ललित मोदी बीसीसीआई द्वारा उनको जारी किये गये दूसरे कारण बताओ नोटिस का जवाब सोमवार रात ई मेल से देंगे. इस नोटिस में आईपीएल के निलंबित आयुक्त पर इंग्लैंड में बागी ट्वेंटी-20 की योजना बनाने का आरोप लगाया गया था.
मोदी के कानूनी सलाहकार महमूद आब्दी ने कहा कि जवाब ई मेल से भेजा जाएगा और इसकी मूल प्रति मंगलवार को बीसीसीआई मुख्यालय में जमा की जाएगी. इसकी मूल प्रति में दो दर्जन पेज होने की संभावना है.
आब्दी ने कहा, ‘ललित मोदी अभी यूरोप में है और वह सोमवार रात ई मेल के जरिये अपना जवाब भेजेंगे. मैं मंगलवार को बीसीसीआई मुख्यालय में इसकी मूल प्रति जमा कर दूंगा.’ उन्होंने कहा कि इस बारे में बीसीसीआई को सूचित कर दिया गया है. मोदी ने इससे पहले 15 मई को अपने पहले कारण बताओ नोटिस का जवाब भेजा था. इस नोटिस में उन पर आईपीएल में वित्तीय अनियमितताओं का आरोप लगा था.