मध्य प्रदेश के भोपाल मंडल के इटारसी जंक्शन के रूट रिले इंटरलॉकिंग (आरआरआई) सिग्नल सिस्टम में आग लगने के चलते रेलवे प्रशासन ने आठ जोड़ी गाडियां 29 जून तक के लिए रद्द कर दी हैं.
पश्चिम-मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी की ओर से बुधवार को जारी की गई विज्ञप्ति में बताया गया है कि इटारसी स्टेशन पर लगी आग के चलते रेल परिचालन प्रभावित हो रहा है. कई गाड़ियों के रूट बदले जा रहे हैं तो कुछ को रद्द किया जा रहा है. इसी क्रम में आठ जोड़ी गाड़ियां आगामी 29 जून तक रद्द रहेंगी.
रद्द रहेंगी ये गाडियां
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया है कि गाड़ी संख्या 11271 व 11272 इटारसी-भोपाल-इटारसी, गाड़ी संख्या 51157 व 51158 इटारसी-भुसावल-इटारसी, गाड़ी संख्या 51188 व 51189 कटनी-भुसावल-कटनी, गाड़ी संख्या 51189 व 51190 इटारसी-इलाहाबाद-इटारसी, गाड़ी संख्या 51671 व 51672 इटारसी-कटनी-इटारसी, गाड़ी संख्या 51673 व 51674 इटारसी-सतना-इटारसी , गाड़ी संख्या 51827 व 51828 इटारसी-झांसी-इटारसी और गाड़ी संख्या 51829 व 51830 नागपुर-इटारसी-नागपुर गाड़ी 29 जून तक रद्द रहेगी.
बता दें कि आठ दिन पहले आईआईआर में आग लग गई थी, तभी से दिल्ली-मुम्बई, जबलपुर-मुम्बई, इलाहाबाद-मुम्बई मार्ग पर आवागमन प्रभावित है. कई गाड़ियां रद्द की जा रही हैं तो कई के मार्ग बदले जा रहे हैं.
- इनपुट IANS