तिहाड़ जेल का अमला तैयारी में जुटा
Posted by :- Tirupati Srivastava
तिहाड़ जेल में फांसी की तैयारी चल रही है. मुकेश और विनय ने रात का खाना खाया, लेकिन पवन और अक्षय ने नहीं खाया. मुकेश के परिवार ने आखिरी बार मुलाकात की. तिहाड़ में चारों दोषियों पर बहुत बारीकी नजर रखी जा रही है. अलग से 15 लोगों की टीम खास तैनात की गई है. एक सेकेंड भी नजर चारों दोषियों पर से नहीं हटना चाहिए, ये खास निर्देश सुरक्षा अधिकारियों को दिए गए हैं.
चारों दोषियों के परिवार ने यह नहीं बताया है कि वो पोस्टमार्टम के बाद शव लेंगे या नहीं. अगर नहीं लेगे तो पुलिस प्रशासन जेल मैन्यूअल के हिसाब से अंतिम संस्कार कर देगी. चारो दोषियों ने अब तक अपनी आखिरी इच्छा नहीं बताई है.
एक दोषी 1 वॉर्ड नंबर की सेल में बंद है
एक दोषी 7 नंबर वॉर्ड की सेल में बंद है
दो दोषी 8 नंबर वॉर्ड की सेल में बंद है