भारतीय राजधानी में मौजूद मशहूर जामा मस्जिद के बाहर कल हुई गोलीबारी के मद्देनजर ऑस्ट्रेलिया ने अपने नागरिकों के लिए यात्रा परामर्श को अपडेट किया है और ‘नयी दिल्ली में आतंकवादी हमले के बड़े खतरे’ की चेतावनी भी दी है.
विदेश मामलों के विभाग ने कहा कि भारतीय राजधानी में तीन अक्तूबर से राष्ट्रमंडल खेलों की शुरुआत होने जा रही है और इस वजह से अब नयी दिल्ली में आतंकवादी हमले का बड़ा खतरा पैदा हो गया है.
ऑस्ट्रेलिया सरकार ने कहा कि देश के नागरिकों को हर वक्त अपनी निजी सुरक्षा के प्रति पूरा ध्यान रखना चाहिए.
‘एबीसी’ रिपोर्ट के मुताबिक, ऑस्ट्रेलियाई तैराक निक डी आर्सी का परिवार सुरक्षा चिंताओं के बावजूद अगले महीने आयोजित होने जा रहे खेलों के लिए नयी दिल्ली जाएगा.
सुरक्षा जोखिम का मूल्यांकन करने वाले एक लेखक ने कहा कि इस बात की 80 फीसदी आशंका है कि खेलों के दौरान किसी न किसी तरह का आतंकवादी हमला होगा.
निक डी आर्सी की मां सू ने कहा कि वह ऑस्ट्रेलियाई और भारतीय अधिकारियों पर यकीन करने को तैयार हैं.