scorecardresearch
 

धोनी-साक्षी के हनीमून को लेकर अटकलें शुरू

भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और उनकी दुल्हन साक्षी रावत के हनीमून को लेकर अटकलों का दौर जारी है, लेकिन इस खिलाड़ी के परिवार ने चुप्पी साधे रखना ही मुनासिब समझा.

Advertisement
X

भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और उनकी दुल्हन साक्षी रावत के हनीमून को लेकर अटकलों का दौर जारी है, लेकिन इस खिलाड़ी के परिवार ने चुप्पी साधे रखना ही मुनासिब समझा.

धोनी के जीजा गौतम गुप्ता से जब धोनी और साक्षी के उत्तराखंड में शादी के बाद घूमने जाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘प्लीज मुझसे कुछ मत पूछिये. धोनी से पूछिये. मैं तुम्हें पार्टी दूंगा.’’

कुछ कैमरामैन और पत्रकार परिवार के सदस्यों का पीछा कर रहे थे, जिसमें धोनी के पिता पान सिंह, मां, बहन और भाई शामिल थे, लेकिन सभी ने किसी भी सवाल पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. पान सिंह ने कैमरामैन को जगह देने के लिये कहा और सुरक्षाकर्मी परिवार के सदस्यों को यहां हवाईअड्डे पर उनके वाहनों तक ले गये.

गुप्ता ने रवानगी से पहले कहा, ‘‘मैं आप सबकी शुभकामनायें उस तक (धोनी) पहुंचा दूंगा.’’ धोनी के एक करीबी मित्र ने कहा कि टीम इंडिया का कप्तान श्रीलंका रवाना होने से पहले एक या दो दिन यहां रुक सकता है. टीम को श्रीलंका में 18 जुलाई से गाले में शुरू होने वाली तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलनी है.

Advertisement
Advertisement