scorecardresearch
 
Advertisement

Petta: 2.0 के बाद फिर बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचाएंगे रजनी

aajtak.in | 10 जनवरी 2019, 11:04 PM IST

जिस उम्र में तमाम सितारे या तो चरित्र भूमिकाएं निभा रहे हैं या अभिनय से हट चुके हैं, उस उम्र में रजनीकांत लगातार सक्रिय हैं. कबाली, काला, 2.0 के बाद 2019 में भी रजनीकांत फैंस के लिए सौगात लेकर आए हैं. पोंगल वीक में उनकी फिल्म पेट्टा रिलीज हो गई है. इसे तीन भाषाओं (तमिल, तेलुगू और हिंदी) में रिलीज किया गया है. मूवी में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, तृषा, बॉबी सिम्हा, विजय सेथुपथी, सिमरन बग्गा लीड रोल में हैं. मूवी को फेस्टिव वीक का फायदा मिलेगा. पेट्टा एक गैंगस्टर ड्रामा मूवी है. फिल्म को कार्तिक सुब्बाराज ने डायरेक्ट किया है. पेट्टा 1980-90 एरा के बैकग्राउंड पर बनी है. फिल्म में रजनीकांत 90s के गेटअप में दिखते हैं. उनका जो लुक है उसे खूब पसंद किया गया है. यूट्यूब पर ट्रेलर अभी भी ट्रेंड में है. अब देखना है कि क्या पेट्टा को भी दर्शक 2.0 की तरह हाथोंहाथ लेंगे. इस साउथ इंडियन मूवी में हिट होने के सभी चालू मसाले हैं. इसमें एक्शन, रोमांस, ड्रामा, कॉमेडी के फ्लेवर शामिल हैं. 2.0 के हिंदी वर्जन ने रिकॉर्डतोड़ कमाई की थी. दूसरी भाषाओं में भी 2.0 ने कमाई के कई रिकॉर्ड बनाए.

 

12:32 PM (6 वर्ष पहले)

धनुष ने रजनी फैंस के साथ देखी पेट्टा

Posted by :- Hansa Koranga
रजनीकांत के दामाद धनुष ने थलाइवा फैंस के साथ पेट्टा देखी. सोशल मीडिया पर धनुष की थियेटर के अंदर फैंस से मुलाकात करते हुए तस्वीरें वायरल हो रही हैं. मूवी को साउथ के सिनेमाघरों में बड़े स्तर पर रिलीज किया गया है.
10:52 AM (6 वर्ष पहले)

फैंस ने Petta को बताया ब्लॉकबस्टर

Posted by :- Hansa Koranga
रजनीकांत की फिल्म पेट्टा को सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिपॉन्स मिल रहा है. फैंस मूवी की खूब सराहना कर रहे हैं. वो फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता रहे है. फैंस का मानना है कि फिल्म इस पोंगल के लिए पक्का एंटरटेनर है. पेट्टा में रजनीकांत के यंग लुक को काफी पसंद किया जा रहा है.
10:10 AM (6 वर्ष पहले)

पेट्टा के डायरेक्टर ने की नवाजुद्दीन की तारीफ

Posted by :- Hansa Koranga
पेट्टा में नवाजुद्दीन सिद्दीकी अहम रोल में हैं. डायरेक्टर ने नवाज के काम की तारीफ की है. उन्होंने कहा, "मैं उनका बड़ा प्रशंसक हूं. मेरे हिसाब से, वे दक्षिण भारतीय लगते हैं. मुझे विश्वास था कि वे एक दक्षिण भारतीय किरदार निभा सकते हैं. वे तमिल संवादों को लेकर परेशान थे. वे तमिल संवादों को भाव के साथ बोलने के लिए बहुत मेहनत कर रहे थे. लेकिन उन्होंने अपने संवादों का तमिल संस्करण में अनुवाद नहीं किया."
9:42 AM (6 वर्ष पहले)

पेट्टा के लिए हाउसफुल हुए थियेटर

Posted by :- Hansa Koranga
रजनीकांत के लिए फैंस किस कदर उत्साहित हैं, ये थियेटर में हाउसफुल शोज के लिए जरिए समझा जा  सकता है. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, तृषा, बॉबी सिम्हा, विजय सेथुपथी, सिमरन बग्गा लीड रोल में हैं. नवाजुद्दीन की ट्रेलर में हल्की झलक दिखी थी. मूवी के डायरेक्टर ने नवाज की तारीफ की है.
Advertisement
9:12 AM (6 वर्ष पहले)

फैंस ने सोशल मीडिया पर लीक किए पेट्टा के सीन्स

Posted by :- Hansa Koranga
रजनीकांत की पेट्टा का क्रेज जोरों पर है. फैंस ने रजनीकांत से जुड़े कई सीन्स सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं. पेट्टा के कई सीन्स लीक हो गए हैं. साउथ इंडिया के लोगों के लिए पेट्टा की रिलीज से ही पोंगल सेलिब्रेशन शुरू हो गया है. फिल्म का क्रेज बॉक्स ऑफिस पर छाने से पहले फैंस पर चढ़ गया है.
8:22 AM (6 वर्ष पहले)

थलाइवा रजनीकांत की पेट्टा के लिए फैंस का क्रेज

Posted by :- Hansa Koranga
पेट्टा की रिलीज के मौके पर सिनेमाघरों के बाहर फैंस का क्रेज बरकरार है. सोशल मीडिया पर कई वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें फैंस थियेटर्स के बाहर डांस कर रहे हैं. रजनीकांत के बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए हैं. हॉल के अंदर रजनीकांत की एंट्री पर लोग सीटियां बजा रहे हैं, खुशी से झूम रहे हैं. साउथ इंडिया में पूरा माहौल Rajinified हो गया है.
8:15 AM (6 वर्ष पहले)

फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाएगी पेट्टा

Posted by :- Hansa Koranga
रजनी सर की पेट्टा पहले दिन 15 से 20 करोड़ रुपये (यह भारत और अमेरिका के अनुमानित आंकड़े हैं) के आसपास कमाई कर सकती है. रजनीकांत की दिसंबर में रिलीज हुई फिल्म 2.0 ब्लॉकबस्टर हिट रही थी. एक्टर की फिल्में दक्षिण भारतीय सिनेमाघरों से अलावा उत्तर भारत और विदेशों में भी अच्छी कमाई करती है.
8:09 AM (6 वर्ष पहले)

पेट्टा में रजनीकांत का यंग लुक चर्चा में

Posted by :- Hansa Koranga
फिल्म में रजनीकांत का लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है. उम्र के 68वें पड़ाव को पार कर रहे रजनीकांत आज भी फिल्मी दुनिया के सबसे फिट एक्टर्स में से हैं. पर्दे पर उनके एनर्जेटिक और एक्शन से भरपूर रोल्स को देखकर कोई उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता. पेट्टा में रजनीकांत गैंगस्टर के रोल में हैं.
8:05 AM (6 वर्ष पहले)

बॉक्स ऑफिस पर आमने सामने रजनीकांत-अजीत

Posted by :- Hansa Koranga
10 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर दो बड़े साउथ सुपरस्टार की फिल्में रिलीज हो रही हैं. रजनीकांत की पेट्टा के अलावा सिनेमाघरों में अजीत की विस्वासम भी रिलीज हो रही है. ऐसा 13 साल में पहली बार है, जब रजनीकांत-अजीत की बॉक्स ऑफिस पर टक्कर है. दोनों ही एक्शन फिल्में हैं. विस्वासम एक हजार से ज्यादा स्क्रीन्स पर विदेश में रिलीज हो रही है.
Advertisement
7:50 AM (6 वर्ष पहले)

धनुष ने देखी पेट्टा, दिया ये रिएक्शन

Posted by :- Hansa Koranga
पेट्टा को सोशल मीडिया पर लोगों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. रजनीकांत के दामाद धनुष ने पेट्टा देखी. उन्होंने मूवी की तारीफ करते हुए ट्वीट कर लिखा- पेट्टा अद्भुत है. सुपरस्टार.. लव यू थलाइवा.. पूरी टीम को बधाई. कार्तिक सुब्बाराज को बड़ा थैंक्यू. हम लोग सच में rajinified हो गए. अनिरुद्ध ये आपका अब तक का बेहतरीन काम है. Petta paraaaaaaak
Advertisement
Advertisement