दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम शनिवार को सागर रत्ना रेस्तरां किसके कहने पर गई थी? किसने सपेशल सेल को हुक्म दिया था कि टीम रेस्तरां में जाए? और किसके कहने पर स्पेशल सेल मनोज को गिरफ्तार करने जा रही थी? जबकि स्पेशल सेल के पास ना तो मनोज का केस था और ना ही किसी और इलाके की पुलिस ने स्पेशल सेल से मदद मांगी थी. तो इन सवालों के जवाब के साथ-साथ आज ये भी जान लीजिए कि आखिर मनोज क्यों मारा गाया?
manoj vashishtha encounter mystery