यूरोपीय शहरों के लिए इस हफ्ते जारी आतंकवादी हमले का अलर्ट वास्तविक है क्योंकि अल-कायदा अब भी पश्चिम के खिलाफ बड़े हमले की योजना बना रहा है. यह बात यूरोपीय संघ के आतंकवाद निरोधी संयोजक ने कही.
यूरोपीय संघ के आतंकवाद निरोधी संयोजक गिल्स डे केरचोव ने कहा, ‘यह वास्तविक है. मेरा मानना है कि लोक अधिकारी बिना किसी वजह के लोगों को आतंकित नहीं करेंगे.’
डे केरचोव ने यूरोपीय संघ के सरकारी टेलीविजन से कहा, ‘यह आम खतरे के संदर्भ में है जो हाल के समय में कमजोर नहीं पड़ा है.’