scorecardresearch
 

लोकसभा में फिर बरसीं महुआ मोइत्रा, बोलीं- सरकार के साथ नहीं तो कहलाते हैं शैतान

जब महुआ मोइत्रा बिल पर बोल रही थीं, तो गृह मंत्री अमित शाह सदन में मौजूद नहीं थे जिसका उन्होंने विरोध किया. हालांकि, बाद में अमित शाह सदन में आए.

Advertisement
X
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा (फोटो: IANS)
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा (फोटो: IANS)

पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा एक फिर मोदी सरकार पर जमकर बरसीं हैं. बुधवार को लोकसभा में जब विधि-विरुद्ध क्रियाकलाप (निवारण) संशोधन बिल पर चर्चा शुरू हुई तो TMC सांसद ने इसका विरोध किया. उन्होंने कहा कि इस बिल का मतलब तो ये हुआ कि अगर सरकार चाहे तो किसी ना किसी मामले में दोषी बनाकर आपको सजा दिला सकती है.

जब महुआ मोइत्रा बिल पर बोल रही थीं, तो गृह मंत्री अमित शाह सदन में मौजूद नहीं थे जिसका उन्होंने विरोध किया. हालांकि, बाद में अमित शाह सदन में आए. गौरतलब है कि जिस वक्त बिल पर सदन में चर्चा हो रही थी, तब केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी. किशन रेड्डी मौजूद थे.

महुआ मोइत्रा ने कहा कि सरकार का तो मानो यही मानना है,‘अगर इनके साथ हो तो भगवान ना हो तो शैतान’. उन्होंने कहा कि गृह मंत्री आज सरदार पटेल की कुर्सी पर बैठे हैं, उनकी सबसे ऊंची प्रतिमा की बात कही जाती है लेकिन हमें सरदार पटेल की बातों का भी पालन करना चाहिए.

Advertisement

महुआ मोइत्रा ने कहा कि अगर आज हम बिल का विरोध करते हैं तो हम भी राष्ट्र विरोधी कहे जाते हैं. खुद गृह मंत्री कहते हैं कि विरोध करना है तो सोच लीजिए यानी देश के गृह मंत्री ही विपक्ष को डरा रहे हैं.

टीएमसी सांसद ने आरोप लगाया कि आज लोगों को डराया जा रहा है, यहां तक कि मेरे परिवार को भी मेरे बारे में चिंता होने लगी है. आज सरकार और उसकी ट्रोल आर्मी किसी पर भी निशाना साध रही है. जिस दौरान महुआ मोइत्रा सदन को संबोधित कर रही थीं तो बीजेपी सांसदों ने हंगामा किया.

जवाब में महुआ मोइत्रा ने भी पलटवार किया, उन्होंने कहा कि भले ही सत्ता पक्ष के पास 353 सांसद हों, लेकिन उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है और वो अपनी बात पर कायम रहेंगी. टीएमसी सांसद ने दावा किया कि मोदी सरकार के पास मुझे 3 मिनट तक सुनने की हिम्मत नहीं है.

गौरतलब है कि इससे पहले भी कई बार महुआ मोइत्रा के बयान कई बार वायरल हो चुके हैं. अभी तक उन्होंने दो बार लोकसभा में भाषण दिया है, जिसमें वह सरकार पर जमकर बरसी हैं. महुआ मोइत्रा पहली बार लोकसभा में बतौर सांसद चुनकर आई हैं.

Advertisement
Advertisement