scorecardresearch
 

मोबाइल पर करता था गंदी बात, लोगों ने जाल बिछाकर पकड़ा और धुना

मोबाइल पर अश्लील बातें करना एक शख्स को भारी पड़ गया. स्थानीय लोगों ने घेराबंदी करके उसे धर दबोचा और फिर जमकर धुनाई कर दी. घटना ​​पश्चिम बंगाल स्थित बर्दवान के परकस रोड इलाके की है.

Advertisement
X

मोबाइल पर अश्लील बातें करना एक शख्स को भारी पड़ गया. स्थानीय लोगों ने घेराबंदी करके उसे धर दबोचा और फिर जमकर धुनाई कर दी. घटना ​​पश्चिम बंगाल स्थित बर्दवान के परकस रोड इलाके की है.

पीड़िता के परिजनों और स्थानीय लोगों ने आरोपी की पिटाई और फिर उसे पुलिस को सौंप दिया. आरोपी का नाम देवीप्रसाद मंडल है और वह एक नामी कंपनी में सेल्समैन बताया जा रहा है.

कई दिनों से कर रहा था परेशान
स्थानीय लोगों का आरोप है कि देवीप्रसाद कई दिनों से इलाके की एक शादीशुदा महिला को फोन करके परेशान करता था. महिला की ओर से कई बार रॉन्ग नंबर बताए जाने के बावजूद वह उसे फोन करके अश्लील बातें करता और उसके साथ होटल चलने की बात कहता. तंग आकर महिला ने घर वालों को यह बात बताई.

पकड़ने के लिए बिछाया गया जाल
इसके बाद घर वालों ने एक प्लान बनाया, जिसके मुताबिक महिला आरोपी से मिलने को राजी हुई और उसे एक जगह बुला लिया. पास में ही महिला के परिजन और स्थानीय लोग छिप गए. आरोपी आया और उसने जब पीड़िता को जबरदस्ती होटल ले जाना चाहा तो लोगों ने उसे दबोच लिया और उसकी जमकर धुनाई की.

Advertisement

आरोपी ने अपनी गलती मानते हुए जान की भीख मांगी और कहा कि एक दोस्त के कहने पर उसने ऐसा किया. धुनाई के बाद देवीप्रसाद को बर्दवान पुलिस के हवाले कर दिया गया.

Advertisement
Advertisement