scorecardresearch
 

मनोज वशिष्ठ एनकाउंटरः बॉडी एक्स रे में चोट का निशान नहीं

हाल ही में दिल्ली के एक सागर रत्ना रेस्तरां में हुए मनोज वशिष्ठ के एनकाउंटर को लेकर रोज नई बातें सामने आ रही हैं. मनोज की पूरी बॉडी के एक्स रे में कहीं चोट का निशान नहीं मिला है. सीधी आंख के ऊपर सिर से गोली आर-पार हुई थी और सिर में कई फैक्चर मिले हैं. 

Advertisement
X
मनोज व‍श‍िष्ठ (फाइल फोटो)
मनोज व‍श‍िष्ठ (फाइल फोटो)

हाल ही में दिल्ली के एक सागर रत्ना रेस्तरां में हुए मनोज वशिष्ठ के एनकाउंटर को लेकर रोज नई बातें सामने आ रही हैं. मनोज की पूरी बॉडी के एक्स रे में कहीं चोट का निशान नहीं मिला है. सीधी आंख के ऊपर सिर से गोली आर-पार हुई थी और सिर में कई फैक्चर मिले हैं.

उधर, मनोज के परिजन पुलिस के बयान के उलट इसे साफ तौर पर एक फर्जी एनकाउंटर बता रहे हैं. अपने एनकाउंटर से कुछ दिन पहले ही मनोज ने अग्रिम जमानत के लिए 2 एप्लिकेशन फाइल की थीं. इसके अलावा सिटी कोर्ट में भी वो एक एप्लीकेशन फाइल करने वाला था.

29 अप्रैल को जब अपने बिजनेस पार्टनर पंकज अल्लाखा के साथ कार में जा रहा था तो धौला कुआं के पास मोटरसाइकिल पर आए 2 पुलिसवालों ने उन्हें रोका. वहां एक पुलिस जिप्सी भी आई जिसमें सादे कपड़ों में 5 पुलिसकर्मी थे. मनोज के परिवारवालों ने बताया कि उन पुलिसकर्मियों ने मनोज को एक जांच के तहत लोधी कॉलोनी स्थित स्पेशल सेल ऑफिस आने को कहा.

डरा हुआ मनोज स्पेशल सेल के उन पुलिसवालों के बारे में जानना चाहता था. अपनी गिरफ्तारी से डरकर उसने स्पेशल सेल के कोर्ट में एप्लीकेशन फाइल करने का फैसला किया था. फिर मनोज और उनके परिवारवालों ने 7 मई को क्रिमिनल प्रोसीजर कोड के सेक्शन 438 के तहत एक एप्लीकेशन फाइल की, जिसकी पहली सुनवाई लोकल कोर्ट में 8 मई को हुई. अगली तारीख 19 मई की दी गई थी. 19 मई को पुलिस के स्पेशल स्टाफ ने कोर्ट को बताया कि मनोज के खिलाफ कोई केस नहीं था और न ही कोई कंप्लेंट थी.

Advertisement

ऐसे में सबका कहना यही है कि मनोज जानना चाहता था कि जब उसके खिलाफ कोई केस नहीं है तो वो स्पेशल सेल के पुलिसकर्मी कौन थे जो उसका पीछा कर रहे थे और गिरफ्तारी की धमकियां दे रहे थे.

Advertisement
Advertisement