देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.
09:45 PM PCB अगर भारत में सीरीज कराना चाहे तो हो सकती है बात: अनुराग ठाकुर
We have given PCB the option that if they want to play in India, we can speak to our Govt: Anurag Thakur pic.twitter.com/wIH1K1vmFM
— ANI (@ANI_news) November 14, 2015
09:30 PM फ्रांस: पटरी से उतरी ट्रेन, 5 लोगों की मौत और 7 घायल
09:02 PM फ्रांस के विमान में बम की धमकी, खाली कराया प्लेन
एयर फ्रांस के विमान में बम की खबर. नीदरलैंड के सिफोल एयरपोर्ट पर विमान को उतार लिया गया.
08:45 PM PAK अपनी टीम भारत भेजे तो ही होगी क्रिकेट सीरीजः ठाकुर
बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने कहा है कि यदि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपनी टीम भारत भेजता है तो ही बीसीसीआई भारत सरकार से बात करेगी. सीरीज दिसंबर में होनी थी.
08:27 PM पेरिसः FB का सेफ्टी चेक टूल शुरू, जान सकते हैं अपनों की खैरियत
पेरिस हमलों के बाद फेसबुक ने सेफ्टी टूल चेक शुरू कर दिया है. इसके जरिये लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों की खैरियत जान सकते हैं.
08:12 PM लंदन से जी-20 सम्मेलन के लिए तुर्की रवाना हुए PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ब्रिटेन दौरा खत्म. वह लंदन से तुर्की के लिए रवाना हुए. वहां जी-20 सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. आतंकवाद उनका शीर्ष एजेंडा रहेगा.
Goodbye London! PM @narendramodi enplanes for @G20Turkey2015 after a successful 3 day visit to the UK. pic.twitter.com/o0EKARvJPA
— Vikas Swarup (@MEAIndia) November 14, 2015
08:00 PM पेरिस हमलाः फ्रांस का ही था एक हमलावर
पेरिस में हुए आतंकी हमले में बड़ा खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि एक हमलावर फ्रांस का ही था.
07:56 PM OROP: पंजाब में कल रैली करेंगे पूर्व सैनिक
OROP की मांग को लेकर पूर्व सैनिक पंजाब में रविवार को रैली करेंगे. रिटायर्ड कर्नल अनिल कौल ने कहा कि करीब 100 पूर्व सैनिक अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन करेंगे.
07:46 PM पेरिस हमलाः 300 घायल अस्पताल में भर्ती, 80 गंभीर
पेरिस में हुए आतंकी हमले में 150 लोगों की मौत हो चुकी है. 300 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से 80 की हालत गंभीर है. मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है.
07:35 PM सियाचिन में हिमस्खलन, कैप्टेन की मौत, 15 सैनिक बचाए
सियाचिन में हिमस्खलन में कैप्टेन अश्विनी कुमार की मौत हो गई. वह गश्त पर थे. हालांकि 15 सैनिक बचा लिए गए हैं. घटना शुक्रवार सुबह की है, जो अब सामने आई है. वह पटियाला के रहने वाले थे.
07:10 PM दिवंगत कार्टूनिस्ट आरके लक्ष्मण की पत्नी का देहांत
प्रसिद्ध दिवंगत कार्टूनिस्ट आरके लक्ष्मण की पत्नी का पुणे में निधन हो गया. उन्हें सांस की दिक्कत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आरके लक्ष्मण का निधन इसी साल 26 जनवरी को हुआ था.
07:06 PM सुनियोजित था पेरिस हमला, फ्रांस से बाहर रची गई साजिशः ओलांद
फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने कहा है कि हमला सुनियोजित था. इसकी साजिश अंदरूनी मदद से फ्रांस के बाहर रची गई.
06:34 PM दिल्ली में अशोक पार्क मेट्रो स्टेशन से कूदी गर्भवती महिला
नई दिल्ली के अशोक पार्क मेट्रो स्टेशन से कूदकर एक महिला ने खुदकुशी करने की कोशिश की. महिला गर्भवती है. उसे तुरंत आचार्य भिक्षु अस्पताल में भर्ती कराया गया.
06:28 PM जगुआर के प्लांट पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
ब्रिटेन दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को टाटा के स्वामित्व वाली जगुआर के सॉलिहल स्थित प्लांट पहुंचे. यहां उन्होंने इंजीनियरों से मुलाकात की.
PM Narendra Modi at Jaguar Land Rover manufacturing plant in Solihull #ModiInUK pic.twitter.com/KqPb6FpBhF
— ANI (@ANI_news) November 14, 2015
05:50 PM मंत्रिमंडल में तीनों दलों के विधायक होंगे: नीतीश कुमार
05:42 PM फ्रांस में सभी भारतीय सुरक्षित: सुषमा स्वराज
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर बताया कि फ्रांस में सभी भारत सुरक्षित हैं. सुषमा ने ट्वीट किया, 'मैंने फ्रांस में भारतीय राजदूत से बात की है. उन्होंने मुझे बताया कि सभी भारतीय सुरक्षित हैं. फ्रांस ने सभी नागरिकों को घरों के अंदर रहने की सलाह दी है.'
I have spoken to Indian Ambassador in France. He has informed me that all Indians are safe. France has advised citizens to stay indoors.
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) November 14, 2015
05:11 PM पीएम मोदी ने डॉ अम्बेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की
यूके दौरे पर गए पीएम मोदी ने अपने दौरे के आखिरी दिन डॉ अम्बेडकर को श्रद्धांजलि दी. मोदी ने 1921-22 में डॉ अम्बेडकर के निवास स्थान रहे मकान पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान पीएम के साथ महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडनवीस और रामदास अठावले भी मौजूद थे.
PM Modi at Dr. BR Ambedkar Memorial with Maharashtra CM and Ramdas Athawale #ModiInUK pic.twitter.com/oup1882cm8
— ANI (@ANI_news) November 14, 2015
04:51 PM ISIS की धमकी: बमबारी करोगे तो शांति से नहीं रहने देंगे
ISIS मे एक वीडियो जारी कर धमकी दी है कि अगर ईराक और सीरिया में बमबारी की गई तो वो भी पलटवार करेंगे और किसी को चैन से नहीं रहने देंगे.
04:45 PM 20 नवंबर को दोपहर दो बजे शपथ लेंगे नीतीश कुमार
महागठबंधन विधायक दल के नेता चुने गए नीतीश कुमार आगामी 20 नवंबर को दोपहर दो बजे पटना के गांधी मैदान में शपथ लेंगे
04:42 PM पेरिस हमला: फ्रांस में तीन दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित
पेरिस हमला: फ्रांस में तीन दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित
04:35 PM विधायकों को लालू की नसीहत स्टिंग और अपने पीए से सावधान रहें
लालू प्रसाद ने नवनिर्वाचित विधायकों को नसीहत दी है कि वे स्टिंग ऑपरेशन और अपने करीबी पीए से सावधान रहें. उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव के दौरान हमारी रणनीति थी कि मोदी को नीतीश जवाब नहीं देंगे.
04:24 PM पेरिस में गुरुवार तक सार्वजनिक प्रदर्शन पर पुलिस ने लगाया बैन
पेरिस में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर पुलिस ने गुरुवार तक के लिए सार्वजनिक स्थलों पर प्रदर्शन करने और लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगा दी है.
03:51 PM पीएम मोदी ने किया बसवेश्वरा की मूर्ति का अनावरण
पीएम मोदी ने 12वीं सदी के महान दार्शनिक बसवेश्वरा की मूर्ति का अनावरण किया.
PM Narendra Modi unveils the statue of Basaveshwara in London #ModiInUK pic.twitter.com/PTeShVM0Lu
— ANI (@ANI_news) November 14, 2015
03:39 PM महागठबंधन विधायक दल के नेता चुने गए नीतीश कुमार
जेडीयू के नेता नीतीश कुमार को सर्वसम्मति से महागठबंधन के विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. इससे पहले आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार के नाम का प्रस्ताव किया था.
03:28 PM तमिलनाडु: भारी बारिश से अब तक 55 मौतें
तमिलनाडु में भारी बारिश के चलते अब तक 55 लोगों की जान जा चुकी है.
03:20 PM सायना नेहवाल चीन ओपन के फाइनल में पहुंचीं
भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल शानदार प्रदर्शन करते हुए चीन ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर टूर्नामेंट के एकल वर्ग के फाइनल में पहुंच गईं हैं. मौजूदा चैम्पियन और शीर्ष वरीय सायना ने सेमीफाइनल में चीन की यिहान वांग को 41 मिनट में 21-13, 21-18 से हराया.
03:18 PM लंदन: PM मोदी ब्रिटिश विपक्षी नेता जेरेमी कॉर्बिन से मिले
लंदन: PM मोदी ब्रिटिश विपक्षी नेता जेरेमी कॉर्बिन से मिले.
London: PM Narendra Modi meeting with Jeremy Corbyn (Leader of the Opposition) pic.twitter.com/uHpNDmVoPL
— ANI (@ANI_news) November 14, 2015
03:05 PM बंगलुरू टेस्ट: दक्षिण अफ्रीका 214 रन पर ऑल आउट
बंगलुरू टेस्ट की पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका 214 रन पर ऑल आउट.
02:54 PM धर्मनिरपेक्षता के विरोधी गांधी और नेहरू के भी विरोधी हैं: सोनिया
सोनिया गांधी बोलीं- जो लोग धर्मनिरपेक्षता के विरोधी हैं वे गांधी और नेहरू के भी विरोधी हैं.
We should pledge today that we will not do away with the heritage of Pandit Nehru & Mahatma Gandhi: Sonia Gandhi pic.twitter.com/o0DwSWg64w
— ANI (@ANI_news) November 14, 2015
02:48 PM राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रीय बाल पुरस्कार प्रदान किए
बाल दिवस के मौके पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने दिल्ली में बहादुर बच्चों को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार प्रदान किए.
Delhi: President Pranab Mukherjee presents National Child Awards pic.twitter.com/Uuh9x6FFIz
— ANI (@ANI_news) November 14, 2015
02:25 PM जदयू विधायक दल ने नीतीश कुमार को अपना नेता चुना
जदयू विधायक दल ने नीतीश कुमार को अपना नेता चुना. बिहार विधानसभा चुनावों में जेडीयू-आरजेडी और कांग्रेस ने मिलकर महागठबंधन बनाया था जिन्हें दो-तिहाई से भी अधिक सीटों पर जीत हासिल हुई है.
02:14 PM बंगलुरु टेस्ट: द. अफ्रीका का 7वां विकेट गिरा, डिविलियर्स आउट
बंगलुरु टेस्ट के पहले दिन चायकाल तक द.अफ्रीका का स्कोर 177/7. डिविलियर्स 85 रन बनाकर आउट. जडेजा और अश्विन को 3-3 विकेट.
02:06 PM मोदी विकास के नाम पर अपनी दुकानदारी चमकाते हैं: मनमोहन सिंह
पू्र्व पीएम मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, 'अपनी दुकानदारी चमकाते हैं विकास के नाम पर'
01:49 PM दक्षिण अफ्रीका का छठा विकेट गिरा, डेन विलास आउट
दक्षिण अफ्रीका का छठा विकेट गिरा, डेन विलास आउट, जडेजा ने लिया विकेट.
01:30 PM आरजेडी विधायक की मांग, तेजस्वी बनें विधायक दल के नेता
लालू यादव की पार्टी आरजेडी की पार्टी के विधायक भाई बीरेंद्र ने तेजस्वी यादव को विधायक दल का नेता बनाने की मांग की है.
01:09 PM द. अफ्रीका का पांचवां विकेट गिरा, अश्विन को मिली सफलता
अश्विन की गेंद पर रहाणे के हाथों कैच होकर पैवेलियन लौटे जेपी डुमिनी.
01:05 PM पुरी: सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत
ओडिशा के पुरी जिले में एक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई
12:55 PM PM को देश की समस्याएं पूरी दुनिया को जताने की आदत: राशिद अल्वी
PM को देश की समस्याएं पूरी दुनिया को जताने की आदत: राशिद अल्वी
PM is habitual of mentioning problems of the nation around the world-Rashid Alvi, Congress pic.twitter.com/AivW05BfmE
— ANI (@ANI_news) November 14, 2015
12:41 PM वहाबी इस्लाम आतंकवाद का उद्गम है: इरफान हबीब
इतिहासकार इरफान हबीब ने पेरिस हमलों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए वहाबी इस्लाम को आतंकवाद का उद्गम बताया. हबीब ने कहा, 'वहाबी इस्लाम आतंकवाद का उद्गम है, मैंने इसके बारे में लिखा भी है. सबसे पहले पश्चिम को ये बात माननी होगी.'
Wahabi Islam is the source for terrorism, I have written about it. The west has to openly acknowledge it 1st: S. Irfan Habib, Historian
— ANI (@ANI_news) November 14, 2015
12:23 PM पेरिस हमला: दिल्ली और मुंबई हाई अलर्ट पर
पेरिस हमले को देखते हुए इंटेलीजेंस एजेंसियों ने दिल्ली और मुंबई पुलिस को इन शहरों को हाई अलर्ट पर रखने के लिए कहा है. इस दौरान बॉर्डर एरिया पर सुरक्षा बढ़ाने की भी बात कही है.
12:18 PM जडेजा ने द. अफ्रीका को दिया चौथा झटका
रविंद्र जडेजा ने डीन एल्गर को बोल्ड कर द. अफ्रीका को चौथा झटका दिया.
12:14 PM दिल्ली: राष्ट्रपति ने अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले का उद्घाटन किया
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने दिल्ली के प्रगति मैदान में अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले का उद्घाटन किया.
President Pranab Mukherjee at inauguration of India International Trade Fair (IITF) at Pragati Maidan, Delhi. pic.twitter.com/b34GB9df6c
— ANI (@ANI_news) November 14, 2015
12:05 PM नीतीश कुमार ने राज्यपाल को सौंपा अपना इस्तीफा
नीतीश कुमार ने राज्यपाल को सौंपा अपना इस्तीफा.
I gave my resignation to the Governor and he has accepted it-Nitish Kumar pic.twitter.com/YZnKV6OOZK
— ANI (@ANI_news) November 14, 2015
11:45 AM उमेश, भुवनेश्वर, और गुरकीरत मान टीम इंडिया से रिलीज किए गए
तेज गेंदबाज उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार और गुरकीरत सिंह मान को टीम इंडिया से रिलीज कर दिया गया है. अब वो अपनी-अपनी रणजी टीमें ज्वाइन करेंगे.
11:23 AM दिल्ली: नाबालिग लड़की से रेप कर भाई को जान से मारा
दिल्ली के भलस्वा इलाके में नाबालिग लड़की से रेप का मामला सामने आया है. आरोपी ने उसी कमरे में सो रहे लड़की के भाई की हत्या भी कर दी. घरवालों ने किराएदार पर शक जताया है.
10:56 AM बेंगलुरु टेस्ट: द.अफ्रीका का तीसरा विकेट गिरा, अमला आउट
बेंगलुरु टेस्ट: द.अफ्रीका का तीसरा विकेट गिरा, अमला को वरुण एरॉन ने बोल्ड किया. द.अफ्रीका 45 पर 3.
10:42 AM भिंड: ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 6 की मौत, 12 से ज्यादा घायल
मध्यप्रदेश के भिंड में एक ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 6 लोगों की मौत हो गई और 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए.
10:25 AM दिल्ली: बुजुर्ग दम्पति की हत्या मामले में 5 गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने बुजुर्ग दम्पति की हत्या के मामले में 5 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है. 12 नवंबर की रात ईस्ट कैलाश इलाके में 85 वर्षीय मनोहर मदान और उनकी पत्नि विमला मदान की उनके घर में ही हत्या कर दी गई थी.
10:20 AM द. अफ्रीका का दूसरा विकेट गिरा, फाफ डु प्लेसी आउट
रविचंद्रन अश्विन ने अपने पहले ही ओवर में द. अफ्रीका को दो झटके दे डाले.
10:14 AM द. अफ्रीका का पहला विकेट गिरा, स्टियान वान जिल आउट
रविचंद्रन अश्विन ने गेंदबाजी पर आते ही स्टियान वान जिल को पगबाधा आउट कर दिया.
10:07 AM पेरिस हमले में किसी भारतीय को नुकसान नहीं: भारतीय मिशन
पेरिस में भारतीय मिशन के डिप्टी चीफ मनीष प्रभात ने कहा कि पेरिस में हुए आतंकी हमलों में किसी भारतीय को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.
09:47 AM पेरिस हमला: अबतक आठ आतंकी मारे गए
पेरिस हमला: अबतक आठ आतंकी मारे गए.
Eight militants killed in #ParisAttacks , says an investigation source: AFP
— ANI (@ANI_news) November 14, 2015
09:32 AM चीन में भूस्खलन, चार की मौत, 33 लापता
पूर्वी चीन के झेजियांग प्रांत के एक गांव में भूस्खलन के बाद चार लोगों की मौत हो गई और 33 अन्य घायल हो गए.
09:15 AM बंगलुरू टेस्ट: टीम इंडिया में ईशांत शर्मा और स्टुअर्ट बिन्नी शामिल
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में ईशांत शर्मा और स्टुअर्ट बिन्नी को टीम में जगह मिली है.
09:10 AM बंगलुरू टेस्ट: भारत ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी का फैसला
बंगलुरू में दक्षिण अफ्रीका के साथ दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी का फैसला.
09:00 AM महागठबंधन के नेताओं की आज पटना में होगी बैठक
बिहार में विधानसभा चुनावों में भारी जीत के बाद आज होगी महागठबंधन के नेताओं की बैठक. 3 बजे पटना में होगी बैठक.
08:46 AM राष्ट्रपति ने दी पं. नेहरू को जयंती पर श्रद्धांजलि
देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू को उनकी जयंती पर देश कर रहा है याद. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी समेत तमाम गणमान्य लोगों ने पंडित नेहरू को उनकी समाधि शांति वन जाकर श्रद्धासुमन अर्पित किया.
President Pranab Mukherjee pays tribute to Pt. Jawaharlal Nehru on his birth anniversary at Shantivan. pic.twitter.com/yY3VhNcaUe
— ANI (@ANI_news) November 14, 2015
08:40 AM PM के ब्रिटेन दौरे का आखिरी दिन, तुर्की के लिए रवाना होंगे PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ब्रिटेन दौरे का आज आखिरी दिन है. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तुर्की के लिए रवाना होंगे.
08:20 AM राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने पेरिस हमलों की निंदा की
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने पेरिस में आतंकी हमलों की निंदा की है. राष्ट्रपति ने कहा कि संकट की इस घड़ी में भारत फ्रांस के लोगों के साथ खड़ा है.
Strongly condemn terrorist attacks in Paris, India stands firmly by France, my heart goes out its people #PresidentMukherjee
— President of India (@RashtrapatiBhvn) November 14, 2015
08:10 AM आतंकवादी संगठन ISIS ने ली पेरिस में आतंकी हमलों की जिम्मेदारी
आतंकी संगठन ISIS ने पेरिस में सिलसिलेवार आतंकी हमलों की जिम्मेदारी ली है. पेरिस में 6 जगहों पर हुए आतंकी हमलों में अबतक कम से कम 158 लोगों की मौत हो चुकी है.
07:24 AM पेरिस के हालात पर नजर बनाए हुए है अमेरिका
फ्रांस की राजधानी पेरिस में हुए आतंकी हमलों के बाद अमेरिका वहां के हालात पर नजर बनाए हुए है.
07:23 AM मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सिसि ने पेरिस हमले की निंदा की
07:08 AM पेरिस आतंकी हमला: फ्रांस का ORLY एयरपोर्ट बंद, सभी उड़ाने रद्द
फ्रांस की राजधानी पेरिस में 6 जगहों पर हुए आतंकी हमले में अब तक 158 लोग मारे जा चुके हैं. सुरक्षा कारणों के चलते फ्रांस का ORLY एयरपोर्ट बंद किया गया. साथ ही सभी उड़ाने रद्द कर दी गई हैं.
06:58 AM हमलावरों से सख्ती से निपटा जाएगा: फ्रांस्वा ओलांद
06:49 AM पेरिस आतंकी हमला: मरने वालों की संख्या 158 हुई
06:48 AM पेरिस: आतंकी हमले के बाद 1500 सैनिकों की तैनाती की गई
फ्रांस की राजधानी पेरिस में धमाकों और गोलीबारी में अब तक 140 लोग मारे जा चुके हैं. आतंकी हमले के बाद 1500 सैनिकों की तैनाती की गई है.
06:38 AM पेरिस आतंकी हमला: सभी स्कूल-कॉलेज बंद
फ्रांस की राजधानी पेरिस में धमाकों और गोलीबारी में अब तक 140 लोग मारे जा चुके हैं. आतंकी हमले के मद्देनजर सभी स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं.
06:31 AM पीएम मोदी ने पेरिस हमले के पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की
पीएम मोदी ने पेरिस हमले के पीड़ितों और उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की
News from Paris is anguishing & dreadful. Prayers with families of the deceased. We are united with people of France in this tragic hour.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 13, 2015
06:15 AM फ्रांस की राजधानी पेरिस पर बड़ा आतंकी हमला
06:11 AM पेरिस में कई जगहों पर एक-साथ हमले, 3 आतंकी ढेर
फ्रांस की राजधानी पेरिस में धमाकों और गोलीबारी में अब तक 100 लोग मारे जा चुके हैं. पेरिस में कई जगहों पर एक-साथ हमले हुए. पुलिस ने तीन आतंकियों को मार गिराया है.
06:02 AM पेरिस हमला: फ्रांस की सीमा को सील किया गया
05:45 AM हमलों के मद्देनजर पेरिस में इमरजेंसी का एलान
05:30 AM जापान में महसूस किए गए भूकंप के झटके
जापान के तटीय क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 7 मापी गई है.
05:25 AM पेरिस हमला: पुलिस ने स्टेडियम के पास दो आत्मघाती हमलों की पुष्टि की
फ्रांस की राजधानी पेरिस में धमाकों और गोलीबारी में अब तक कई लोग मारे जा चुके हैं. पेरिस के बाटाक्लान कंसर्ट हॉल में 100 से ज्यादा लोगों के बंधक बनाए जाने की भी खबर है.
05:12 AM पेरिस: बाटाक्लान कॉन्सर्ट हॉल में 100 लोगों के मारे जाने की खबर
फ्रांस की राजधानी पेरिस में धमाकों और गोलीबारी में अब तक कई लोग मारे जा चुके हैं. पेरिस के बाटाक्लान कॉन्सर्ट हॉल में 100 लोगों के मारे जाने की खबर है.
05:05 AM विधानसभा अध्यक्ष ने कांग्रेस विधायक को तलब किया
अपने विधानसभा क्षेत्र में एक धार्मिक ग्रंथ की कथित असम्मान की एक घटना के
मुद्दे पर इस्तीफा देने वाले कांग्रेस विधायक रमणजीत सिंह सिक्की को पंजाब
के विधानसभा अध्यक्ष चरणजीत सिंह अटवाल ने 17 नवंबर को तलब किया है.
04:51 AM पटाखों के कारण जलकर खाक हुआ एनजीओ गूंज का दिल्ली केंद्र
दीपावली के दिन गैर-सरकारी संगठन गूंज के दिल्ली केंद्र के जलकर खाक हो जाने की घटना पर इसके संस्थापक अंशु गुप्ता ने आज आरोप लगाया कि यह घटना एक पटाखे के कारण हुई. अंशु ने पटाखों के खिलाफ एक ऑनलाइन अभियान भी शुरू कर दिया है.
04:35 AM पेरिस के बाटाक्लान कॉन्सर्ट हॉल में 100 से ज्यादा बंधक
04:28 AM ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने पेरिस हमले पर खेद जताया
04:20 AM पेरिस हमले पर बयान जारी करेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा पेरिस हमले पर बयान जारी करेंगे . पेरिस में हुए धमाकों और गोलीबारी में अबतक 40 की मौत हो चुकी है.
04:15 AM पेरिस: धमाकों और गोलीबारी में अबतक 40 की मौत
03:46 AM अभी भी जारी है पेरिस में गोलीबारी
03:44 AM पेरिस: हिंसक वारदातों में मरने वालों की संख्या 26 हुई
03:42 AM पेरिस: हिंसक वारदातों की श्रृंख्ला में 60 लोगों को बंधक बनाया गया
पेरिस में हिंसक वारदातों की श्रृंख्ला में 60 लोगों को बंधक भी बनाया गया है. पेरिस की पुलिस ने स्टेडियम में धमाके, बार में धमाके और पेरिस के आसपास गोलीबारी की वारदातों की पुष्टि की है.
03:38 AM पेरिस में कई हिंसक वारदातों की पुलिस ने की पुष्टि
स्टेडियम में धमाका, बार में धमाका और पेरिस के आसपास गोलीबारी की वारदातें. इन हिंसक वारदातों में 18 लोगों की मौत की खबर है.
03:28 AM पेरिस स्टेडियम धमाकों में 18 लोगों की मौत
फ्रांस-जर्मनी फुटबॉल मैच के दौरान पेरिस के स्टेडियम में दो धमाके हुए हैं.मिली जानकारी के अनुसार इन धमाकों में 18 लोगों की मौत हो गई है.
03:20 AM फ्रांस-जर्मनी फुटबॉल मैच के दौरान पेरिस के स्टेडियम में दो धमाके
फ्रांस-जर्मनी फुटबॉल मैच के दौरान पेरिस के स्टेडियम में दो धमाके हुए हैं.
02:50 AM इराक: आत्मघाती हमले में 21 लोगों की मौत
एक आत्मघाती हमलावर ने इस्लामिक स्टेट समूह के खिलाफ लड़ाई में मारे गए शिया मिलिशिया लड़ाके की याद में आयोजित प्रार्थना सभा में आज हमला किया, जिसमें 21 लोग मारे गए.
02:15 AM हैदराबाद: आज से शुरू होगा 19वां अंतरराष्ट्रीय भारतीय बाल फिल्म उत्सव
हैदराबाद में दुनियाभर की 1000 से अधिक फिल्में पेश करते हुए 19 वें अंतरराष्ट्रीय भारतीय बाल फिल्म उत्सव (आईसीएफएफआई) की आज शुरुआत होगी.
01:59 AM पीएम मोदी ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री कैमरन को कहा शुक्रिया
पीएम मोदी ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री कैमरन को विशेष धन्यवाद दिया. टीम इंडिया और टीम यूके की जोड़ी को बताया विजयी.
A special thanks to PM @David_Cameron. And I fully agree with him, Team India & Team UK are a winning combination. https://t.co/D6pJXnng3p
— Narendra Modi (@narendramodi) November 13, 2015
01:25 AM ब्रिटेन, भारत की हर लिहाज से मदद के लिए तैयार: पीएम कैमरन
ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने वेंबले स्टेडियम में प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन के बाद कहा कि ब्रिटेन, भारत की हर लिहाज से मदद के लिए तैयार है.
तस्वीरें: वेंबले में PM मोदी का हाउसफुल शो
अलीगढ़: दो समुदायों के बीच हिंसा, 12 लोग घायल
वेंबले में मोदी का सबसे लंबा भाषण, बोले- जब तक सूरज-चांद रहेगा, भारत-इंग्लैंड का नाता रहेगा
12:33 AM लंदन: भाषण पूरा करके लोगों का अभिनंदन करने उनके पास गए पीएम मोदी
12:31 AM लंदन के वेंबले स्टेडियम में पीएम मोदी ने विदेशी धरती पर दिया अब तक का सबसे बड़ा भाषण
12:29 AM वेंबले में बोले पीएम मोदी- हिंदुस्तान विकास की नई ऊंचाइंयों को पार करने वाला है
12:26 AM जब तक सूरज चांद रहेगा, भारत और ब्रिटेन का रिश्ता मजबूत होता रहेगा: PM मोदी
12:22 AM 15 दिसंबर से लंदन-अहमदाबाद फ्लाइट होगी शुरू: PM मोदी
12:17 AM लंदन: भारतीय समुदाय के करीब 60 हजार लोगों को वेंबले स्टेडियम में संबोधित कर रहे हैं पीएम मोदी
लंदन: भारतीय समुदाय के करीब 60 हजार लोगों को वेंबले स्टेडियम में संबोधित कर रहे हैं पीएम मोदी
Never think that India is what you see on TV screens. India is much better than that: PM #ModiAtWembley pic.twitter.com/CA5iXniZYX
— ANI (@ANI_news) November 13, 2015
12:14 AM पीएम मोदी ने वेंबले स्टेडियम में 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान का भी जिक्र किया
12:13 AM टीवी के पर्दे पर जो दिखता है केवल वही भारत नहीं है: PM मोदी
12:10 AM भ्रष्टाचार के मामले में भारत में हुआ सुधार: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
ब्रिटेन की तीन दिवसीय यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लंदन के वेंबले स्टेडियम में 60 हजार लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में भारत में हुआ सुधार.
12:06 AM सफाई और 24 घंटे बिजली देना मेरा सपना: पीएम मोदी
12:04 AM मेगावॉट से गीगावॉट पर पहुंचा देश: प्रधानमंत्री मोदी
वंबले स्टेडियम में 60 हजार लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा मेगावॉट से गीगावॉट पर पहुंचा भारत.
12:03 AM रक्षा क्षेत्र में भारत अब भी दूसरे देशों पर निर्भर: PM मोदी
वेंबले स्टेडियम में ब्रिटेन में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा रक्षा क्षेत्र में भारत अब भी दूसरे देशों पर निर्भर है.