scorecardresearch
 

भारत लौटना चाहते हैं संगीतकार नदीम

गुलशन कुमार की हत्या के बाद से ब्रिटेन में स्वनिर्वासन जीवन बिता रहे हिंदी सिनेमा के संगीतकार नदीम सैफी अपने माता-पिता को देखने के लिए भारत लौटना चाहते हैं.

Advertisement
X
नदीम
नदीम

गुलशन कुमार की हत्या के बाद से ब्रिटेन में स्वनिर्वासन जीवन बिता रहे हिंदी सिनेमा के संगीतकार नदीम सैफी अपने माता-पिता को देखने के लिए भारत लौटना चाहते हैं.

मशहूर जोड़ी नदीम-श्रवण का हिस्सा रहे सैफी 16 साल पहले कुमार की हत्या के मामले में आरोपों से घिरे थे, हालांकि वह खुद के बेकसूर होने का दावा करते हैं. साल 2002 में ब्रिटेन के न्यायाधीश ने आदेश दिया कि सैफी के खिलाफ मामला साबित नहीं हुआ, हालांकि भारत में उनके खिलाफ जारी गिरफ्तारी वारंट कभी वापस नहीं लिया गया.

सैफी ने बीबीसी के एशिया नेटवर्क से कहा कि मैं इंसाफ पाए बिना मरना नहीं चाहता. रेडियो स्टेशन से बात करते हुए वह रोने लगे और कहा कि मैं नहीं चाहता कि मुझे बेकसूर के तौर पर सुने बिना मेरे मां-बाप की मौत हो. मेरे मां-बाप बिस्तर पर पड़े हैं इसलिए मैं उन्हें देखना चाहता हूं. मैं इंसाफ का हकदार हूं. साल 1997 में जब जब टी सीरीज के मालिक कुमार की हत्या हुई तो सैफी ब्रिटेन में छुट्टियां मना रहे थे.

Advertisement
Advertisement