मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने देश के 6 शिक्षण संस्थानों को उत्कृष्ट संस्थानों का दर्जा दिया है. उत्तर प्रदेश के बरेली में तीन तलाक और हलाला का मामला सामने आया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन ने आज नोएडा को दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल फैक्ट्री की सौगात दी. उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में मिड डे मील से पहले भोजन मंत्र पढ़ने का आदेश दिया गया है. पढ़िए शाम की पांच बड़ी खबरें.....
अभी खुला भी नहीं जियो इंस्टीट्यूट और मोदी सरकार ने 'सबसे उत्कृष्ट' का दे दिया तमगा
मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने देश के 6 शिक्षण संस्थानों को उत्कृष्ट संस्थानों का दर्जा दिया है. इन संस्थानों में 3 सरकारी और 3 निजी संस्थान शामिल हैं. इन निजी संस्थानों में एक ऐसा नाम भी सामने आ रहा है, जिसका नाम काफी प्रचलित नहीं है और उसे उत्कृष्ट संस्थानों में शामिल किया है. इस संस्थान का नाम है जियो इंस्टीट्यूट. खास बात ये है कि इस जियो इंस्टीट्यूट का नाम भी पहले नहीं सुना गया और इंटरनेट पर भी इसका अस्तित्व नहीं दिख रहा है.
हलाला: पति के साथ रहने के लिए ससुर के बाद अब देवर से शादी करने का दबाव
उत्तर प्रदेश के बरेली में तीन तलाक और हलाला का मामला सामने आया है. एक शख्स ने पहले अपनी पत्नी को तलाक देकर घर से बेघर कर दिया. इसके बाद दोबारा तलाकशुदा पत्नी को साथ में रखने के लिए अपने ही पिता के साथ निकाह कराकर हलाला करा दिया. बहू के साथ सुसर का निकाह कराने का सिलसिला यहीं नहीं रुका. दोबारा तलाक देने के बाद शौहर अब भाई से हलाला कराने पर अड़ा है.
पीएम मोदी बोले-सैमसंग फैक्ट्री से मिलेगी मेक इन इंडिया को गति
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन ने आज नोएडा को दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल फैक्ट्री की सौगात दी. दोनों नेताओं ने संयुक्त रूप से फीता काटकर इस प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया. नोएडा स्थित सैमसंग मोबाइल कंपनी के इस कार्यक्रम में पीएम मोदी और साउथ कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन ने इस प्रोजेक्ट के बारे में बताया. पीएम मोदी ने कहा कि इस फैक्ट्री से जहां रोजगार के अवसर पैदा होंगे, वहीं यह यूनिट मेक इन इंडिया को भी गति देगा.
उत्तराखंड के स्कूलों में मिड डे मील से पहले भोजन मंत्र पढ़ने का आदेश
अकसर अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहने वाले उत्तराखंड के खेल एवं शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय का एक फैसला इन दिनों सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल, शिक्षा मंत्री ने सरकारी स्कूलों में मिड डे मील भोजन करने से पहले भोजन मंत्र पढ़ने को कहा है. हालांकि साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इसे अनिवार्य नहीं किया गया है. फैसले में साफ तौर पर कहा गया है कि सभी सरकारी स्कूलों की रसोईघर में ये मंत्र दीवारों पर पेंट किए जाएंगे ताकि सभी बच्चे इनको याद भी कर सकें.
बॉर्डर पर हाईटेक एयरबेस बनाकर पाक ने तैनात किए चीन से खरीदे लड़ाकू विमान
काफी अरसों बाद पाकिस्तान फिर से गुजरात के सौराष्ट्र कच्छ क्षेत्र से जुड़ी सीमा पर सक्रिय होता नज़र आ रहा हैं. दरअसल पाकिस्तान ने सिंध प्रांत के हैदराबाद जिले के भोलारी में एक आधुनिक सैन्य हवाई क्षेत्र विकसित किया है. इस हवाई क्षेत्र में पाकिस्तान की वायु सेना चीन द्वारा प्राप्त जेएफ-17 लड़ाकू विमानों को तैनात करने जा रही है. सूत्रों के मुताबिक यह हवाई क्षेत्र पहले से मौजूद था, लेकिन हाल ही में इसे लड़ाकू विमानों के उड़ानों के लिए किया जाने लगा है.