scorecardresearch
 
Advertisement

Surya Grahan: खत्म हुआ सूर्य पर लगा ग्रहण, दुनिया ने देखा नजारा

aajtak.in | 27 दिसंबर 2019, 3:18 PM IST

Solar Eclipse 2019 साल के आखिरी सूर्य ग्रहण का नजारा दुनिया भर के लोगों ने देखा. यह पूर्ण सूर्य ग्रहण नहीं था इसलिए चंद्रमा की छाया सूर्य का पूरा भाग नहीं ढक पाई. भारत में सुबह 8 बजे से ग्रहण लगा और दोपहर 1 बजकर 36 मिनट पर खत्म हुआ. साल के इस आखिरी सूर्य ग्रहण को वैज्ञानिकों ने ‘रिंग ऑफ फायर’ का नाम दिया था. भारत के दक्षिणी राज्यों में जहां रिंग ऑफ फायर यानी आग के छल्ले जैसी शक्ल में सूरज साफ तौर पर नजर आया, वहीं कुछ जगहों पर धुंध और बादलों की वजह से लोग सूर्य ग्रहण नहीं देख पाए. बता दें कि इससे पहले इस साल 6 जनवरी और 2 जुलाई को आंशिक सूर्य ग्रहण लगा था. अब अगला सूर्य ग्रहण नए साल में जून महीने में लगेगा.

4:19 PM (6 वर्ष पहले)

सूर्य ग्रहण हुआ खत्म, अब अगले साल दिखेगा ऐसा नजारा

Posted by :- Pragya Bajpai
बहुप्रतीक्षित सूर्य ग्रहण के नजारे का लुत्फ भारत समेत पूरी दुनिया ने लिया. सूर्य ग्रहण के दौरान बनी 'रिंग ऑफ फायर' ने सबकों अपनी तरफ आकर्षित किया. 5 घंटे 36 मिनट की कुल अवधि वाला सूर्य ग्रहण गुरुवार सुबह 8 बजे से शुरू हुआ और दोपहर 1 बजे 36 मिनट पर खत्म हो गया. अब ऐसा नजारा देखने के लिए अगले साल का इंतजार करना होगा.
1:40 PM (6 वर्ष पहले)

सूर्य ग्रहण हुआ खत्म, चांद की छाया से बाहर आया सूरज

Posted by :- Pragya Bajpai
सूर्य ग्रहण अब पूरी तरह से खत्म हो गया है. धीरे-धीरे चांद की छाया हट गई और सूरज ने चमकना शुरू कर दिया.
1:16 PM (6 वर्ष पहले)

दोपहर 1.36 मिनट पर पूरी तरह से खत्म हो जाएगा ग्रहण

Posted by :- Pragya Bajpai
सुबह 8 बजे सूर्य ग्रहण की शुरुआत हुई और देश के अलग-अलग हिस्सों में लोगों ने इस नजारे को देखा. 5 घंटे 36 मिनट की अवधि का यह ग्रहण दोपहर 1.36 मिनट पर खत्म हो जाएगा.
1:09 PM (6 वर्ष पहले)

अंधविश्वास दूर करने के लिए चली मुहिम

Posted by :- Pragya Bajpai
सूर्य ग्रहण से जुड़े अंधविश्वासों को दूर करने के लिए बेंगलुरु में कुछ छात्रों ने ग्रहण के दौरान ब्रेकफास्ट किया.
Advertisement
12:55 PM (6 वर्ष पहले)

जून 2020 में लगेगा अगला सूर्य ग्रहण

Posted by :- Pragya Bajpai
अब अगला सूर्य ग्रहण जून 2020 में लगेगा. यह सूर्य ग्रहण भी आंशिक ग्रहण ही होगा. इसके बाद दिसंबर 2020 में पूर्म सूर्य ग्रहण लगेगा जब चंद्रमा सूर्य को पूरी तरह से ढक लेगा.
12:47 PM (6 वर्ष पहले)

यूएई में सूर्य ग्रहण के दौरान साफ दिखी 'रिंग ऑफ फायर'

Posted by :- Pragya Bajpai
दुनिया के कुछ हिस्सों में सूर्य ग्रहण को स्पष्ट तौर पर देखा जा रहा है. यूएई के दुबई में रिंग ऑफ फायर बिल्कुल साफ नजर आई और लोगों के कैमरे में कैद भी हो गई.
12:41 PM (6 वर्ष पहले)

अद्भुत है ब्रह्मांड, सबूत हैं ये तस्वीरें

Posted by :- Pragya Bajpai
प्रकृति के अद्भुत नजारे हर किसी को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं. एक यूजर ने लिखा, ऐसा लग रहा है जैसे ईश्वर लाइट को बैलेंस करने की कोशिश कर रहा है.
12:30 PM (6 वर्ष पहले)

दशक का आखिरी सूर्य ग्रहण

Posted by :- Pragya Bajpai
इस ग्रहण को इसलिए भी खास कहा जा रहा है क्योंकि यह इस दशक का आखिरी सूर्य ग्रहण है.
12:23 PM (6 वर्ष पहले)

सूर्य ग्रहण दिखाने के लिए बांटे गए सोलर फिल्टर्स

Posted by :- Pragya Bajpai
सूर्य ग्रहण देखने के लिए दिल्ली, बेंगलुरु और चेन्नै समेत देश के तमाम हिस्सों में खास इंतजाम किए गए हैं. कई जगहों पर सोलर फिल्टर्स और सोलर गॉगल्स भी बांटे गए हैं ताकि लोग सुरक्षित रहते हुए सूर्य ग्रहण देख सकें. वैज्ञानिकों के मुताबिक, सूर्य ग्रहण के दौरान कुछ हानिकारक किरणें निकलती हैं इसलिए इसे नंगी आंखों से नहीं देखना चाहिए.
Advertisement
12:10 PM (6 वर्ष पहले)

'साए में धूप'

Posted by :- Pragya Bajpai
धीरे-धीरे सूरज से चांद की छाया हटने लगी है और अब सूरज का कुछ हिस्सा ग्रहण से बाहर आ गया है.
11:59 AM (6 वर्ष पहले)

सूर्य ग्रहण के नजारे को कैद करती हुई खूबसूरत तस्वीर

Posted by :- Pragya Bajpai
लोगों को सिर्फ सूर्य ग्रहण देखने में ही नहीं बल्कि इस नजारे को कैद करने में काफी दिलचस्पी है. सोशल मीडिया पर लोग सूर्य ग्रहण की बेहतरीन तस्वीरें शेयर कर रहे हैं.
11:53 AM (6 वर्ष पहले)

कुछ जगहों पर नहीं दिखा ग्रहण, मायूस हुए लोग

Posted by :- Pragya Bajpai
हर किसी को सूर्य ग्रहण देखने की उत्सुकता थी लेकिन सर्दियों की धुंध ने कुछ लोगों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. एक यूजर ने फनी अंदाज में लिखा, कल्पना और हकीकत में बड़ा फर्क है.
11:47 AM (6 वर्ष पहले)

सूरज पर चंद्रमा का साया, पृथ्वी पर छाने लगा अंधेरा

Posted by :- Pragya Bajpai
सूरज पर चंद्रमा का साया पड़ने के साथ ही दक्षिण एशिया में अंधकार फैलने लगा है. फिलीपींस को केंद्र में रखकर सेटेलाइट तस्वीरें खींची गई हैं.
11:20 AM (6 वर्ष पहले)

सोशल मीडिया पर टॉप ट्रेंड #solareclipse2019

Posted by :- Pragya Bajpai
सोशल मीडिया पर भी सूर्य ग्रहण को लेकर काफी उत्सुकता दिखाई दे रही है. लोग अपने घरों की छत पर जाकर इस अद्भुत नजारे को देख रहे हैं और तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. कुछ लोगों ने शानदार वीडियो भी शेयर किए हैं.
Advertisement
11:09 AM (6 वर्ष पहले)

पीएम मोदी ने दिया ट्रोलर्स को जवाब

Posted by :- Pragya Bajpai
पीएम मोदी ने सूर्य ग्रहण का दीदार करते हुए तस्वीरें शेयर की तो सोशल मीडिया यूजर्स प्रतिक्रिया देने लगे. जब एक यूजर ने लिखा कि पीएम मोदी जी, आपकी इन तस्वीरों का मीम बनने जा रहा है. इस पर पीएम मोदी ने जवाब दिया कि आपका स्वागत है...आनंद उठाइए.
10:58 AM (6 वर्ष पहले)

पीएम मोदी ने की खगोलविदों से की बातचीत

Posted by :- Pragya Bajpai
10:50 AM (6 वर्ष पहले)

पीएम मोदी ने लिखा, बाकी भारतीयों की तरह मैं भी ग्रहण को लेकर उत्सुक

Posted by :- Pragya Bajpai
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूर्य ग्रहण की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "बहुत से भारतीयों की तरह मैं भी सूर्य ग्रहण को लेकर उत्सुक था. दुर्भाग्य से बादलों की वजह से मैं सूर्य ग्रहण नहीं देख सका लेकिन कोझिकोड में सूर्य ग्रहण की झलकें देखीं. विशेषज्ञों के साथ बातचीत कर इस विषय पर मेरा काफी ज्ञानवर्धन हुआ."
10:42 AM (6 वर्ष पहले)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देखा सूर्य ग्रहण का नजारा

Posted by :- Pragya Bajpai
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सूर्य ग्रहण का नजारा देखा. उन्होंने ट्विटर हैंडल से तस्वीरें शेयर की हैं.
10:33 AM (6 वर्ष पहले)

ग्रहण के तमाम चरणों से होकर गुजरते हुए सूरज की झलक

Posted by :- Pragya Bajpai
Advertisement
10:22 AM (6 वर्ष पहले)

भारत समेत दुनिया के कई देशों में दिखा सूर्य ग्रहण

Posted by :- Pragya Bajpai
10:18 AM (6 वर्ष पहले)

सिंगापुर की साइंस सेंटर ऑब्जरवेटरी से यूं दिखाया गया सूर्य ग्रहण का नजारा

Posted by :- Pragya Bajpai
10:14 AM (6 वर्ष पहले)

आग के छल्ले की तरह दिखा सूरज

Posted by :- Pragya Bajpai
10:00 AM (6 वर्ष पहले)

सूर्य ग्रहण की लाइव स्ट्रीमिंग

Posted by :- Pragya Bajpai
यूट्यूब समेत तमाम ऑनलाइन प्लैटफॉर्म पर सूर्य ग्रहण की लाइव स्ट्रीमिंग की जा रही है. चरणबद्ध तरीके से सूर्य पर ग्रहण लग रहा है. यहां देखिए-
9:40 AM (6 वर्ष पहले)

सूर्य ग्रहण से मनुष्यों को डराना गलत: खगोलशास्त्री

Posted by :- Pragya Bajpai
खगोलशास्त्री प्रोफेसर आरबी सिंह ने बताया कि विज्ञान भी प्रकृति की बात करता है और धर्म भी प्रकृति की ही बात करता है. लेकिन धर्म और विज्ञान में सिर्फ एक अंतर है कि विज्ञान मनुष्यों को डराता नहीं है.
Advertisement
9:34 AM (6 वर्ष पहले)

ज्योतिषी ने बताया क्यों अहम है सूर्य ग्रहण

Posted by :- Pragya Bajpai
धर्माचार्य अजय भांबी ने आज तक से बातचीत में बताया कि सूर्य ग्रहण सिर्फ एक खूबसूरत खगोलीय घटना नहीं है. सूर्य ग्रहण का पूरे ब्रह्मांड पर भी प्रभाव पड़ेगा.
9:27 AM (6 वर्ष पहले)

चांद के साए में सूरज से बनी 'रिंग ऑफ फायर'

Posted by :- Pragya Bajpai
दुबई में कंप्लीट 'रिंग ऑफ फायर' देखने को मिली. खगोलीय घटनाओं में रुचि रखने वाले लोग सूर्य ग्रहण के नजारे का लुत्फ उठा रहे हैं.
9:17 AM (6 वर्ष पहले)

दुबई में सूर्य ग्रहण के दौरान बनने लगी 'रिंग ऑफ फायर'

Posted by :- Pragya Bajpai
वैज्ञानिकों ने सूर्य ग्रहण के दौरान जिस फायर रिंग के बनने की बात कही थी, वह दुबई में दिखने लगी है.
9:14 AM (6 वर्ष पहले)

देश के अलग-अलग शहरों में दिखा सूर्य ग्रहण का नजारा

Posted by :- Pragya Bajpai
कहीं बादल के साए में तो कहीं साफ आसमान में सूरज पर ग्रहण लगता नजर आया. यहां देखिए अलग-अलग शहरों में सूर्य ग्रहण की झलक.
9:03 AM (6 वर्ष पहले)

दुबई में ऐसा दिख रहा है सूर्य ग्रहण

Posted by :- Pragya Bajpai
दुबई के इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉमिकल सेंटर से भी सूर्य ग्रहण का नजारा दिखाया जा रहा है. लाइव देखिए ये अद्भुत घटना.
Advertisement
8:54 AM (6 वर्ष पहले)

सूर्य ग्रहण की अवधि 5 घंटे 36 मिनट

Posted by :- Pragya Bajpai
भारतीय समयानुसार आंशिक सूर्यग्रहण सुबह आठ बजे आरंभ हुआ जबकि वलयाकार सूर्यग्रहण की अवस्था सुबह 9.06 बजे शुरू होगी. सूर्य ग्रहण की वलयाकार अवस्था दोपहर 12 बजकर 29 मिनट पर समाप्त होगी जबकि ग्रहण की आंशिक अवस्था दोपहर एक बजकर 36 मिनट पर समाप्त होगी.
8:48 AM (6 वर्ष पहले)

सूर्य ग्रहण को लेकर नासा की चेतावनी

Posted by :- Pragya Bajpai
सूर्य ग्रहण को अमेरिकी स्पेस एजेंसी ने चेतावनी जारी की है. नासा ने कहा है कि सूर्य ग्रहण को नंगी आंखों से देखने की भूल ना करें. विकिरण से बचाने वाले चश्मे का इस्तेमाल करें.
8:46 AM (6 वर्ष पहले)

चेन्नै में भी सूरज पर पड़ने लगी है ग्रहण की छाया

Posted by :- Pragya Bajpai
देश के अलग-अलग शहरों में सूर्य ग्रहण का नजारा दिखना शुरू हो गया है. तमिलनाडु के चेन्नै शहर में सूर्य ग्रहण का कुछ ऐसा नजारा दिख रहा है.
8:41 AM (6 वर्ष पहले)

'रिंग ऑफ फायर' की तरह दिखेगा सूर्य ग्रहण

Posted by :- Pragya Bajpai
इस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण एक आग की अंगूठी की तरह नजर आने वाला है. वैज्ञानिक इसे ‘रिंग ऑफ फायर’ का नाम दे रहे हैं. इस ग्रहण में सिर्फ सूरज का मध्य भाग ही छाया के क्षेत्र में आता है जबकि सूर्य के बाहर का क्षेत्र प्रकाशित रहता है.
Advertisement
8:37 AM (6 वर्ष पहले)

सूर्य ग्रहण के दौरान ज्योतिष में है इन चीजों की मनाही

Posted by :- Pragya Bajpai
सूर्य ग्रहण के दौरान क्या करें और क्या नहीं, जानिए यहां.
8:34 AM (6 वर्ष पहले)

देखिए कैसे सूर्य पर लगता जा रहा है ग्रहण

Posted by :- Pragya Bajpai
सूर्य ग्रहण देखिए लाइव-
8:32 AM (6 वर्ष पहले)

अहमदाबाद में यूं दिख रहा है सूरज

Posted by :- Pragya Bajpai
अहमदाबाद में सूरज निकलने के कुछ देर बाद ही शुरू हो गया ग्रहण.
8:19 AM (6 वर्ष पहले)

भुवनेश्वर में भी दिखाई दिया सूर्य ग्रहण

Posted by :- Pragya Bajpai
भुवनेश्वर में बादलों के बीच छिपे सूरज पर लगने लगा ग्रहण.
8:16 AM (6 वर्ष पहले)

कोच्चि में ऐसा दिखा सूर्य ग्रहण का नजारा

Posted by :- Pragya Bajpai
सूर्य ग्रहण हुआ शुरू, कोच्चि में ऐसा दिखा सूरज.
Advertisement
8:13 AM (6 वर्ष पहले)

सूर्य ग्रहण का नजारा देखने के लिए सबसे अच्छी जगह कलपेट्टा

Posted by :- Pragya Bajpai
केरल के वयनाड में स्थित कलपेट्टा से सबसे अच्छा दिखेगा सूर्य ग्रहण का नजारा.
8:08 AM (6 वर्ष पहले)

सूर्य पर लगा ग्रहण

Posted by :- Pragya Bajpai
सूर्य ग्रहण की शुरुआत हो चुकी है, देश के कुछ शहरों में 'रिंग ऑफ फायर' की तरह दिखेगा सूरज अद्भुत नजारा.
7:22 AM (6 वर्ष पहले)

दिल्ली के नेहरू तारामंडल में सूर्य ग्रहण देखने के लिए विशेष इंतजाम

Posted by :- Sana Zaidi
राजधानी दिल्ली और उत्तर भारत में आंशिक सूर्य ग्रहण दिखाई नहीं देगा. जबकि दक्षिण भारत के इलाकों में साफ तौर पर पूर्ण सूर्य ग्रहण देखा जा सकेगा. दिल्ली के नेहरू तारामंडल में सूर्य ग्रहण देखने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. बड़ी-बड़ी दूरबीनें लगाई गई हैं.
Advertisement
6:55 AM (6 वर्ष पहले)

सूर्य ग्रहण को लेकर हरियाणा के कुरुक्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Posted by :- Sana Zaidi
कुरुक्षेत्र में आज (26 दिसंबर) को सूर्य ग्रहण पर देश-विदेश से करीब 10 लाख श्रद्धालुओं के जुटने का अनुमान है. जो ब्रह्म सरोवर में सुबह 8.15 बजे से 10.55 तक सूर्य ग्रहण के दौरान स्नान करेंगे. प्रशासन ने इसके लिए सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किए हैं. कुरुक्षेत्र के डीएम ने कहा कि इस बार का सूर्य ग्रहण मेला यादगार बनाने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी की है.
6:29 AM (6 वर्ष पहले)

सूर्य ग्रहण देखते समय बरतें सावधानी

Posted by :- Sana Zaidi
सूर्य ग्रहण को सीधे नग्न आंखों से नहीं देखना चाहिए क्योंकि इससे आंखों को नुकसान हो सकता है. सूर्य ग्रहण को देखने के लिए स्पेशल सोलर फिल्टर्स या एक्लिप्स ग्लास का इस्तेमाल करना चाहिए.
6:10 AM (6 वर्ष पहले)

देश के कई हिस्सों में दिखाई देगा सूर्य ग्रहण

Posted by :- Sana Zaidi
भारत में सूर्योदय के बाद वलयाकार सूर्य ग्रहण को देश के दक्षिणी भाग में कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु के हिस्सों देखा जा सकेगा. जबकि देश के अन्य हिस्सों में यह आंशिक सूर्य ग्रहण के रूप में दिखाई देगा. भारतीय समयानुसार आंशिक सूर्यग्रहण सुबह 8 बजकर 4 मिनट पर शुरू होगा जबकि वलयाकार सूर्यग्रहण की अवस्था सुबह 9.06 बजे शुरू होगी. सूर्य ग्रहण दोपहर डेढ़ बजे तक रहेगा.
5:27 AM (6 वर्ष पहले)

सूर्य ग्रहण से पहले लगा सूतक काल, मंदिर में दर्शन पूजन बंद

Posted by :- Sana Zaidi
चंद्र ग्रहण के समय 9 घंटे पहले और सूर्य ग्रहण के समय 12 घंटे पहले सूतक काल लगने का पौराणिक विधान है.  इस दौरान मंदिरों के कपाट बंद कर दिए जाते हैं. कपाट बंद करने से पहले आरती और पूजा-पाठ किया जाता है. क्योंकि सूतक काल के पूजा पाठ और मूर्ति स्पर्श नहीं किया जाता. धार्मिक नगरी वाराणसी, मथुरा, लखनऊ समेत कई शहरों के प्रमुख मंदिरों के कपाट देर रात बंद कर दिए गए. सूर्य ग्रहण के विधि-विधान और मोक्ष काल के बाद मंदिरों में पूजा-अर्चना की जाएगी.
Advertisement
5:26 AM (6 वर्ष पहले)

क्या है सूर्य ग्रहण की मान्यता

Posted by :- Sana Zaidi
सूर्य ग्रहण से जुड़ी कई धार्मिक मान्यताएं हैं, जिनके मुताबिक सूर्य ग्रहण को नहीं देखना चाहिए. कहा जाता है कि ग्रहण के दौरान घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए. वहीं वैज्ञानिक दृष्टिकोण से यह एक खगोलीय घटना है, इसे देखने में कोई दिक्कत नहीं है.
5:26 AM (6 वर्ष पहले)

कैसे लगता है सूर्य ग्रहण?

Posted by :- Sana Zaidi
सूर्य और पृथ्वी के बीच में चंद्रमा आने की वजह से जब सूर्य छिपने लगता है तो इस स्थिति को सूर्य ग्रहण कहते हैं. जब सूर्य का एक भाग छिप जाता है तो उसे आंशिक सूर्य ग्रहण कहते हैं. जब सूर्य कुछ देर के लिए पूरी तरह से चंद्रमा के पीछे छिप जाता है तो उसे पूर्ण सूर्यग्रहण कहते हैं. पूर्ण सूर्य ग्रहण हमेशा अमावस्या को ही होता है.
5:26 AM (6 वर्ष पहले)

क्या होता है सूर्य ग्रहण?

Posted by :- Sana Zaidi
सूर्य और पृथ्वी के बीच में चंद्रमा के आ जाने से सूर्य का प्रकाश जब पृथ्वी पर नहीं पहुंच पाता तो इस स्थिति को सूर्य ग्रहण कहते हैं.
Advertisement
Advertisement