महीना तो मार्च का है, लेकिन कश्मीर इन दिनों बर्फ के बोझ तले दबा हुआ है. मौसम विभाग की माने तो यह रिकॉर्ड बर्फबारी है. सर्दी चरम पर है और आम आदमी इससे त्रस्त.