कुछ दिनों पहले तातिया पीलिविया की शॉर्ट फिल्म आई थी, जिसमें उन्होंने 20 अजनबियों को किस करने को कहा था. फिल्म के रिलीज होते ही वीडियो वायरल हो गया था. क्या आपने कभी सोचा है, अगर वैसा ही वीडियो 20 भारतीयों पर फिल्माने की कोशिश की जाए तो क्या होगा?
तातिया की फिल्म में दिखाया गया कि पहले सभी अजनबी एक दूसरे को किस करने में हिचक रहे थे. लेकिन अगर भारत में दो अजनबी एक दूसरे को किस करना भी चाहें तो खाप पंचायत और गली के गुंडे कबाब में हड्डी का काम करेंगे.
कुछ ऐसे ही काल्पनिक हालात को मजेदार अंदाज में 'द फर्स्ट इंडियन किस' नाम की फिल्म में दिखाया गया है. इस वीडियो में अलग-अलग स्वभाव के लोगों को दिखाया गया है. यहां लिप्स्टिक के लिए ओबसेस्ड एक महिला है, ठरकी हवलदार है, एक बाई और उसका मालिक है तो वहीं कई गुंडे भी हैं. ये सब मिलकर इस फिल्म में कॉमेडी का तड़का लगाते हैं.
देखिए यह मजेदार वीडियो-