scorecardresearch
 

जमशेदजी टाटा की 175 वीं जयंती पर जारी होंगे चांदी के सिक्के

देश में बड़े उद्योगों की नींव रखने वाले जमशेदजी नुसीरवानजी टाटा की याद में उनके 175 वें जन्म दिवस पर मोदी सरकार सिक्के जारी करेगी. बताया जाता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसमें खुद दिलचस्पी ली.

Advertisement
X

देश में बड़े उद्योगों की नींव रखने वाले जमशेदजी नुसीरवानजी टाटा की याद में उनके 175 वें जन्म दिवस पर मोदी सरकार सिक्के जारी करेगी. बताया जाता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसमें खुद दिलचस्पी ली.

यह पहला मौका है कि किसी उद्योगपति को सम्मानित करने के लिए सिक्के जारी किए जा रहे हैं. उन्हें भारत के उद्योगों का पिता कहा जाता है. नरेन्द्र मोदी सरकार ऐसा करके उद्योगपतियों को उत्साहित करना चाह रही है ताकि उनके ‘मेक इन इंडिया’ अभियान में जोश आ जाए. यह खबर एक अंग्रेजी अखबार ने दी है.

6 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निवास पर इन सिक्कों को जारी किया जाएगा. इनमें कई उद्योगपतियों के आने की उम्मीद है.

ये सिक्के साधारण नहीं होंगे. ये संग्रह करने योग्य हैं और चांदी के बने हुए होंगे. इन्हें कोलकाता के सरकारी टकसाल में बनाया गया है. ये 100 और 5 रुपये के सिक्के तो होंगे लेकिन प्रति सेट की कीमत 4,500 रुपये होगी. अभी बहुत थोड़े सिक्के ढले हैं.

Advertisement
Advertisement