इंडिया टुडे हिंदी के असिस्टेंट एडिटर संतोष कुमार को उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए रामनाथ गोयनका अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. बुधवार की शाम को दिल्ली में आयोजित एक समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजेताओं को अवॉर्ड दिया.
इस स्टोरी के लिए मिला अवॉर्ड
संतोष कुमार को ये अवॉर्ड बीजेपी सदस्यता अभियान पर उनकी खोजपरक स्टोरी के लिए दिया गया. पिछले साल बीजेपी ने सदस्यता महाभियान के बाद दावा किया था कि वह दुनिया की सबसे बड़ी सियासी पार्टी बन गई है. पार्टी ने सदस्यता अभियान के तहत हर उस व्यक्ति को अपना सदस्य मान लिया था, जिसने निश्चित फोन नंबर पर उसे कॉल किया था. बाद में उन लोगों से संपर्क करके सूची तैयार करनी थी, जिन्होंने कॉल किया था. जब ऐसे लोगों की तलाश शुरू हुई तो ज्यादातर 'सदस्य' मिल नहीं पाए. इसी वजह से इस स्टोरी का शीर्षक दिया गया— बीजेपी: आखिर ‘किससे’ करें महासंपर्क?
स्टोरी को मिली खूब सराहना
इस स्टोरी में यह भी सामने आया कि बीजेपी ने किस तरह नियमों का उल्लंघन करके मोबाइल फोन सेवा प्रदाताओं से नंबर हासिल किए. पाठकों ने इसे खूब सराहा.
संतोष कुमार को इससे पहले 2013 में प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया का प्रतिष्ठित राजा राममोहन राय नेशनल अवॉर्ड फॉर एक्सीलेंस इन जर्नलिज्म मिल चुका है.
इनके अलावा बिजनेस टुडे के मैनेजिंग एडिटर राजीव दूबे को पिछले साल कॉरपोरेट डेट (कॉरपोरेट ऋण) पर उनकी कवर स्टोरी के लिए ये अवॉर्ड दिया गया है.