scorecardresearch
 

किसी सीमा को नहीं मानता आतंकवाद: भारत

देश में सुरक्षा स्थिति के बारे में कल ऑस्ट्रेलिया की प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड के बयान पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए शनिवार को भारत ने कहा कि आतंकवाद एक ‘‘दुर्भाग्‍यपूर्ण वास्तविकता’’ है जो किसी राजनीतिक सीमा को नहीं मानता.

Advertisement
X

देश में सुरक्षा स्थिति के बारे में कल ऑस्ट्रेलिया की प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड के बयान पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए शनिवार को भारत ने कहा कि आतंकवाद एक ‘‘दुर्भाग्‍यपूर्ण वास्तविकता’’ है जो किसी राजनीतिक सीमा को नहीं मानता.

भारत सरकार ने गिलार्ड के बयान के जवाब में कहा कि आगामी राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान संरक्षा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी उपाय किए हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने गिलार्ड की ओर से उठाए गए सवालों के जवाब में कहा, ‘‘हमने बयान देखा है, जो कथित तौर पर ऑस्ट्रेलिया की ओर से जारी की गयी यात्रा परामर्श की तर्ज पर है. आज की दुनिया में आतंकवाद एक दुर्भाग्‍यपूर्ण वास्तविकता है, जो किसी राजनीतिक सीमा को नहीं मानता. इस समस्या से मिलकर लड़ना सभी देशों की जिम्मेदारी है.’’

उन्होंने जोर देकर कहा, ‘‘भारत सरकार आगामी राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान संरक्षा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी उपाय किए हैं.’’ प्रवक्ता ने कहा ‘‘हम सभी भागीदार देशों, जिसमें ऑस्ट्रेलिया भी शामिल हैं, से सुरक्षा के लिए किए जा रहे उपायों के बाबत संपर्क में हैं. हम एक सुरक्षित और कामयाब खेलों के आयोजन को लेकर आश्वस्त हैं.’’

Advertisement
Advertisement