत्रालय की बैठक के लिए सुबह नई दिल्ली स्थित अपने घर से निकल गई थीं. उनको लेकर चल रहे विवाद को ध्यान में रखकर उनके घर के बाहर सुरक्षा का घेरा और बढ़ा दिया गया है. फिलहाल यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता उनके घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं.

3. आज होगी तोमर की कोर्ट में पेशी
दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र तोमर के फर्जी डिग्री के मामले में दिल्ली पुलिस की भागदौड़ जारी है. पुलिस सोमवार को तोमर को रोहिणी के यूनिवर्सल इंस्टीट्यूट लेकर जाने के बाद हौज खास थाने लेकर गई. बताया जा रहा है कि तोमर को फर्जी डिग्री इसी इंस्टीट्यूट की एक महिला ने दिलाई थी. आज उनकी कोर्ट में भी पेशी होनी है.

Advertisement

4. मुंबई में आया हाई टाइड
रविवार को जमकर हुई बरसात से परेशान मुंबई के लोगों की समस्या अभी और बढ़ने वाली है. सोमवार को मुंबई के समुद्र तटों पर हाई टाइड आया.

5. एक जुलाई तक टली सलमान के केस की सुनवाई
हिट एंड रन केस में बॉम्बे हाईकोर्ट ने सुनवाई 1 जुलाई तक के लिए टाल दी है. 8 मई को जमानत मिलने के बाद हाई कोर्ट में सोमवार को केस की सुनवाई थी.

Advertisement
Advertisement