यूपी का एक ऐसा महानगर की, जो आहिस्ता-आहिस्ता जंगल बनता जा रहा है. शहर में फैले जंगलराज से परेशान लोग विरोध करने सड़कों पर उतर पड़े और इसके लिए उन्होंने चुना एक अनूठा तरीका.
जंगल बना जा रहा है शहर
कानपुर की जनता का कहना है कि यह महानगर धीरे-धीरे जंगल बनता जा रहा है. 15-15 घंटे बिजली गायब रहती है, पीने के लिए साफ पानी भी नहीं नसीब नहीं और शहर की कानून व्यवस्था भी बेहाल है. इसीलिए विरोध जताने के लिए लोग उतर पड़े सड़कों पर. किसी ने जंगलियों की तरह वेश-भूषा बनाई तो किसी ने काले कपड़े पहने और नारा दिया गया चलो जंगल की ओर.
सूबे की अर्थव्यवस्था की रीढ़
कानपुर महानगर को सूबे की अर्थव्यवस्था की रीढ़ माना जाता है, मिनी मुंबई कहा जाता है. बावजूद इसके अगर यहां का हाल भी बेहाल है तो उत्तर प्रदेश के बाकी शहरों का क्या हाल होगा, आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है. रंजय सिंह कानपुर