scorecardresearch
 
Advertisement

निर्भया केस: पोस्टमार्टम के बाद रिश्तेदारों को सौंपा गया दोषियों का शव

aajtak.in | 20 मार्च 2020, 3:47 PM IST

आखिरकार साढ़े 7 साल बाद निर्भया को न्याय मिल गया. 20 मार्च, सुबह 5.30 बजे तिहाड़ जेल में चारों दोषियों को फांसी दे दी गई. इस दौरान जेल के अंदर लॉकडाउन रहा, लेकिन तिहाड़ के बाहर जुटे लोग ने इसे बड़ी जीत बताई. वहीं, निर्भया के माता-पिता 20 मार्च का दिन निर्भया दिवस के रूप में मनाने की बात कही. हालांकि, इससे पहले दोषियों के वकील एपी सिंह ने आखिरी वक्त तक दोषियों को फांसी से बचाने की कोशिश की. देर रात सुप्रीम कोर्ट ने उनकी सभी दलीलों को खारिज कर दी, जिसके बाद चारों दोषियों के फांसी का रास्ता साफ हो गया.

 

11:55 AM (5 वर्ष पहले)

दो दोषियों का पोस्टमार्टम पूरा

Posted by :- Vishal Kasaudhan
दो दोषियों का पोस्टमार्टम हो चुका है. अब मुकेश के शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है. इस बीच अस्पताल के बाहर सभी दोषियों के रिश्तेदार पहुंच गए हैं.
10:18 AM (5 वर्ष पहले)

पोस्टमार्टम शुरू

Posted by :- Vishal Kasaudhan
दीन दयाल हॉस्पिटल में शवों का पोस्टमार्टम शुरू हो गया है. इसके बाद शवों को परिवार वालों को सौंपा जाएगा. अभी अक्षय का परिवार अस्पताल पहुंचा है. इसके अलावा किसी और दोषी के परिवार वालों ने शव लेने का दावा नहीं किया है. अगर रिश्तेदार शव नहीं लेते हैं तो तिहाड़ जेल प्रशासन ही शवों का अंतिम संस्कार करेगा.
8:44 AM (5 वर्ष पहले)

DDU हॉस्पिटल पहुंचे चारों दोषियों का शव

Posted by :- Vishal Kasaudhan
दिल्ली गैंगरेप केस में चारों दोषियों को आज फांसी दी गई. चारों दोषियों के शवों का थोड़ी देर में पोस्टमार्टम होगा. चारों की लाशें दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल पहुंच गई है. दो एंबुलेंस में चारों दोषियों के शवों को लाया गया है. अब डॉक्टर बीएन मिश्रा की अगुवाई में पांच सदस्यीय मेडिकल टीम पोस्टमार्टम करेगी.
7:43 AM (5 वर्ष पहले)

खोला गया जेलों का लॉकअप

Posted by :- Vishal Kasaudhan
दोषियों की लाश को दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल में भेजे जाने के बाद तिहाड़ जेल में लॉकडॉउन खत्म कर दिया गया. सभी जेलों के लॉकअप को खोल दिया गया है. जेल के अंदर सुरक्षा का जिम्मा संभाल रही तमिलनाडु पुलिस ने फ्लैग मार्च किया.
Advertisement
7:23 AM (5 वर्ष पहले)

DDU हॉस्पिटल भेजा गया चारों शव

Posted by :- Vishal Kasaudhan
निर्भया के चारों दोषियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए दीन दयाल उपाध्याय हॉस्पिटल भेज दिया गया है. डॉ. बीएन मिश्रा की अगुवाई में पांच डॉक्टरों का मेडिकल पैनल आटॉप्सी करेगा. इस पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग भी होगी.
7:08 AM (5 वर्ष पहले)

परिवारवालों को दिया जाएगा कपड़ा और सभी सामान

Posted by :- Vishal Kasaudhan
निर्भया के चारों दोषियों ने कोई अंतिम इच्छा जाहिर नहीं की थी. तिहाड़ जेल प्रशासन का कहना है कि दोषियों की ओर से जेल में कमाए गए पैसे को उनके परिवारवालों को दिया जाएगा. इसके अलावा उनके कपड़े और सभी सामान भी परिवारवालों को दिए जाएंगे.
7:02 AM (5 वर्ष पहले)

चारों दोषियों ने कोई इच्छा जाहिर नहीं की

Posted by :- Tirupati Srivastava
डीजी तिहाड़ जेल के मुताबिक, फांसी से पहले निर्भया के चारों दोषियों में किसी ने कोई आखिरी इच्छा जाहिर नहीं की.
6:46 AM (5 वर्ष पहले)

ये सारे देश की जीत हैः स्वाति मालीवाल

Posted by :- Tirupati Srivastava
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि 7 साल के लंबे इंतजार के बाद आज न्याय की जीत हुई. निर्भया की मां ने न्याय के लिए दर-दर की ठोकर खाईं. सारा देश सड़कों पर उतरा, अनशन किया, लाठी खाई. ये सारे देश की जीत है. अब हमें देश में एक कठोर सिस्टम बनाना है. विश्वास है बदलाव आएगा, जरूर आएगा.
6:11 AM (5 वर्ष पहले)

मेडिकल अफसर ने चारों दोषियों को मृत घोषित किया

Posted by :- Tirupati Srivastava
मेडिकल अफसर ने चारों दोषियों पवन, अभय, मुकेश और विनय को मृत घोषित कर दिया है. थोड़ी देर में चारों शवों का दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में पोस्टमार्टम होगा, जिसके बाद उनके परिजनों को सौंपा जाएगा. हालांकि अभी किसी के परिवार ने शव लेने की बात नहीं की है. अगर परिवार वाले शव नहीं लेंगे तो पुलिस उनका अंतिम संस्कार करेगी.
Advertisement
5:55 AM (5 वर्ष पहले)

30 मिनट तक लटका रहेगा शव

Posted by :- Tirupati Srivastava
करीब 30 मिनट से तक चारों शव तख्ते पर लटके रहेंगे. 6 बजे डॉक्टर इनकी बॉडी की जांच करेंगे. फिर जेल सुपरिंटेंडेंट ब्लैक वारंट पर साइन करेंगे कि चारों को फांसी दे दी गई है. इसके बाद डेथ सर्टिफिकेट अटैच कर वापस ब्लैक वारंट कोर्ट जाएगा की आदेश का पालन हुआ.
5:42 AM (5 वर्ष पहले)

निर्भया के दोषियों को दी गई फांसी

Posted by :- Tirupati Srivastava
आखिरकार 7 साल बाद निर्भया को न्याय मिल गया. 20 मार्च, सुबह 5.30 बजे तिहाड़ जेल में चारों दोषियों को फांसी दे दी गई.
5:28 AM (5 वर्ष पहले)

गले में डाला गया फंदा

Posted by :- Tirupati Srivastava
चारों के गले में फांसी का फंदा डाल दिया गया है.
5:23 AM (5 वर्ष पहले)

फांसी घर ले जाया गया

Posted by :- Tirupati Srivastava
सभी दोषियों को फांसी घर ले जाया गया है. सभी आरोपियों के मुंह पर कपड़े बांधने की तैयारी शुरू हो गई है. उनके हाथ-पैर बांध दिए गए हैं.
5:17 AM (5 वर्ष पहले)

15 मिनट से कम वक्त बचा है

Posted by :- Tirupati Srivastava
डीएम तिहाड़ जेल पहुंच चुके हैं. अब 15 मिनट से भी कम वक्त फांसी देने में बचा है. फांसी देने की प्रक्रिया जारी है. जेल सुपरिटेंडेंट, डिप्टी सुपरिंटेंडेंट और डॉक्टर भी मौजूद रहेंगे. एक दोषी के साथ 6 सुरक्षाकर्मी मौजूद हैं. चारों दोषियों को फांसी घर ले जाया जा रहा है.
Advertisement
4:47 AM (5 वर्ष पहले)

फांसी के लिए 10 फीट का तख्ता तैयार

Posted by :- Tirupati Srivastava
थोड़ी देर में डीएम तिहाड़ जेल पहुंचने वाले हैं. डीएम की मौजूदगी में फांसी दी जाएगी. जेल अधिकारियों ने फांसी घर का जायजा लिया है. तिहाड़ में पहली बार चार दोषियों को एक साथ फांसी दी जा रही है. सूत्रों के मुताबिक, फांसी के लिए करीब 10 फीट का तख्ता तैयार किया गया है. फांसी के बाद करीब आधे घंटे बॉडी लटकी रहती है. फिर डॉक्टर चेक करते हैं.
4:40 AM (5 वर्ष पहले)

तिहाड़ में लॉकडाउन...

Posted by :- Tirupati Srivastava
चारों दोषियों को फांसी देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. एक घंटे से कम का वक्त फांसी देने में बचा है. दोषियों से नहाने और प्रार्थना के लिए बोला गया, लेकिन उन्होंने इनकार दिया है. सुबह 5 बजे दोषियों को काला कपड़ा पहनाया जाएगा. तिहाड़ जेल में लॉकडाउन किया गया है. जेल के बाहर अर्धसैनिक बल भारी संख्या में तैनात किए गए हैं.
4:26 AM (5 वर्ष पहले)

फांसी की प्रक्रिया शुरू...

Posted by :- Tirupati Srivastava
तिहाड़ जेल में फांसी देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. दोषियों को अलग-अलग डेथ सेल में रखा गया है. जेल अधिकारी दोषियों के पास पहुंचे हैं.
4:19 AM (5 वर्ष पहले)

तिहाड़ जेल का अमला तैयारी में जुटा

Posted by :- Tirupati Srivastava
तिहाड़ जेल में फांसी की तैयारी चल रही है. मुकेश और विनय ने रात का खाना खाया, लेकिन पवन और अक्षय ने नहीं खाया. मुकेश के परिवार ने आखिरी बार मुलाकात की. तिहाड़ में चारों दोषियों पर बहुत बारीकी नजर रखी जा रही है. अलग से 15 लोगों की टीम खास तैनात की गई है. एक सेकेंड भी नजर चारों दोषियों पर से नहीं हटना चाहिए, ये खास निर्देश सुरक्षा अधिकारियों को दिए गए हैं.

चारों दोषियों के परिवार ने यह नहीं बताया है कि वो पोस्टमार्टम के बाद शव लेंगे या नहीं. अगर नहीं लेगे तो पुलिस प्रशासन जेल मैन्यूअल के हिसाब से अंतिम संस्कार कर देगी. चारो दोषियों ने अब तक अपनी आखिरी इच्छा नहीं बताई है.
एक दोषी 1 वॉर्ड नंबर की सेल में बंद है
एक दोषी 7 नंबर वॉर्ड की सेल में बंद है
दो दोषी 8 नंबर वॉर्ड की सेल में बंद है
4:06 AM (5 वर्ष पहले)

20 मार्च का दिन निर्भया दिवस के रूप में मनाएंगे

Posted by :- Tirupati Srivastava
सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर निर्भया की मां ने खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि 20 मार्च को हम निर्भया दिवस के रूप में मनाएंगे. आज का दिन निर्भया और देश के बेटियों के नाम है.
Advertisement
3:56 AM (5 वर्ष पहले)

एपी सिंह ने की आपत्तिजनक टिप्पणी

Posted by :- Tirupati Srivastava
निर्भया को लेकर दोषियों के वकील ने आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिसके बाद वहां मौजूद महिलाओं ने उन्हें जमकर लताड़ा.
3:54 AM (5 वर्ष पहले)

अक्षय के परिवार ने मिलने की इच्छा जताई

Posted by :- Tirupati Srivastava
दोषी अक्षय के परिवार ने उससे मिलने की इच्छा जताई है, लेकिन तिहाड़ जेल प्रशासन ने इनकार कर दिया है.
3:45 AM (5 वर्ष पहले)

सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका

Posted by :- Tirupati Srivastava
सुप्रीम कोर्ट ने दोषियों की याचिका खारिज कर दी है. ऐसे में अब सुबह ठीक 5.30 बजे फांसी होगी. कोर्ट ने दया याचिका में राष्ट्रपति के फैसले की समीक्षा की गुंजाईश कम है. साथ ही बेंच ने कहा कि एक ही दलील बार-बार दोहराई जा रही है, जिसका कोई आधार नहीं है.
3:23 AM (5 वर्ष पहले)

फैसला सुना रही है जस्टिस भानुमति की बेंच

Posted by :- Tirupati Srivastava
जस्टिस आर भानुमति की बेंच याचिका पर फैसला सुना रही है.
3:21 AM (5 वर्ष पहले)

बार-बार दोहराई जा रही है दलील

Posted by :- Tirupati Srivastava
एपी सिंह की दलील सुनने के बाद जस्टिज भूषण ने कहा कि एक ही दलील बार-बार दोहराई जा रही है. वहीं, जस्टिस आर भानुमति ने कहा कि दलीलों का कोई आधार नहीं है. हम ऑर्डर जारी करने की स्थिति में आ गए हैं. 
Advertisement
3:16 AM (5 वर्ष पहले)

पवन के नाबालिग होने की दलील रखी

Posted by :- Tirupati Srivastava
दोषियों के वकील एपी सिंह ने पहले पवन के नाबालिग होने की दलील रखी. उन्होंने दोषी की उम्र का मुद्दा फिर उठाया. साथ ही इससे संबंधी प्रमाणपत्र का जिक्र किया,  जो कयूरेटिव पेटिशन में दलील रखी थी. एपी सिंह ने पवन गुप्ता के नाबालिग होने के दावे संबंधी अर्जी का जिक्र करते हुए कहा कि 2017 में SHO वसंत विहार को दोषी का हलफनामा वेरीफाई करने को कहा था. उसी में निर्भया केस लिखा था. इस केस को मीडिया ने खूब प्रचारित किया हुआ था. उसकी वजह से पुलिस ने सही से उम्र संबंधी दस्तावेजों की जांच ही नहीं की.
3:03 AM (5 वर्ष पहले)

प्रवेश को लेकर विवाद

Posted by :- Tirupati Srivastava
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले कोर्ट में प्रवेश को लेकर विवाद की खबर आई. सुरक्षा अधिकारियों ने निर्भया के माता-पिता और वकीलों को भी रोका. बताया जा रहा है कि एपी सिंह ने सुरक्षा कर्मियों के सामने धरने पर बैठ गए थे.
2:54 AM (5 वर्ष पहले)

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है

Posted by :- Tirupati Srivastava
फांसी रोकने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है. सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस भानुमति की अध्यक्षता में सुनवाई हो रही है.
2:29 AM (5 वर्ष पहले)

रजिस्ट्रार और दोषियों के वकील के बीच ये हुई बातचीत

Posted by :- Tirupati Srivastava
एपी सिंह ने मेंशनिंग रजिस्ट्रार जगत सिंह रावत के घर पर पवन गुप्ता की याचिका की मेंशनिंग कर तुरंत सुनवाई की मांग की. एपी सिंह ने कहा कि ये उनके 3 मुवक्किल पवन, विनय और अक्षय के जीवन का सवाल है. रजिस्ट्रार ने उनसे कहा कि इतनी रात में ही सुनवाई के लिए मेंशनिंग क्यों कर रहे हैं. अपने याचिका तो शाम साढ़े 7 बजे के करीब दायर कर दी थी.
फिर एपी सिंह ने कहा कि पहले निचली अदालत में अर्जी पर सुनवाई हुई. इसके बाद उसे हाई कोर्ट में चुनौती दी गई थी. उस पर हाई कोर्ट ने रात 12 बजे ऑर्डर किया. हाई कोर्ट के ऑर्डर की कॉपी प्राप्त होने के बाद सीधे आपके पास आया हूं. अगर इसे अभी नहीं सुना गया तो याचिका व्यर्थ हो जाएगी. दोषी पवन की याचिका पर अभी सुनवाई होनी चाहिए.
2:17 AM (5 वर्ष पहले)

रात 2.30 बजे हो सकती है सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

Posted by :- Tirupati Srivastava
निर्भया के दोषियों की फांसी 20 मार्च, सुबह 5.30 बजे होनी है. फांसी से पहले मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया है. इस मामले को लेकर रात 2.30 बजे स्पेशल बेंच बैठेगी.
Advertisement
1:52 AM (5 वर्ष पहले)

SC में दया याचिका खारिज करने के निर्णय को चुनौती दी गई है

Posted by :- Tirupati Srivastava
सुप्रीम कोर्ट में मेंशनिंग ब्रांच स्टाफ, कोर्ट का सिक्योरिटी स्टाफ, मीडियाकर्मी, सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस भानुमति व अन्य दो जज मामले की सुनवाई के लिए एपी सिंह के इंतजार में हैं. वकील एपी सिंह किदवई नगर में मेंशनिंग रजिस्ट्रार के घर पहुंचे हैं. सुप्रीम कोर्ट में पवन गुप्ता की राष्ट्रपति द्वारा दया याचिका खारिज करने के निर्णय को चुनौती देते हुए याचिका दायर की गई है.
1:39 AM (5 वर्ष पहले)

मेंशनिंग रजिस्ट्रार के घर पहुंचे एपी सिंह

Posted by :- Tirupati Srivastava
सुप्रीम कोर्ट के मेंशनिंग रजिस्ट्रार के घर दोषियों के वकील एपी सिंह पहुंचे है. एपी सिंह सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने की पूरी कोशिश में जुटे हैं. एपी सिंह का बैकअप प्लान पहले से तैयार है. वो रजिस्ट्रार के पास अपनी याचिका के साथ पहुंचे हैं. हालांकि ऑर्डर की कॉपी अभी उन्हें नहीं मिली है.
1:16 AM (5 वर्ष पहले)

सुप्रीम कोर्ट की ओर निकले एपी सिंह

Posted by :- Tirupati Srivastava
निर्भया के वकील एपी सिंह सुप्रीम कोर्ट के लिए निकल गए हैं. आजतक से बातचीत में उन्होंने कहा कि उनकी बात रजिस्ट्रार से हुई है. रजिस्ट्रार ने उचित एक्शन का आश्वसन दिया है.
1:01 AM (5 वर्ष पहले)

ऑर्डर को रोका जा रहा हैः एपी सिंह

Posted by :- Tirupati Srivastava
दोषियों के वकील एपी सिंह ने कहा कि मुझे पता है कि ऑर्डर को रोका जा रहा है. हालांकि रजिस्ट्रार से फोन पर बात हुई है. उन्होंने आगे की प्रक्रिया का आश्वासन दिया है. मैं सुप्रीम कोर्ट पहुंच रहा हूं. इधर, बताया जा रहा है कि निर्भया की मां भी सुप्रीम कोर्ट पहुंच रही हैं.
12:45 AM (5 वर्ष पहले)

निर्भया की मां बोलीं- आज फाइनली दे दी जाएगी फांसी

Posted by :- Tirupati Srivastava
निर्भया की मां ने कहा कि इस बार सभी चारों दोषियों को फांसी होगी. 2 घंटे की सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने भी दोषियों की याचिका खारिज कर दी है. अगर वे सुप्रीम कोर्ट भी गए तो उनकी याचिका वहां भी खारिज होगी. मुझे पूरी उम्मीद है कि आज सुबह उन्हें फाइनली फांसी दे दी जाएगी.
Advertisement
12:38 AM (5 वर्ष पहले)

ऑर्डर मिला तो सुप्रीम कोर्ट जाउंगाः एपी सिंह

Posted by :- Tirupati Srivastava
दोषियों के वकील एपी सिंह ने कहा है कि ऑर्डर मिला तो वो सुप्रीम कोर्ट जाएंगे. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के चलते अंतरराष्ट्रीय कोर्ट में सुनवाई नहीं हो पाई, लेकिन यहां फांसी हो रही है. इस फांसी को टालने के लिए कई समाजिक संगठनों ने भिी आवाज उठाई है. अगर मुझे ऑर्डर मिला तो मैं सुप्रीम कोर्ट जाउंगा. ऑर्डर का इंंतजार है.

12:22 AM (5 वर्ष पहले)

पटियाला कोर्ट के फैसले को दी थी चुनौती

Posted by :- Tirupati Srivastava
दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस मनमोहन और जस्टिस संजीव नरूला की बेंच ने इस याचिका पर सुनवाई की. निर्भया के दोषियों ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट के आदेश को चुनौती देते हुए फांसी रोकने की मांग की थी, लेकिन हाई कोर्ट ने इनकी याचिका को खारिज कर दी है.
12:20 AM (5 वर्ष पहले)

हाईकोर्ट से याचिका खारिज

Posted by :- Tirupati Srivastava
दिल्ली हाई कोर्ट ने निर्भया रेप केस के दोषियों का पक्ष रख रहे वकील शम्स ख्वाजा की याचिका भी खारिज कर दी है. अदालत ने कहा कि याचिका में कोई मेरिट नहीं है. इसी के साथ निर्भया के दोषियों की फांसी करीब तय हो गई है.
12:19 AM (5 वर्ष पहले)

हाई कोर्ट में सुनवाई के बाद सुनाया जा रहा फैसला

Posted by :- Tirupati Srivastava
निर्भया के दोषियों को 20 मार्च की सुबह साढ़े पांच बजे फांसी पर लटकाया जाना है. निर्भया के गुनहगारों के सारे कानूनी विकल्प खत्म हो चुके हैं. लिहाजा दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने डेथ वारंट रद्द करने वाली याचिका भी खारिज कर दी है. अब निर्भया के दोषी पटियाला हाउस कोर्ट के आदेश के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचे हैं. निर्भया के माता-पिता भी दिल्ली हाईकोर्ट पहुंच चुके हैं.
Advertisement
Advertisement