देश, दुनिया, महानगर खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन...
11.34 PM: मुंबई के मीरा रोड इलाके में महिला की हत्या. पति पर हत्या का शक. शव को काटकर फ्रिज में रखा था.
09.34 PM: नीतीश राणे गिरफ्तार, अंजुना पुलिस थाने ले जाया गया
08.34 PM: आज
तक के स्टिंग पर कांग्रेस नेता योगानंद शास्त्री ने दी सफाई, कहा- शराब
नहीं बांटी. जो पर्ची दी गई वह शराब की नहीं, वोटर पर्ची थी.
08.14 PM: दिल्ली चुनाव: रोजाना बांटी जा रही है 5 हजार पेटियां शराब.
08.09 PM: चुनाव से पहले हरियाणा से ट्रकों में भरकर लाई जा रही है शराब.
08.03 PM: दिल्ली चुनाव से पहले आज तक का बड़ा खुलासा: वोटों के लिए बंटा आटा, शराब.
05.07 PM: बिहार के औरंगाबाद में नक्सली हमला, माओवादियों ने पुलिस की जीप उड़ाई, 7 पुलिसकर्मी शहीद
04.15 PM: आसाराम ने जेल प्रशासन पर लगाया सही से इलाज न कराने का आरोप. जोधपुर जेल के अधीक्षक कोर्ट में तलब.
03.49 PM:
दिल्ली चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में विजय देव ने कहा कि दिल्ली में
आज कई जगह मिला कैश और शराब, राजनीतिक पार्टियां भी शामिल.
03.40 PM: आसाराम की बीमारी की सुनवाई के मामले में जोधपुर जेल अधीक्षक कोर्ट में पेश हुए. 4 बजे के बाद आएगा फैसला.
02.46 PM: शीत सत्र बढ़ाने का फैसला सरकार करेगीः स्पीकर मीरा कुमार.
02.38 PM: संसद का शीतकालीन सत्र छोटा है पर मुद्दे बहुत सारे हैं: सुषमा स्वराज.
02.36 PM: तेलंगाना बिल पर राजी हैं सभी पार्टियां: संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ.
01.57 PM:
दिल्ली में मतदान से ठीक पहले शराब का डर्टी गेम. राजधानी में अलग-अलग
इलाकों से हजारों पेटी से शराब बरामद. आम आदमी पार्टी ने की चुनाव आयोग से
शिकायत.
01.43 PM: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 22 पिस्तौलें बरामद की, 3 लोग गिरफ्तार.
01.39 PM:
बेंगलुरु की IT प्रोफेशन महिला रेप केस में दोनों आरोपी गिरफ्तार. एक
आरोपी का नाम लकी नाथ (20) और दूसरे का नाम प्रिसोनगम (22) है. दोनों आरोपी
असम से हैं.
01.06 PM: केशुभाई पटेल के दामाद मयूर देसाई की गाड़ी से हुए एक्सिडेंट मामले में
मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की कोर्ट ने उनकी जमानत बरकरार रखने की अर्जी को
खारिज कर दिया है. अब उन्हें जेल जाना पड़ेगा. मयूर देसाई की कार से कुछ
वक्त पहले एक बाइक का एक्सिडेंट हुआ था, जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी,
जबकि एक लड़का गंभीर रूप से घायल हो गया था.
12.35 PM: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि मुजफ्फरनगर दंगा पीड़ितों को पूरी जिंदगी मिलेगी 400 रुपये की पेंशन.
12.31 PM: संसद में शुरू हुई सर्वदलीय बैठक, स्पीकर मीरा कुमार ने बुलाई थी बैठक.
12.20 PM: तेजाब बिक्री पर सुप्रीम कोर्ट का निर्देश. राज्यों से ब्योरा मांगा.
12.00 PM: 10 दिन की न्यायिक हिरासत में बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव. 5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले में जेल गए राजपाल यादव.
11.46 AM: धोनी ने जीता एलजी पीपुल्स चॉइस अवॉर्ड.
11.10 AM:
सुप्रीम कोर्ट ने सज्जन कुमार की अर्जी खारिज की. 84 दंगों के सुल्तानपुरी
मामले में लगे आरोपों को अमान्य घोषित करने के लिए दी थी अर्जी. 84 में
सुल्तानपुरी दंगों के आरोपी हैं सज्जन कुमार.
11.09 AM: जस्टिस अशोक कुमार गांगुली को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिएः एनसीपी. पश्चिम बंगाल मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष हैं गांगुली.
10.52 AM:
हंदवाड़ा में आतंकियों से मुठभेड़ खत्म, तीनों आतंकियों के शव बरामद. कल
दोपहर 2 बजे शुरू हुआ था एनकाउंटर. सुरक्षाबलों ने तीनों आतंकियों को मार
गिराया. मुठभेड़ में मारा गया एक विदेशी आतंकवादी भी.
10.33 AM: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि 2020 तक भारत ऊर्जा खपत के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच जाएगा.
10.25 AM: जस्टिस गांगुली पर बीजेपी में जंग. सुषमा स्वराज ने
मांगा इस्तीफा. सुब्रमण्यम स्वामी बोले-सिर्फ आरोप पर त्यागपत्र जरुरी
नहीं. जज पर इंटर्न ने लगाया है यौन शोषण का आरोप.
10.15 AM: तेलंगाना पर आज मंत्री समूह की विशेष बैठक. आंध्र प्रदेश के बंटवारे और राजधानी हैदराबाद पर हो सकता है अहम फैसला.
10.00 AM: नारायण साईं की अर्जी पर आज गुजरात हाईकोर्ट सुनाएगा फैसला. सूरत रेप केस में अरेस्ट वारंट रद्द करने की दी है याचिका.
6.20 AM: संसद के शीत सत्र के हंगामादार रहने के आसार,समाजवादी
पार्टी ने कहा -विवादित बिल आया तो नहीं चलने देंगे सदन, स्पीकर मीरा
कुमार ने आज बुलाई है सर्वदलीय बैठक
6.15 AM: धारा 370 पर मोदी के बयान पर भड़के फारूख अब्दुल्ला, कहा-दस बार पीएम बन जायें तब भी नहीं छू सकते
6.10 AM: दिल्ली में वोटिंग से एक दिन पहले भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद,चुनाव आयोग की टीम की छापेमारी
6.04 AM: मुंबई में मुश्किल में फंसा बिल्ली से बेरहमी करने वाला छात्र, पुलिस ने दर्ज किया मामला
5.35 AM: भोपाल गैस कांड की बरसी पर हरे हुए जख्म, 1984 में 2-3 दिसंबर की रात युनियन कार्बाइड से रिसी गैस हजारों की गई थी जान