scorecardresearch
 

मुंबई हमले पर पाक से नहीं मिला कोई जवाब: प्रणब मुखर्जी

विदेश मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि मुंबई हमलों को लेकर अभी तक पाकिस्‍तान की तरफ से कोई जवाब नहीं मिला है.

Advertisement
X
प्रणब मुखर्जी
प्रणब मुखर्जी

विदेश मंत्री प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एम के नारायणन के उस बयान को निजी बताया है जिसमें उन्होंने कहा था कि मुंबई हमले पर भेजे गए डोसिएर को लेकर पाकिस्तान ने भारत से संपर्क किया था. प्रणब मुखर्जी ने कहा कि पाकिस्तान ने भारत को इस बारे में अब तक किसी तरह का कोई जवाब नहीं भेजा है. 

इससे पहले अपनी चिरपरिचित आक्रामक शैली के खिलाफ विदेश मंत्री प्रणब मुखर्जी ने सोमवार को कहा था कि मुंबई हमले के मामले के मामले में पाकिस्‍तानी जांच रिपोर्ट का इंतजार करने के अलावा फिलहाल दूसरा कोई विकल्‍प नहीं है.

मुखर्जी ने एक चैनल के साथ बातचीत में कहा कि धैर्य खोने से हमें कोई चीज हासिल नहीं होने वाली है, लिहाजा हमारे पास अब एक ही विकल्‍प बचता है.

मुखर्जी ने रविवार को जोर देकर कहा था कि नई दिल्‍ली को मुंबई हमले के बारे में राजनयिक माध्‍यमों से अभी कोई जवाब नहीं मिला है. फिर भी जरूरत पड़ने पर इस्‍लामाबाद को और सबूत मुहैया कराया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement