scorecardresearch
 

12 मार्च 2014: पढ़ें दिन भर की बड़ी खबरें

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन...

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल

10:15 PM इंडिया टुडे ग्रुप को इनोवेशन इन एनिमेशन का अवॉर्ड
इंडिया टुडे ग्रुप को इनोवेशन इन एनिमेशन का अवॉर्ड. 'सो सॉरी' के लिए FICCI फ्रेम्‍स 2014 में जीता अवॉर्ड. 

09:49 PM नरेंद्र मोदी के साथ कोई पीआर कंपनी नहीं, कार्यकर्ता हैं: शाहनवाज
शाहनवाज हुसैन: नरेंद्र मोदी के साथ कोई पीआर कंपनी नहीं,  कार्यकर्ता हैं. अटल-मोदी की तुलना पिता-पुत्र की तुलना जैसी. मोदी की जितनी आलोचना करेंगे वह उतनी ही तेजी से ऊपर जाएंगे.

09:40 PM पासवान के जुड़ने से जीत और पक्‍की होगी: शाहनवाज
शाहनवाज हुसैन: मोदी को कोर्ट से क्‍लीनचिट के बाद जुड़े पासवान. पासवान के जुड़ने से जीत और पक्‍की होगी. पासवान के जुड़ने से लालू-नीतीश को जलन. 

09:38 PM टिकट बंटवारे में मजहब मुद्दा नहीं है: शाहनवाज हुसैन
शाहनवाज हुसैन:टिकट बंटवारे में मजहब मुद्दा नहीं है. अब तक 4 मुसलमानों को टिकट मिला. पार्टी में मुस्लिम कार्यकर्ताओं की संख्‍या बढ़ी है. गुजरात दंगे के दुष्‍प्रचार का नुकसान हुआ.

Advertisement

09:36 PM मेरा चेहरा मुस्लिम नहीं, हिंदुस्‍तानी है: शाहनवाज हुसैन
शाहनवाज हुसैन: अंग्रेजों के राज में भी दंगे हुए. बीजेपी के प्रति मुसलमानों का रुख बदल रहा है. मेरा चेहरा मुस्लिम नहीं, हिंदुस्‍तानी है. मोदी ने सच्चर कमेटी की रिपोर्ट के आंकड़े बताए. मोदी देश के सबसे लोकप्रिय नेता हैं. 

09:31 PM दंगे में शामिल किसी पार्टी के शख्‍स को बख्‍शा न जाए: शाहनवाज
शाहनवाज हुसैन: हमने दंगों की सियासत नहीं की. मुलायम के राज में हुए दंगे सेकुलर कैसे?  कांग्रेस के राज में इंसाफ क्‍यों नहीं मिला? दंगे में शामिल किसी पार्टी के शख्‍स को बख्‍शा न जाए.

09:29 PM न्‍यूयॉर्क धमाके में एक व्‍यक्ति की मौत

09:25 PM मोदी से राहुल की तुलना नहीं हो सकती है: शाहनवाज
शाहनवाज हुसैन: मोदी सवालों के जवाब से नहीं बचते. मोदी रैलियों में व्‍यस्‍त हैं. मोदी से राहुल की तुलना नहीं हो सकती है. आडवाणी कमजोर नहीं और मजबूत हुए हैं. आडवाणी पार्टी के गार्जियन की तरह हैं. 

09:20 PM बीजेपी वन मैन पार्टी नहीं है: शाहनवाज हुसैन
शाहनवाज हुसैन: गुजरात की हर चौखट मोदी से मुहब्‍बत करती है. बीजेपी वन मैन पार्टी नहीं है. मोदी का मतलब है इंडिया फर्स्‍ट. मोदी का मतलब सबका विकास है.

09:45 PM शाहनवाज हुसैन: नरेंद्र मोदी को टोपी से एतराज नहीं
शाहनवाज हुसैन: नरेंद्र मोदी को टोपी से एतराज नहीं. उन्‍होंने आयत लिखी चादर ओढ़ी थी. मोदी मुसलमानों का दिल खोल कर स्‍वागत कर रहे हैं. बिहार में कांग्रेस के खात्‍मे का कारण भागलपुर दंगा है.

Advertisement

09:12 PM मुसलमान की देशभक्ति पर शक करने का अधिकार किसी को नहीं: शाहनवाज
शाहनवाज हुसैन: टोपी इबादत के लिए है, सियासत के लिए नहीं. मुसलमानों की देशभक्ति पर शक करने का अधिकार किसी को नहीं. जहां दंगे हुए वहां सबसे पहले मैं पहुंचा.

09:08 PM शाहनवाज हुसैन: मुस्लिमों के कटघरे में बीजेपी नहीं है
शाहनवाज हुसैन: मोदी विरोधियों के लिए मुद्दा हैं. मुस्लिमों के कटघरे में बीजेपी नहीं है. देश को हिंदू-मुस्लिम के चश्‍में से नहीं देखना चाहिए.

08:13 PM न्‍यूयॉर्क धमाका: 11 लोगों के घायल होने की खबर, मेट्रो सेवा बाधित
न्‍यूयॉर्क धमाका: 11 लोगों के घायल होने की खबर, नॉर्थ ब्‍लॉक मेट्रो सेवा बाधित. मेट्रो ट्रैक पर गिरा इमारत का मलबा. रिहाइशी इलाके में गिरी बिल्डिंग.

07:43PM न्यूयॉर्कः धमाके के बाद गिरी एक बिल्डिंग
न्यूयॉर्क में धमाके के बाद एक बिल्डिंग में आग लग गई और बिल्डिंग गिर भी गई.

05:55PM विरोधी मोदी को सांप्रदायिक कह सकते हैं भ्रष्ट नहीं: राम जेठमलानी
नरेंद्र मोदी की तारीफ में बोले वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी, 'विरोधी मोदी को सांप्रदायिक कह सकते है लेकिन भ्रष्ट नहीं. गोधरा कांड की शुरुआत की कोई चर्चा नहीं करता. हर कोई गोधरा कांड के बाद क्या हुआ सिर्फ इस पर चर्चा करता है.'

05:45PM AAP की विदेशी फंडिंग पर दिल्ली HC ने केंद्र से जवाब मांगा
AAP की विदेशी फंडिग पर दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से जवाब मांगा. इस केस की अगली सुनवाई 7 मई को.

Advertisement

05:40PM महंगाई दर में गिरावट, फरवरी में महंगाई दर 8.10%
खुदरा महंगाई दर में गिरावट. फरवरी माह में महंगाई दर 8.10 फीसदी पर रही. जबकि जनवरी में महंगाई दर 8.79 फीसदी थी.

05:35PM आम आदमी पार्टी ने निराश कियाः किरण बेदी

 

05:10PM कल बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक
गुरुवार को बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक से पहले बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक होगी. श्रीरमालु के मुद्दे पर होगी बैठक. सुबह 11 बजे शुरू हो जाएगी.

05:00PM प्रशांत भूषण चाहते हैं राहुल गांधी बनें पीएमः राम जेठमलानी
राम जेठमलानी का खुलासा, AAP नेता प्रशांत भूषण चाहते हैं मोदी नहीं राहुल गांधी बने पीएम'. राम जेठमलानी का दावा है कि प्रशांत भूषण ने बहुत पहले उनसे ये बात कही थी.

04:45PM देश में मोदी की नहीं गुस्से की लहर हैः अरविंद केजरीवाल
AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, देश के सारे आम आदमी इकट्ठा हो रहे हैं. इस देश में मोदी की नहीं गुस्से की लहर है.

04:04PM संपत्ति के नुकसान की भरपाई AAP से होगीः आर आर पाटिल
अरविंद केजरीवाल के महाराष्ट्र दौरे पर राज्य के गृहमंत्री आर आर पाटिल ने कहा, अगर कोई कानून टूटा होगा तो कार्रवाई होगी. संपत्ति के नुकसान की भरपाई AAP से होगी.

Advertisement

04:00PM अन्ना हजारे की तबीयत ठीक नहीं हैः जनरल वीके सिंह
अन्ना हजारे से मुलाकात पर जनरल वीके सिंह ने कहा, 'यह औपचारिक मुलाकात थी. उनकी तबीयत ठीक नहीं है. अन्ना तृणमूल कांग्रेस की रैली में क्यों नहीं गए? मैं इस पर कुछ नहीं कहूंगा.'

03:46PM केजरीवाल को खांसी कैमरा देखकर आती है: शाहनवाज हुसैन
अरविंद केजरीवाल पर बीजेपी ने साधा निशाना. पार्टी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा, केजरीवाल जी को खांसी भी तब आती है जब कैमरा चलता है. कफ सीरप से भी अच्छा काम करता है कैमरा. केजरीवाल उतना ही कर रहे हैं जितना कांग्रेस कह रही है. कांग्रेस ने गुजरात जाने को कहा तो केजरीवाल वहां गए.

03:34PM हार के डर से राहुल कर रहे हैं बेतुकी बयानबाजीः BJP
राहुल गांधी के हिटलर वाले बयान पर बीजेपी का पलटवार. पार्टी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा, 'जब हार निश्चित दिख रही है तो कांग्रेस के नेताओं का भाषा पर नियंत्रण नहीं रहा. कभी राहुल आरएसएस के खिलाफ बोलते हैं तो कभी मोदीजी को हिटलर. हम इसकी निंदा करते हैं. देश को इमरजेंसी याद है और इसे इंदिरा गांधी ने लगाया था. राहुल हर बार भूल जाते हैं कि उन्होंने ही अपने प्रवक्ताओं को संयम बरतने की नसीहत दी है पर खुद पर ही संयम नहीं रहता. उनके बयान का जवाब देश की 121 करोड़ जनता देगी. हम मर्यादा में रहकर बोलेंगे.'

Advertisement

03:31PM अन्ना हजारे से मुलाकात करने पहुंचे जनरल वीके सिंह
अन्ना हजारे से मुलाकात करने पहुंचे रिटायर जनरल वीके सिंह. महाराष्ट्र सदन पहुंचे जनरल वीके सिंह. ममता बनर्जी की रैली में नहीं जाने को लेकर हो रही है मुलाकात.

03:15PM निजी स्वार्थ के लिए ममता ने अन्ना का इस्तेमाल कियाः CPI(M)
ममता बनर्जी की रैली पर CPI(M) नेता वृंदा करात की चुटकी. कहा- 'दिल्ली में ममता बनर्जी की रैली फ्लॉप शो निकला. लोग नहीं पहुंचे. ममता बनर्जी अपने निजी स्वार्थ के लिए अन्ना हजारे का इस्तेमाल करना चाहती हैं. ममता अब पूरी तरह से एक्सपोज हो गई हैं. देश में कोई भी प्रधानमंत्री बनने का सपना देख सकता है पर जनता ममता बनर्जी की असलियत जानती है.'

03:10PM हमारे पास अहंकार नहीं, स्वाभिमान हैः नीतीश कुमार
नरेंद्र मोदी पर नीतीश कुमार का पलटवार. कहा- 'हिमालय से अंहकार की तुलना ठीक नहीं है. हमारे पास अहंकार नहीं, स्वाभिमान है. ये तो जनता ही तय करेगी कि कौन ज्यादा अहंकारी है.'

02:58PM नरेंद्र मोदी की छवि सांप्रदायिक हैः ममता बनर्जी
ममता बनर्जी ने कहा, 'गुजरात के नेता की छवि सांप्रदायिक है. गुजरात में शिशु मृत्यू दर 41 फीसदी है जबकि बंगाल में यह 36 फीसदी है. थर्ड फ्रंट ने इस देश को बेच दिया. हमारी जिंदगी खतरे में है लेकिन हम डरेंगे नहीं. सीपीआई (एम) ने मुझे मारने की कई बार कोशिश की. बीजेपी ने भी किया पर हम डरे नहीं. कभी भी कुछ भी हो सकता है. हम कांग्रेस, बीजेपी और सीपआई (एम) का समर्थन नहीं करेंगे.'

Advertisement

02:50PM 15 दोषियों की सजा कम करने वाले फैसले के खिलाफ सरकार की याचिका खारिज
15 कैदियों की मौत की सजा को उम्र कैद में तब्दील करने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ केंद्र सरकार की पुनर्विचार याचिका खारिज. 21 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट ने 15 दोषियों की फांसी की सजा को उम्रकैद में तब्दील कर दिया था. दया याचिका पर फैसला लेने में देरी को बनाया था आधार.

02:22PM ये हमारी नहीं अन्ना हजारे की रैली हैः ममता बनर्जी
अन्ना हजारे के रैली में ना आने पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नाराजगी जताई. ममता बनर्जी ने कहा, ये हमारी नहीं अन्ना हजारे की रैली है. हम काम छोड़कर इस रैली में हिस्सा लेने आए. हमने अपना वादा पूरा किया. हम चाहते तो पूरी ट्रेन भरकर लोग ला सकते थे पर ऐसा नहीं किया.

01:55PM दिल्ली में ममता बनर्जी की रैली में नहीं आएंगे अन्ना हजारे
दिल्ली में ममता बनर्जी की रैली में नहीं आएंगे अन्ना हजारे. तबीयत खराब होने की वजह से अन्ना नहीं आएंगे. ममता की रैली में भीड़ नहीं जुटी. आधा से ज्यादा सीटें खाली. दिल्ली के रामलीला मैदान में हो रही है रैली.

01:52PM लालू के करीबी शकुनी चौधरी जेडीयू में शामिल
लालू यादव और आरजेडी को एक और बड़ा झटका. लालू के करीबी माने जाने वाले शकुनी चौधरी का आरजेडी का इस्तीफा. जेडीयू में शामिल हुए श्कुनि चौधरी. कोइरी समुदाय के बड़े नेता हैं शकुनी चौधरी. उनके बेटे सम्राट चौधरी पहले ही जेडीयू में शामिल हो चुके हैं. कहा जा रहा है कि सम्राट चौधरी जेडीयू की टिकट पर खगड़िया से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.

01:40PM सहारा मामले की सुनवाई नहीं करेंगे SC के चीफ जस्टिस
सहारा मामले पर सुनवाई नहीं करेंगे सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस. मामले को स्पेशल बेंच के पास भेजा. यही बेंच पहले से सहारा-सेबी मामले की सुनवाई कर रहा है.

01:35PM जम्मू-कश्मीर में बर्फ की चट्टान खिसकने से 8 की मौत
जम्मू-कश्मीर में बर्फ की चट्टान खिसकने से 8 लोगों की मौत. कारगिल क्षेत्र में 5 लोग मरे. दक्षिणी कश्मीर में 2 लोगों के मारे जाने की खबर. वहीं मंगलवार को घर गिरने से 1 महिला की मौत.

खूबसूरत सफर पर बनी बॉलीवुड की टॉप ट्रैवल फिल्‍म
बॉलीवुड अब सिर्फ प्रेम कहानियों तक सीमित नहीं रह गया है. बल्कि फिल्‍मों में अब प्रेम कहानी के साथ ही एक सुहानी यात्रा, नई जगह भी देखने को मिलती है. तो देखते हैं यहां कि बॉलीवुड की टॉप 10 ट्रैवल फिल्‍म कौन सी है...

01:20PM जम्मू-कश्मीर में हिमस्खलन से 11 लोगों की मौत
जम्मू-कश्मीर में हिमस्खलन से 11 लोगों की मौत हो गई. कई जगहों पर घर बर्बाद हुए. स्थानीय पुलिस ने दी जानकारी. पीटीआई के हवाले से खबर.

01:20PM कांग्रेस नेता महबूब अली कैसर एलजेपी में शामिल
बिहार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष महबूब अली कैसर का पार्टी से इस्तीफा. रामविलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी में हुए शामिल. लोकसभा चुनाव में खगड़िया सीट से एनडीए गठबंधन के होंगे उम्मीदवार.

01:00PM दिल्ली में नर्सरी एडमिशन पर 24 मार्च तक रोक
दिल्ली में नर्सरी एडमिशन पर 24 मार्च तक रोक. दिल्ली हाईकोर्ट ने लगाई रोक.

12:51PM यूएई, बांग्लादेश और भारत में होंगे आईपीएल-7 के मैच
यूएई, बांग्लादेश और भारत में होंगे आईपीएल-7 के मैच. आईपीएल के सातवें सीजन के मैचों की शुरुआत में यूएई से होगी. इसके बाद टूर्नामेंट बांग्लादेश और भारत में शिफ्ट हो जाएगा. टूर्नामेंट के अंतिम दौर के मैच भारत में ही आयोजित किए जाएंगे. सूत्रों के हवाले से खबर है कि आईपीएल टूर्नामेंट की शुरुआत 15 अप्रैल के बाद हो सकती है.

12:30PM कुमार विश्वास का ट्वीट दूसरे दलों के लिएः केजरीवाल
आम आदमी पार्टी के झगड़े पर अरविंद केजरीवाल की सफाई. कहा- 'कुमार विश्वास का ट्वीट दूसरे दलों के लिए था. शाजिया इल्मी ने कभी कुछ ऐसा नहीं कहा.'

12:25PM देश चाहता है कि नरेंद्र मोदी पीएम बनें: रामकृपाल यादव
बीजेपी में शामिल होने पर रामकृपाल यादव ने कहा, 'आरजेडी में कोई सामाजिक न्याय नहीं होता वहां सिर्फ पारिवारिक न्याय होता है. RJD के लिए धर्मनिरपेक्षता सिर्फ नारा. बिहार में अल्पसंख्यक का हालत खराब. गुजरात में मुसलमानों की स्थिति बेहतर है. देश चाहता है कि नरेंद्र मोदी पीएम बनें.'

12:15PM रामकृपाल यादव का बीजेपी में स्वागत हैः राजनाथ सिंह
रामकृपाल यादव के बीजेपी ज्वाइन करने के मौके पर राजनाथ सिंह ने कहा, 'सुखद बात है कि बिहार के कद्दावर नेता जिन्होंने छात्र राजनीति में अहम भूमिका निभाई. आज उन्होंने बीजेपी ज्वाइन करने का फैसला किया है. हम उनका स्वागत करते हैं.'

12:10PM भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए रामकृपाल यादव
लालू यादव के करीबी रहे और राष्ट्रीय जनता दल के नंबर 2 नेता रामकृपाल यादव बीजेपी में शामिल हुए. राजनाथ सिंह, सुशील मोदी, मंगल पांडे और सीपी ठाकुर की मौजूदगी में हुए शामिल. पाटलिपुत्र सीट से टिकट नहीं मिलने पर आरेजडी से सभी पदों से रामकृपाल यादव ने दे दिया था इस्तीफा.

11:47AM शहीदों का बदला लिया जाएगाः सुशील कुमार शिंदे
सुकमा नक्सली हमले पर केंद्रीय गृहमंत्री सुशील शिंदे ने कहा, 'सुरक्षा में हुई इस बड़ी चूक की जांच होगी. केस की जांच NIA को सौंपी जाएगी.नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी सरकार. शहीदों का बदला लिया जाएगा.'

11:30AM कश्मीरः बालसरन में हिमस्खलन, 15 लोग फंसे
भारी बर्फबारी से जम्मू-कश्मीर बेहाल. दक्षिणी कश्मीर के बालसरन में हिमस्खलन. बर्फ की चट्टान गिरने से कई घर दबे. 15 लोगों के फंसे होने की खबर. राहत और बचाव कार्य जारी.

11:12AM मेरे बयान का गलत मतलब निकाला गयाः कुमार विश्वास
नाराजगी की खबरों पर AAP नेता कुमार विश्वास की सफाई. कहा- 'मेरे बयान का गलत मतलब निकाला गया. मैंने पार्टी को जानकारी दे दी है. आरोप साबित हुए टिकट वापस ले लेंगे. पारदर्शिता ही हमारी पार्टी की खूबसूरती है.'

'स्टाइल अवॉर्ड' में सितारों ने दिखाया स्टाइल
हाल ही में मुंबई में एचटी स्टाइल अवॉर्ड्स का आयोजन किया गया. अवॉर्ड शो की शाम दीपिका पादुकोण के नाम रही. उन्हें 'मोस्ट स्टाइलिश एक्ट्रेस' का अवॉर्ड से नवाजा गया.

11:05AM यूपी में वोटों का ध्रुवीकरण है अमित शाह का एजेंडाः कांग्रेस
कांग्रेस नेता रीता बहुगुणा जोशी ने बीजेपी पर साधा निशाना. कहा- 'अमित शाह का एक ही मकसद है कि यूपी में सांप्रदायिक दंगे हों. बीजेपी वाले वोटों का बंटवारा चाहते हैं. ध्रुवीकरण की कोशिश हो रही है.'

सनी लियोन के इस देसी अंदाज के क्‍या कहने...
सनी लियोन अपनी फिल्‍म 'रागिनी एमएमएस' के प्रमोशन के लिए जीटीवी के धारावाहिक पवित्र रिश्‍ता के सेट पर पहुंची. हमेशा वेस्‍टर्न ड्रेस में दिखने वाली सनी यहां साड़ी पहने पहुंची थी.

कैसे डॉन बन गया साधू शेट्टी
कहानी एक ऐसे अंडरवर्ल्‍ड डॉन की, जिसके जुर्म की दुनिया में कदम रखते ही वर्दराजन,  दाऊद इब्राहिम और छोटा राजन ने एक-एक कर अपने गेंग में शामिल होने के लिए न्‍यौता दिया. हर गैंग उसे अपने पाले में लाना चाहता था, उसने काम ही कुछ ऐसा किया था.

10:55AM अब शायरी भी मीडिया से पूछ कर करूं?: कुमार विश्वास

 

10:50AM सुब्रत रॉय की हिरासत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अर्जी
सुब्रत रॉय के वकील की सुप्रीम कोर्ट में अर्जी. सहारा प्रमुख की हिरासत के खिलाफ अर्जी. सुप्रीम कोर्ट में दोपहर 2 बजे होगी सुनवाई.

10:45AM मुंबई पहुंचे आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल

10:20AM चिरंजीवी के भाई पवन कल्याण लॉन्च करेंगे अपनी पार्टी
सक्रिय राजनीति में शामिल होंगे कांग्रेस नेता चिरंजीवी के भाई पवन कल्याण. जन सेना के नाम से अपनी पार्टी लॉन्च करेंगे. 14 मार्च को पार्टी लॉन्च करेंगे. आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों में लेंगे हिस्सा.

10:10AM AAP में कोई खफा नहीं, घर जैसा है माहौलः सोमनाथ भारती
कुमार विश्वास और शाजिया इल्मी की नाराजगी की खबरों पर AAP नेता सोमनाथ भारती की सफाई. कहा- 'खफा कोई नहीं है, घर जैसा ही माहौल है. ये ट्विटर पर बातचीत करने का तरीका है.'

08:45AM आज भी जारी रहेगा बारिश और बर्फबारी का डबल अटैक
आज भी जारी रहेगा बारिश और बर्फबारी का डबल अटैक, कश्मीर में बर्फीले तूफान की चेतावनी.

08:30AM हावड़ा की पेन्ट फैक्ट्री में जबरदस्त आग, दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर
हावड़ा की पेन्ट फैक्ट्री में जबरदस्त आग, दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर, भारी नुकसान की आशंका.

08:10AM आरजेडी के नाराज नेता रामकृपाल यादव आज थामेंगे बीजेपी का हाथ
आरजेडी के नाराज नेता रामकृपाल यादव आज थामेंगे बीजेपी का हाथ, कल दिल्ली में राजनाथ और रविशंकर से की थी मुलाकात.

07.12AM अरविंद केजरीवाल आज से महाराष्ट्र दौरे पर
अरविंद केजरीवाल आज से महाराष्ट्र दौरे पर जा रहे हैं. मुंबई जाने के लिए घर से निकल चुके हैं केजरीवाल

06.40AM दिल्ली में आज ममता के साथ मंच पर नजर आएंगे अन्ना
तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी आज दिल्ली के रामलीला मैदान में एक चुनावी रैली करेंगे. इस रैली की खास बात यह है कि अन्ना हजारे उनके साथ मंच पर उपस्थ‍ित होंगे.

06.14AM अपने ट्वीट पर कुमार विश्वास ने दी सफाई
अपने ट्वीट पर कुमार विश्वास ने सफाई देते हुए कहा कि गंदे नालो का आशय ये भी है कि हर-हर महादेव का नारा लगाने वाली पार्टी अगर भगवान का नाम हटाकर किसी व्यक्ति का नाम रख रही है और उसमें येदियुरप्पा शामिल हो रहे हैं, अगर वंशवाद से लड़ाई पासवान को लेकर बादल साहब और उनके बेटे को लेकर ठाकरे साहब के पोते को लेकर हो रही है तो इसका मतलब ये भी हो सकता है. लेकिन वहां से भी सोचना चाहिए पर मुझे लगता है कि पेड़ मीडिया है जहां से इतने विज्ञापन आ रहे है शाइनिंग गुजरात के तो उसकी इतनी हिम्मत नहीं है कि उसकी कि इस ट्वीट का मतलब भारतीय जनता पार्टी को और करके देखे और उसे लगता है आम आदमी पार्टी के बारे में कहा गया है.

05.43AM नरेन्द्र मोदी को लेकर मधु किश्वर ने भागवत को किया ट्वीट
मधु किश्वर ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को ट्वीट किया और कहा कि ज्यादातर नमो समर्थकों को नरेंद्र मोदी से कोई लेना-देना नहीं है. और ना ही कोई मोदी की तरफ से पैरवी कर रहा है. हम तो धोखेबाजी और छल के साम्राज्य से लड़ रहे हैं और भारत को सबसे ऊपर रख रहे हैं.

05.06AM शाजिया इल्मी कुछ भी करने को स्वतंत्र हैं: कुमार विश्वास
शाजिया इल्मी के रायबरेली से चुनाव ना लड़ने पर कुमार विश्वास का कहना है कि शाजिया इल्मी स्वतंत्र है वो कह सकती है कि कहां से लड़ेंगी कहां से नहीं लड़ेंगी. मुझे पार्टी ने कहा कि अमेठी से लड़ो तो मैंने भी कहा कि अमेठी से लड़ना है और अमेठी से हम जीत रहे हैं.

04.35AM कई टिकटों को लेकर कुमार विश्वास को आपत्ति
कुमार विश्वास से जब आम आदमी पार्टी में टिकट बंटवारे पर माना कि कई टिकटों को लेकर उन्हें आपत्ति है, जिनके लिए पार्टी पुनर्विचार कर रही है.

12:10 AM मोदी पर मेरे हमले के बाद सामने आ रहा है कई रिश्तों का सच: केजरीवाल
सामने आया AAP का सबसे बड़ा झगड़ा, केजरीवाल ने इशारों में साधा कुमार विश्वास पर निशाना. ट्वीट में लिखा- मोदी पर मेरे हमले के बाद सामने आ रहा है कई रिश्तों का सच.

12:07 AM रायबरेली से नहीं दिल्ली से लड़ना चाहती थी चुनाव: शाजिया
कुमार विश्वास ने जताई थी पार्टी से नाराजगी, टिकट बंटवारे को लेकर उठाया था सवाल. शाजिया का बयान- रायबरेली से नहीं दिल्ली से लड़ना चाहती थी चुनाव.

12:05 AM राहुल ने हिटलर से की मोदी की तुलना
बालासिनोर रैली में राहुल ने हिटलर से की मोदी की तुलना, कहा- गुजरात में किसानों की जमीन चुरा रहें हैं उद्योगपति, आखिर कहां है चौकीदार.

12:02 AM मोदी ने फोन पर उद्धव को मनाया, कहा- शिवसेना है अहम घटक
मोदी ने फोन पर उद्धव को मनाया, कहा- बीजेपी के लिए शिवसेना है अहम घटक. राज ठाकरे से बीजेपी की नजदीकियों को लेकर नाराज थे उद्धव.

12:00 AM छत्तीसगढ़ में नक्‍सली हमला, 15 जवान शहीद
लाल आतंक ने फिर से छत्तीसगढ़ में खेला खूनी खेल. सुकमा में घात लगाकर सुरक्षाकर्मियों पर हमला- पंद्रह जवान शहीद, एक स्थानीय नागरिक की मौत.

Advertisement
Advertisement