देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन...
10:23 PM कलाकार अवॉर्ड्स में आज तक को बेस्ट न्यूज चैनल का पुरस्कार
कलाकार अवॉर्ड्स में आज तक को बेस्ट न्यूज चैनल का पुरस्कार
10:12 PM विनोद कुमार बिन्नी को आम आदमी पार्टी से निकाला गया
विनोद कुमार बिन्नी को आम आदमी पार्टी से निकाला गया, बिन्नी की प्राथमिक सदस्यता भी खत्म की गई.
9:30 PM मुंबई: संजय निरुपम ने अनशन तोड़ा
महाराष्ट्र
के सीएम से आश्वासन मिलने के बाद तोड़ा अनशन. कहा 2 हफ्ते में अगर बिजली
के दाम नहीं घटे तो फिर अनशन करूंगा. महाराष्ट्र सीएम ने कहा कि प्राइवेट
कंपनियों को ऑडिट हो सकता है.
8:40 PM हमारे पास AAP को ही समर्थन देने का विकल्प था: दिग्विजय
आज
के कार्यक्रम सीधी बात में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि हमारे
पास AAP को ही समर्थन देने का विकल्प था, वादे पूरे करने के लिए AAP को
समर्थन दिया.
7:52 PM कांग्रेस ने मोतीलाल वोरा, रंजीब बिस्वाल को राज्यसभा का टिकट दिया
कांग्रेस ने मोतीलाल वोरा और रंजीब बिस्वाल को राज्यसभा का टिकट दिया
7:25 PM मोदी की तारीफ करने से सलमान की जय हो पिटी: कोमल नाहटा
'जय
हो' की कमाई दूसरे दिन और घटी, फिल्म समीक्षक कोमल नाहटा ने कहा मोदी की
तारीफ करने से सलमान की फिल्म जय हो पिटी. मुस्लिमों के एक वर्ग ने फिल्म
का बायकॉट किया.
6:43 PM अंडमान: पोर्ट ब्लेयर में समुद्र में नाव डूबी, 40 लोग थे सवार
अंडमान: पोर्ट ब्लेयर में समुद्र में नाव डूबी, नाव पर सवार 21 लोगों की मौत और 13 लोगों को बचाया गया.
6:21 PM बिहार में कांग्रेस और एलजेपी के गठबंधन पर विचार
बिहार
में कांग्रेस और एलजेपी के गठबंधन पर विचार. रामविलास पासवास से मिलने
पहुंचे दिग्विजय सिंह. दोनों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर हो रही है
बातचीत.
5:53 PM बिहार में कांग्रेस और आरजेडी का गठबंधन तय
सूत्र के मुताबिक बिहार में कांग्रेस और आरजेडी का गठबंधन तय है. इसका औपचारिक ऐलान कुछ दिनों में हो सकता है.
5:18 PM वन-डे रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया फिर बनी नंबर वन
वन-डे रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया फिर बनी नंबर वन. इंग्लैंड को हराने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने हासिल किया नंबर वन का ताज.
4:53 PM नडाल को हराकर स्टेनिसलास वावरिंका ने जीता ऑस्ट्रेलियन ओपन
विश्व
के नम्बर एक खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल को ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में
स्विट्जरलैंड के स्टेनिसलास वावरिंका ने हरा दिया है. वावरिंका ने नडाल को
6-3, 6-2, 3-6, 6-3 से हराया.
04:20 PM 1984 में अराजकता हुई थी: शेखर कपूर
डायरेक्टर
शेखर कपूर ने ट्वीट किया है कि एक्टिवजम और अराजकता में फर्क है. वर्ष,
1984 में अराजकता हुई थी. प्रेसिडेंट प्रणब मुखर्जी ने अपने अभिभाषण में
कहा था कि अराजकता शासन का विकल्प नहीं है. इस पर कपूर ने ये ट्वीट किया.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शेखर कपूर के इस ट्वीट को आगे बढ़ाया
है.
04:00 PM अपनी ही सरकार के खिलाफ अनशन पर कल से बैठेंगे बिन्नी
आम
आदमी पार्टी के नाराज विधायक विनोद कुमार बिन्नी सोमवार से अपनी ही सरकार
की नीतियों के खिलाफ जंतर-मंतर पर अनशन पर बैठेंगे. इसके लिए वो लोगों से
उनका साथ देने की अपील दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में जाकर कर रहे हैं.
03:12 PM पद्म पुरस्कारों का कांग्रेस ने बनाया मजाक: शहनवाज हुसैन
बीजेपी
नेता शहनवाज हुसैन ने रविवार को कहा कि कांग्रेस सरकार ने पद्म
पुरस्कारों को मजाक बना दिया है. इसका जिसे भी देने का मन करता है, ये उसे
ये पुरस्कार थमा देती है.
02.13 PM लोकसभा चुनाव लड़ने की सोच रहा हूं: आडवाणी
भाजपा
के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवणी ने कहा कि अगली सरकार में सुरक्षा और
सुशासन अहम मुद्दे होंगे. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि अगली हमारी सरकार
पूर्ण बहुमत से बनेगी. आडवाणी ने कहा कि मैं लोकसभा चुनाव लड़ने की सोच
रहा हूं.
01.20 PM पाक ने कियासीजफायर का उल्लंघन, बारामुला के उरी सेक्टर में फायरिंग
पाकिस्तान
ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन कर दिया है. एलओसी पर सुबह 6 बजे से 9
बजे तक पाकिस्तान के सैनिकों ने फायरिंग की. बारामुला के उरी सेक्टर में
पाकिस्तान सैनिकों की ओर से फायरिंग की गई. भारतीय सेना ने भी जवाब देते
हुए फायरिंग की.
11:55 AM राजपथ पर दिखी देश की ताकत, 13 राज्यों और 5 मंत्रालयों की झांकी पेश
देश
65वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस दौरान राजपथ में देश की सैन्य और
आर्थिक ताकत का प्रदर्शन किया गया. इसके साथ ही सांस्कृतिक विविधता की भी
वहां झलक देखने को मिली. राष्ट्रगान के बाद समारोह का समापन हो गया.
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी अंगरक्षकों के साथ मुख्य अतिथि जापान के पीएम
शिंजो आबे को लेकर राष्ट्रपति भवन के लिए निकल लिए. यहां 13 राज्यों और 5
मंत्रालयों की झांकी पेश की गई.
11:44 AM राष्ट्रपति प्रणब राष्ट्रपति भवन के लिए रवाना
देश
65वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस दौरान राजपथ में देश की सैन्य और
आर्थिक ताकत का प्रदर्शन किया गया. इसके साथ ही सांस्कृतिक विविधता की भी
वहां झलक देखने को मिली. राष्ट्रगान के बाद समारोह का समापन हो गया.
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी अंगरक्षकों के साथ मुख्य अतिथि जापान के पीएम
शिंजो आबे को लेकर राष्ट्रपति भवन के लिए निकल लिए. यहां 13 राज्यों और 5
मंत्रालयों की झांकी पेश की गई.
11:27 AM 13 राज्यों और 5 मंत्रालयों की झांकियां पेश
देश
65वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस दौरान राजपथ में देश की सैन्य और
आर्थिक ताकत का प्रदर्शन किया गया. इसके साथ ही सांस्कृतिक विविधता की भी
वहां झलक देखने को मिली. यहां 13 राज्यों और 5 मंत्रालयों की झांकी पेश की
गई.
11:20 AM चंडीगढ़ की झांकी कबाड़ से तैयार कलाकृतियों ने लुभाया
65वें
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में राजधानी दिल्ली में राजपथ में पेश की गई
चंडीगढ़ की झांकी कबाड़ से तैयार कलाकृतियों ने वहां मौजूद लोगों का मन
लुभाया.
11:18 AM कृषि मंत्रालय की झांकी कंप्यूटर और मोबाइल से जुड़े किसान पर केंद्रित
65वें
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में राजधानी दिल्ली में राजपथ में पेश की गई
कृषि मंत्रालय की झांकी कंप्यूटर और मोबाइल से जुड़े किसान पर केंद्रित पर
केंद्रित रही.
11:12 AM भू विज्ञान मंत्रालय की झांकी अंटार्कटिका की चुनौतियों पर केंद्रित
65वें
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में राजधानी दिल्ली में राजपथ में पेश की गई
भू विज्ञान मंत्रालय की झांकी अंटार्कटिका की चुनौतियों पर केंद्रित रही.
11:11 AM रेल मंत्रालय की झांकी: पीर पंजाल सुरंग
65वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में राजधानी दिल्ली में राजपथ में पेश की गई रेल मंत्रालय की झांकी का केंद्र पीर पंजाल सुरंग रही.
11:05 AM असम की झांकी भूपेन हजारिका पर केंद्रित
65वें
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में राजधानी दिल्ली में राजपथ में पेश की गई
असम की झांकी का केंद्र भूपेन हजारिका पर केंद्रित रही.
11:00 AM राजपथ में कर्नाटक की झांकी ने मोहा मन
65वें
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में राजधानी दिल्ली में राजपथ में कर्नाटक की
झांकी ने मन मोहा. जहां उत्तराखंड की जड़ी बूटी की झांकी पेश की गई वहीं
पेश यूपी की झांकी का केंद्र सुबह ए बनारस रहा.
10:55 AM राजपथ में निकली उत्तराखंड की झांकी
65वें
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में राजधानी दिल्ली में राजपथ में उत्तराखंड
की जड़ी बूटी की झांकी पेश की गई. प्रेसिडेंट प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री
मनमोहन सिंह, मुख्य अतिथि जापान के पीएम शिंजो आबे का इस झांकी ने मन मोह
लिया.
10:48 AM सेना अध्यक्ष और नौ सेना अध्यक्ष ने हाथ हिला एनसीसी के कैडेटों का हौसला बढ़ाया
65वें
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में राजधानी दिल्ली में राजपथ में प्रेसिडेंट
प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, मुख्य अतिथि जापान के पीएम
शिंजो आबे को एनसीसी कैडेटों ने सलामी दी. सेना अध्यक्ष और नौ सेना
अध्यक्ष ने हाथ हिला एनसीसी के कैडेटों का हौसला बढ़ाया
10:46 AM 13 आरपीएफ जवान उल्लेखनीय सेवा के लिए भारतीय पुलिस पदक से सम्मानित
राष्ट्रपति
श्री प्रणब मुखर्जी ने गणतंत्र दिवस 2014 के अवसर पर रेलवे सुरक्षा बल के
16 कार्मिकों को राष्ट्रपति के पुलिस पदक से सम्मानित किया. यह पदक
अनुकरणीय और उल्लेखनीय सेवा के लिए दिया जाता है. विशिष्ट सेवा के लिए
राष्ट्रपति का पुलिस पदक निम्नांकित को दिया जाएगा:-
1. श्री एस. सी. सिन्हा, सीएससी/डब्ल्यूसीआर
2. श्री निर्मल सिंह, सीएससी, एनएफआर
3. श्री राजपाल सिंह, एसआईपीएफ/एनआर
उल्लेखनीय सेवा के लिए भारतीय पुलिस पदक से सम्मानित: 1. श्री जी.के; दास, आईपीएफ, ईसीओआर 2. श्री टी.आर.दास, एएससी/एनएफआर 3. श्री विजय कुमार यादव, एसआईपीएफ/एनईआर 4. श्री सूबेदार सिंह, एएसआईपीएफ/एनईआर 5. श्री सीएस द्विवेदी, आईपीएफ/डब्ल्यूसीआर 6. श्री प्रदीप तिवारी, एसआईपीएफ/डब्ल्यूसीआर 7. श्री ए वर्धन, एएसआई/एनएफआर 8. श्री पूरन मल यादव, एसआईपीएफ/डब्ल्यूआर 9. श्री एल वी कृष्णामूर्ति, आईपीएफ (एम) आरपीएसएफ 10. श्री पी. सत्य नारायन, एएसआई (ई) आरपीएसएफ 11. श्री ब्रह्मानंद पारीक, एएसआई (ई) आरपीएसएफ 12. श्री यूएन मिश्रा, एएसआई/ईआर 13. श्री रवी शंकर सिंह, आईपीएफ/ईसीआर
10:45AM रेलवे सुरक्षा बल ने दी सलामी
65वें
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में राजधानी दिल्ली में राजपथ में प्रेसिडेंट
प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, मुख्य अतिथि जापान के पीएम
शिंजो आबे को रेलवे सुरक्षा बल ने सलामी दी.
10:44 AM जापानी पीएम को आईटीबीपी ने दी सलामी
65वें
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में राजधानी दिल्ली में राजपथ में प्रेसिडेंट
प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, मुख्य अतिथि जापान के पीएम
शिंजो आबे को आईटीबीपी ने सलामी दी.
10:40 AM राजपथ में शौर्य और ताकत का प्रदर्शन
65वें
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में राजधानी दिल्ली में राजपथ में इस समय
शौर्य और ताकत का प्रदर्शन चल रहा है. इस समय प्रेसिडेंट प्रणब मुखर्जी,
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, मुख्य अतिथि जापान के पीएम शिंजो आबे को
तटरक्षक जवान के सलामी दे रहे हैं.
10:35 AM प्रणव को सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने सलामी दी
65वें
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में राजधानी दिल्ली में राजपथ में आंतरिक खतरे
को झेलने वाली सीमा सुरक्षा बल के जवान सलामी देते हुए. प्रेसिडेंट प्रणव
मुखर्जी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, मुख्य अतिथि जापान के पीएम शिंजो आबे
जवानों की सलामी ले रहे हैं.
10:34 AM राजपथ में तेजस, हेलना की झलक पेश की गई
65वें
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में राजधानी दिल्ली में राजपथ में हेलिना,
तेजस की झलक पेश की गई. रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने 'अस्त्र' और
'हेलिना' मिसाइलों को प्रदर्शित किया. भारतीय सेना ने इस दौरान मुख्य
युद्धक टैंक (एमबीटी अर्जुन) एमके-2 प्रदर्शित किया जो देश में डिजाइन और
विकसित किया गया, अपने तरह का पहला टैंक है. इसकी शानदार गतिशीलता को देखते
हुए इसे डेजर्ट फेरारी की संज्ञा दी गयी है. भव्य परेड के दौरान भारतीय
वायु सेना में हाल ही में शामिल किया गया ट्रांसपोर्ट एयर क्राफ्ट,
सी-130जे सुपर हर्कुलस की झलक देखने को मिली. विशाल सी-17 ग्लोबमास्टर भी
परेड में शामिल किया गया. यह भारी सामान ले जाने वाला लम्बी दूरी का
विमान है.
10:27 AM प्रणब, पीएम और जापान के पीएम ले रहे सलामी
राजपथ
में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, मुख्य अतिथि
जापान के पीएम शिंजो आबे जवानों की सलामी ले रहे हैं. परेड का मुख्य
आकर्षण है हल्का लड़ाकू विमान तेजस. इस विमान का डिजाइन और विकास भारत में
किया गया है. तेजस चौथी श्रृंखला का सुपरसोनिक और उच्च करतब दिखाने वाला,
मल्टी रोल, लघुतम और अपनी समसामयिक श्रेणी में सबसे हल्का लड़ाकू विमान
है, इसे डीआरडीओ द्वारा भारतीय वायु सेना के लिए विकसित किया गया है. भारत
की हवाई रक्षा तैयारी के लिए इसे गेम चेंजर यानी पास पलटने वाला समझा जा
रहा है.
10:20 AM मरणेपरांत श्री प्रसाद बाबू को अशोक चक्र
200
नक्सलियों से लड़ते हुए केलीवीएसएसएचएवी प्रसाद बाबू शहीद हो गए थे. उनकी
इस वीरता के लिए उनके पिता को अशोक चक्र दिया गया. 368 कर्मियों को वीरता
पुरस्कार और अन्य अलंकरणों से सम्मानित किया गया. इन पुरस्कारों और
अलंकरणों में तीन कीर्ति चक्र, 10 शौर्य चक्र, एक बार सेना पदक (वीरता), 48
सेना पदक (वीरता), दो नाओ सेना पदक (वीरता), एक बार से वायु सेना पदक
(वीरता), 14 वायु सेना पदक, 28 परम विशिष्ट सेवा मेडल, पांच उत्तम युद्ध
सेवा मेडल, सात बार से अति विशिष्ट सेवा मेडल, 45 अति विशिष्ट सेवा मेडल,
19 युद्ध सेवा मेडल, पांच बार से सेना मेडल (कर्तव्य के प्रति समर्पण), 35
सेना मेडल (कर्तव्य के प्रति समर्पण), आठ नाओ सेना मेडल (कर्तव्य के प्रति
समर्पण), 15 वायु सेना मेडल (कर्तव्य के प्रति समर्पण), 10 बार से विशिष्ट
सेवा मेडल और 112 विशिष्ट सेवा मेडल शामिल हैं.
09:50 AM पीएम ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी
65वें
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री ने शहीदों को श्रद्धांजलि
अर्पित की. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने विजिटर बुक में लिखकर अमर जवानों
को श्रद्धा सुमन अर्पित किए.
09:40 AM प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने दी अमर जवान को श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री
मनमोहन सिंह ने अमर जवान को सलामी दी. 65वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य
में राजधानी दिल्ली पर 1600 सीसीटीवी कैमरे नजर रखेंगे.
09:35 1600 सीसीटीवी कैमरें रखेंगे दिल्ली पर नजर
65वें
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में राजधानी दिल्ली पर 1600 सीसीटीवी कैमरे
नजर रखेंगे. दिल्ली छावनी में तब्दील हो गई है. जापान के पीएम शिंजो आबे
मुख्य अतिथि होंगे.
08:35 AM सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली के 4 मेट्रो स्टेशन 12 बजे तक बंद
सुरक्षा
के लिहाज से दिल्ली मेट्रो के 4 स्टेशन दोपहर 12 बजे तक बंद रहेंगे. पूरे
देश में सुरक्षा चाक चौबंद. दिल्ली की तरह देश के दूसरे हिस्सों में भी
गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं. सभी राज्यों में
सुरक्षाकर्मी मुस्तैद हैं.
08:25 AM देश मना रहा है 65वां गणतंत्र दिवस
राजपथ पर दिखेंगी 13 राज्यों और 5 मंत्रालयों की झांकियां. पूरे देश में सुरक्षा चाक चौबंद.
12:24 AM मोदी के खिलाफ खड़ा करेंगे मजबूत उम्मीदवार: AAP
आम
आदमी पार्टी ने कहा कि वह बीजेपी के प्रधानमंत्री के उम्मीदवार नरेंद्र
मोदी के खिलाफ लोकसभा चुनाव में मजबूत उम्मीदवार उतारेगी. पार्टी गुजरात
में रविवार से ‘झाड़ू यात्रा’ शुरू कर रही है. पार्टी के नेता आशुतोष ने एक
सवाल के जवाब में कहा, ‘हम गुजरात के मुख्यमंत्री के खिलाफ मजबूत
उम्मीदवार खड़ा करेंगे.’ आप ने पहले ही ऐलान किया है कि कांग्रेस नेता
राहुल गांधी के खिलाफ अमेठी से कुमार विश्वास को उम्मीदवार बनाया जाएगा.
12:20 AM केजरीवाल को मोदी से सीखना चाहिए कि मीडिया से कैसे पेश आते हैं: रविशंकर प्रसाद
बीजेपी
प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
को गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से सीखना चाहिए कि मीडिया से किस
तरह आदर का व्यवहार किया जाता है.
12:05 AM अमेरिका: कोलंबिया के शॉपिंग मॉल में फायरिंग, 3 की मौत
अमेरिका के कोलंबिया में शॉपिंग मॉल में फायरिंग, 3 लोगों की मौत