scorecardresearch
 

NewsWrap: शरद पवार से मिले राज ठाकरे, पढ़ें शाम की बड़ी खबरें

MNS प्रमुख राज ठाकरे ने रविवार को होने वाली अपनी पार्टी की रैली से पहले NCP के अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात की. शनिवार को दिल्ली में कांग्रेस पार्टी का 84वां महाधिवेशन राहुल गांधी के भाषण के साथ शुरू हुआ. बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन पर श्रीलंका के खिलाफ टी-20 मैच में अंपायर के फैसले का ‘विरोध करने’ पर आज मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया. एक साथ पढ़िए शनिवार शाम की बड़ी खबरें...

Advertisement
X
न्यूजरैप
न्यूजरैप

MNS प्रमुख राज ठाकरे ने रविवार को होने वाली अपनी पार्टी की रैली से पहले NCP के अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात की. शनिवार को दिल्ली में कांग्रेस पार्टी का 84वां महाधिवेशन राहुल गांधी के भाषण के साथ शुरू हुआ. बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन पर श्रीलंका के खिलाफ टी-20 मैच में अंपायर के फैसले का ‘विरोध करने’ पर आज मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया. एक साथ पढ़िए शनिवार शाम की बड़ी खबरें...

 कल MNS की रैली, आज शरद पवार से मिले राज ठाकरे, राजनीति गरमाई

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने रविवार को होने वाली अपनी पार्टी की रैली से पहले शनिवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात की. इसके बाद से राजनीतिक गलियारे में चर्चा गरमाई हुई है. हालांकि ठाकरे ने कहा कि उन्होंने शिष्टाचार के नाते शरद पवार से मुलाकात की है और दोनों नेताओं की बैठक राजनीतिक नहीं थी. हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की शरद पवार से मुलाकात के बाद राज ठाकरे की यह मुलाकात सामने आई है.

Advertisement

 सोनिया बोलीं- ऐसा भारत बनाना है, जो सत्ता के भय और मनमानी से मुक्त हो

दिल्ली में शनिवार को कांग्रेस पार्टी का 84वां महाधिवेशन आयोजित किया गया, जो राहुल गांधी के भाषण के साथ शुरू हुआ. इसके बाद सोनिया गांधी ने सभा में मौजूद कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. दोनों ने अपने भाषण में मोदी सरकार और बीजेपी की जमकर आलोचना की. 70 के दशक में इंदिरा के चिकमंगलूर उपचुनाव में जीत को याद करते हुए सोनिया ने कहा कि यह समय लगभग 1977 की हार जैसा है. कर्नाटक के आगामी चुनाव में भारी जीत के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता देश को बड़ा संदेश दें.

इन बांग्लादेशी खिलाड़ियों को ICC ने सिखाया सबक, मैदान पर किया था हंगामा

बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन पर श्रीलंका के खिलाफ टी-20 मैच में अंपायर के फैसले का ‘विरोध करने’ पर आज मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया और इसके साथ ही उनके खाते में एक डिमेरिट अंक जोड़ दिया गया. शुक्रवार को खेले गए इस मैच से जुड़ी एक अन्य घटना में रिजर्व खिलाड़ी नुरुल हसन पर भी आईसीसी आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए एक डिमेरिट अंक और मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया.

मुकेश अंबानी ने बताया, हर दिन कितने लोग अपनाते हैं जियोफोन?

Advertisement

रिलायंस जियो टेलीकॉम सेक्टर में बड़ी टेलीकॉम कंपनी के रूप में अपनी जगह बना चुका है, लेकिन सिर्फ जियो के नेटवर्क ने ही नहीं, बल्कि जियोफोन ने भी फीचरफोन मार्केट में अपनी एक अलग छाप छोड़ दी है. इसी बीच जियो के मुखिया मुकेश अंबानी ने ये जानकारी दी कि हर दिन तीन लाख से पांच लाख भारतीय जियोफोन अपना रहे हैं. ये जानकारी अंबानी ने लंदन में एक कार्यक्रम के दौरान दी. यहां रिलायंस इंडस्ट्रीज को 'ड्राइवर्स ऑफ चेंज' अवॉर्ड दिया गया.

कांग्रेस की मांग- EVM नहीं, फिर बैलेट पेपर से मतदान करवाए चुनाव आयोग

कांग्रेस के महाधिवेशन में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि चुनावी प्रक्रिया में विश्वसनीयता सुनिश्चित करने के लिए बैलेट पेपर को दोबारा से वापस लाना चाहिए. उन्होंने कांग्रेस के संकल्प पर बोलते हुए कहा कि चुनाव आयोग को दुनिया के प्रमुख लोकतंत्रों की तरह भारत में भी बैलेट पेपर के द्वारा चुनाव करवाना चाहिए, ताकि चुनाव को लेकर लोगों में विश्वास बना रहे. कांग्रेस के 84वें अधिवेशन में खड़गे ने पार्टी की राजनीतिक संकल्प में कहा कि राहुल गांधी की अगुवाई वाली पुरानी पार्टी ने कहा कि चुनावी प्रक्रिया पारदर्शी होना चाहिए ताकि जनता का चुनावी प्रक्रिया पर विश्वास बना रहे.

Advertisement
Advertisement