भारत लगातार हर क्षेत्र में अपनी ताकत मजबूत करने में लगा हुआ है. इसी कड़ी में देश को बड़ी कामयाबी मिली है. गुजरात के सूरत में काकरापार परमाणु संयंत्र ने 700 मेगावाट KAPP-3 रिएक्टर तैयार हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ट्वीट कर इसके लिए वैज्ञानिकों को बधाई दी.
अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा, ‘परमाणु वैज्ञानिकों को काकरापार परमाणु संयंत्र-3 के रिएक्टर को तैयार करने के लिए बधाई. यह स्वदेशी रूप से डिजाइन किया गया 700 मेगावाट KAPP-3 रिएक्टर 'मेक इन इंडिया' का एक शानदार उदाहरण है. ये आगे भी भविष्य में ऐसी कई उपलब्धियों के लिए रास्ता दिखाने का काम करेगा.’
Congratulations to our nuclear scientists for achieving criticality of Kakrapar Atomic Power Plant-3! This indigenously designed 700 MWe KAPP-3 reactor is a shining example of Make in India. And a trailblazer for many such future achievements!
— Narendra Modi (@narendramodi) July 22, 2020
700 मेगावाट के KAPP-3 रिएक्टर का काम 2010 में शुरू हुआ था, जो अब जाकर पूरा हुआ है और इसका काम शुरू कर दिया गया है.
आपको बता दें कि काकरापार एटोमिक पावर स्टेशन गुजरात के सूरत में स्थित है. इसकी शुरुआत 1992 के आसपास की गई थी, तब से इसके अलग-अलग फेज को पूरा किया जा रहा है. 1991 में KAPS-1, 1995 में KAPS-2 का काम पूरा कर लिया गया था.
अब आज जिस रिएक्टर के लिए प्रधानमंत्री ने वैज्ञानिकों को बधाई दी है, वो इस न्यूक्लियर पावर स्टेशन का तीसरा फेज़ है. ये एक हैवी वाटर रिएक्टर प्लांट है, जिसे भारत के सर्वश्रेष्ठ पावर स्टेशन का दर्जा मिला हुआ है.