scorecardresearch
 

लातेहार में माओवादियों ने तीन कारों में आग लगाई

लातेहार जिले के एक गांव में माओवादियों ने तीन कारों को आग के हवाले कर दिया, जिसमें से एक कार राज्य के राजद नेता के भाई की थी.

Advertisement
X

लातेहार जिले के एक गांव में माओवादियों ने तीन कारों को आग के हवाले कर दिया, जिसमें से एक कार राज्य के राजद नेता के भाई की थी.

पुलिस ने कहा कि नक्सलियों के एक गुट ने सोमवार की रात जिले के बारीआथू गांव में पहुंचकर एक घर के पास खड़े तीन वाहनों पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. इस आग से घर को भी क्षति पहुंची है.

पुलिस इस आग की वारदात में शामिल लोगों की तलाश कर रही है.

Advertisement
Advertisement