scorecardresearch
 

आतंकवादी हमले की धमकी वास्तविक: फ्रांसीसी मंत्री

फ्रांस के गृह मंत्री ने कहा है कि आतंकवादी हमले की जो धमकी मिली है वह वास्तविक है लेकिन यूरोप की यात्रा करने वाले अमेरिकी नागरिकों को वाशिंगटन की नयी चेतावनी जारी होने के बावजूद फ्रांस अपने यहां अलर्ट का स्तर नहीं बढ़ाएगा.

Advertisement
X

फ्रांस के गृह मंत्री ने कहा है कि आतंकवादी हमले की जो धमकी मिली है वह वास्तविक है लेकिन यूरोप की यात्रा करने वाले अमेरिकी नागरिकों को वाशिंगटन की नयी चेतावनी जारी होने के बावजूद फ्रांस अपने यहां अलर्ट का स्तर नहीं बढ़ाएगा.

एपी टेलीविजन न्यूज को दिए गए एक साक्षात्कार में ब्राइस होर्तेफेक्स ने कहा कि फ्रांसीसी अधिकारी अमेरिकी अधिकारियों के साथ मिल कर काम कर रहे हैं और नयी धमकियों के बारे में जानकारी का अध्ययन कर रहे हैं.

उन्होंने कहा ‘उन्होंने जो कुछ कहा उसका हम विश्लेषण कर रहे हैं. उनकी बातों पर हम विचार कर रहे हैं. और सतर्कता तो पूरी तरह है ही.’ बहरहाल, होर्तेफेक्स ने इस बारे में विस्तृत ब्यौरा नहीं दिया कि धमकी कहां से मिली होगी और किसे निशाना बनाया जा सकता है.

Advertisement

अमेरिकी सरकार ने यूरोपीय देशों में जा रहे अपने नागरिकों के लिए कल यात्रा अलर्ट जारी किया और उन्हें सार्वजनिक स्थानों, पर्यटन स्थलों तथा परिवहन केंद्रों पर पूरी तरह सतर्क रहने को कहा.

होर्तेफेक्स ने कहा कि फ्रांस का आतंकवाद अलर्ट स्तर यथावत है और उसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है.

Advertisement
Advertisement