सुप्रीम कोर्ट ने सरदारों पर भद्दे चुटकुलों पर लगाम लगाने के लिए सुझाव मांगे हैं. इसके लिए दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और याचिकाकर्ता को 6 हफ्तों का समय दिया है. दोनों को कोर्ट में सुझाव देने हैं कि ऐसे भद्दे चुटकुलों पर किस तरह लगाम लगाई जा सकती है.
एक सुझाव यह भी
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने कहा है कि छात्रों को इसके लिए संवेदनशील होना चाहिए कि किसी भी समुदाय या सामाजिक समूहों पर इस तरह के चुटकुले न बनाए जाएं और उन्हें सर्कुलेट भी न किया जाए. कमेटी ने कहा कि वह पंजाब, बिहार और उत्तर पूर्व के लोगों पर बनने वाले चुटकुलों के खिलाफ है.
याचिकाकर्ता सुझाएंगे गाइडलाइन
मुख्य न्यायाधीश टीएस ठाकुर ने याचिकाकर्ता हरविंदर चौधरी से ऐसे चुटकुलों की रोकथाम के लिए एक गाइडलाइन सुझाने को कहा है. सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से वरिष्ठ वकील आरएस सूरी कोर्ट में पेश हुए. कोर्ट ने 6 उनसे भी गाइडलाइन मांगी है.
क्या है मामला
हरिंदर चौधरी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर संता-बंता पर बने चुटकुले बैन करने की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि ऐसी पांच हजार साइट हैं जो इस तरह के चुटकुले प्रकाशित करती हैं. उन्होंने इन सभी को बैन करने की मांग की है.