scorecardresearch
 
Advertisement

राज्यपाल से मिलकर बोले आदित्य ठाकरे- महाराष्ट्र में देंगे स्थिर सरकार

aajtak.in | 27 नवंबर 2019, 6:00 AM IST

महाराष्ट्र का सियासी दांव पलट चुका है. उद्धव ठाकरे राज्य के अगले सीएम होंगे. राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कांग्रेस-शिवसेना-एनसीपी गठबंधन के नेता उद्धव ठाकरे को न्योता दे दिया है.  28 नवंबर को उद्धव ठाकरे शिवाजी पार्क में शाम 6.40 बजे शपथ ग्रहण करेंगे. इससे पहले मंगलवार दोपहर बाद देवेंद्र फडणवीस ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया. वो चार दिन ही सीएम रह पाए. वहीं, प्रोटेम स्पीकर कालिदास कोलंबकर आज सुबह 8 बजे विधायकों को शपथ दिलाएंगे.

 

3:00 AM (6 वर्ष पहले)

शरद पवार के घर हो रही बैठक खत्म

Posted by :- Abhishek Shukla
महाराष्ट्र में सरकार गठन पर मंथन जारी है. भले ही यह तय हो गया हो कि उद्धव ठाकरे ही मुख्मंत्री बनेंगे, लेकिन आगे की रणनीति की चर्चा के लिए शिवसेना और कांग्रेस के नेता देर रात 2 बजे एनसीपी मुखिया शरद पवार के आवास पर बैठे रहे. नेताओं की यह बैठक खत्म हो गई है.



12:09 AM (6 वर्ष पहले)

शरद पवार के घर पहुंचे आदित्य ठाकरे

Posted by :- Tirupati Srivastava
शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे एनसीपी प्रमुख शरद पवार के आवास पर पहुंचे हैं.
12:06 AM (6 वर्ष पहले)

बीजेपी नेता रावसाहेब बोले- अजित पवार ने धोख नहीं दिया

Posted by :- Tirupati Srivastava
बीजेपी नेता रावसाहेब दानवे ने कहा कि मुझे नहीं लगता अजित पवार ने धोखा दिया है. लेकिन अजित पवार से ये पूछा जाना चाहिए कि वो एनसीपी प्रमुख शरद पवार क्यों मिलने गए थे. मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं कह सकता.

11:47 PM (6 वर्ष पहले)

अब शपथ ग्रहण 28 नवंबर को 6.40 बजे होगा

Posted by :- Tirupati Srivastava
महाराष्ट्र के राज्यपाल ने उद्धव ठाकरे को सरकार बनाने का न्योता दिया है. 28 नवंबर को शिवाजी पार्क में शाम 6.40 बजे शपथ ग्रहण करेंगे. बता दें कि शपथ ग्रहण की टाइमिंग को लेकर तीन बार बदलाव हुआ है. पहले शपथ ग्रहण की टाइमिंग 5 बजे थी. उसके बाद 5.23 बजे हुई, फिर 6.40 बजे तय हुआ है.सरकार को 3 दिसंबर तक बहुमत साबित करने का समय दिया गया है.
Advertisement
11:29 PM (6 वर्ष पहले)

आदित्य ठाकरे ने सभी का धन्यवाद किया

Posted by :- Rachit kumar
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने राज्यपाल से मिलने के बाद मीडिया से बातचीत की. उन्होंने समर्थन देने वाले सभी लोगों को धन्यवाद दिया और कहा कि राज्य में स्थिर सरकार देंगे. 
10:55 PM (6 वर्ष पहले)

28 नवंबर को शपथ ग्रहण होगा

Posted by :- Rahul Vishwakarma
उद्धव ठाकरे अब एक दिसंबर की जगह 28 नवंबर को शिवाजी पार्क में शपथ ग्रहण करेंगे.
10:49 PM (6 वर्ष पहले)

उद्धव ठाकरे को बीजेपी नेता ने दी बधाई

Posted by :- Tirupati Srivastava
भाजपा विधायकों की बैठक के बाद विधायक आशीष शेल्लार ने कहा कि हम जनता के लिए काम करेंगे और विपक्ष में बैठेंगे. हमें जानकारी मिली है कि महा विकास अघाड़ी की ओर से उद्धव ठाकरे को सीएम बनाने का दावा किया जा रहा है. हम उन्हें बधाई देते हैं.
10:26 PM (6 वर्ष पहले)

उद्धव ठाकरे ने सिर नवाया

Posted by :- Tirupati Srivastava
शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी की बैठक के बाद उद्धव ठाकरे घर पहुंचे. यहां उन्होंने बालासाहेब ठाकरे की तस्वीर के सामने सिर नवाया.
10:23 PM (6 वर्ष पहले)

सिमटती भाजपा...

Posted by :- Tirupati Srivastava

Advertisement
10:07 PM (6 वर्ष पहले)

सुप्रिया सुले का ट्वीट

Posted by :- Tirupati Srivastava
सांसद सुप्रिया सुले ने एनसीपी-कांग्रेस-शिवसेना की बैठक के दौरान ली गई तस्वीर को ट्विटर पर शेयर किया है.
9:49 PM (6 वर्ष पहले)

बीजेपी विधायकों की बैठक शुरू

Posted by :- Tirupati Srivastava
बीजेपी विधायकों की बैठक शुरू हो गई है. इस बैठक में कार्यवाहक सीएम देवेंद्र फडणवीस के साथ-साथ पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद हैं.
9:43 PM (6 वर्ष पहले)

राज्यपाल से मुलाकात जारी है

Posted by :- Tirupati Srivastava
कांग्रेस-शिवसेना-एनसीपी के नेता राजभवन पहुंचे चुके हैं. आदित्य ठाकरे भी राजभवन में मौजूद हैं. राज्यपाल से नए गठबंधन के प्रतिनिधि सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.
9:24 PM (6 वर्ष पहले)

शरद पवार से मिलने पहुंचे अजित पवार

Posted by :- Tirupati Srivastava
पूर्व डिप्टी सीएम अजित पवार एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मिलने पहुंचे हैं. सुप्रिया सुले भी शरद पवार के घर पर मौजूद हैं. बताया जा रहा है कि सुप्रिया सुले ही अजित पवार को रिसीव करने पहुंची थीं. बता दें कि आज ही अजित पवार ने डिप्टी सीएम के पद से इस्तीफा दिया है.
9:16 PM (6 वर्ष पहले)

राज्यभवन पहुंचे गठबंधन के नेता

Posted by :- Tirupati Srivastava
राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलने एनसीपी-कांग्रेस-शिवसेना के नेता पहुंचे गए हैं. गठबंधन के तीन प्रतिनिधि राज्यपाल से मिलने पहुंचे हैं. बता दें कि एक दिसंबर को उद्धव ठाकरे सीएम पद की शपथ लेंगे.
Advertisement
9:10 PM (6 वर्ष पहले)

सुशील मोदी ने कसा तंज

Posted by :- Tirupati Srivastava
बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कहा कि राजनीति में कब क्या होता है, देखिए आगे.
9:06 PM (6 वर्ष पहले)

अमृता फडणवीस ने किया ट्वीट

Posted by :- Tirupati Srivastava
पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने ट्वीट कर लिखा 'पलट के आऊंगी शाखों पे खुशबु लेकर, खिजां की जद में हूं मौसम जरा बदलने दे! है.
9:02 PM (6 वर्ष पहले)

राहुल गांधी ने बीजेपी को घेरा

Posted by :- Tirupati Srivastava
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि 'यह विडंबना है कि जिस दिन भारत अपने संविधान का जश्न मना रहा था, उस दिन भाजपा सरकार इसे नष्ट करने में लगी हुई थी. संविधान हर भारतीय का है. आइए हम इसके मूल्यों को बनाए रखने और हर कीमत पर इसका बचाव करने का संकल्प लें.'
8:55 PM (6 वर्ष पहले)

पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह

Posted by :- Tirupati Srivastava
उद्धव ठाकरे सीएम बनने जा रहे हैं. इसको लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है. बैंड-बाजों के साथ कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं.
8:47 PM (6 वर्ष पहले)

अमित शाह को न्यौता देंगे

Posted by :- Tirupati Srivastava
संजय राउत ने कहा है कि शपथ ग्रहण समारोह के लिए गृहमंत्री अमित शाह को न्यौता देंगे. दरअसल, जब मीडियाकर्मियों ने संजय राउत से पूछा, क्या शपथ ग्रहण समारोह के लिए पीएम मोदी को आमंत्रित किया जाएगा? इसके जवाब में राउत ने कहा कि हां, हम सभी को आमंत्रित करेंगे. हम अमित शाह जी को भी आमंत्रित करेंगे.
Advertisement
8:36 PM (6 वर्ष पहले)

बड़े भाई से मिलने दिल्ली जाऊंगा

Posted by :- Tirupati Srivastava
उद्धव ठाकरे ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार और सोनिया गांधी का आभार जताते हुए धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि मेरे हिंदुत्व में झूठ नहीं है. बीजेपी ने हमसे दोस्ती तोड़ी है, लेकिन मैं मोठाभाई (बड़े भाई) से मिलने दिल्ली जाऊंगा. उन्होंने कहा कि जो 30 साल से साथ थे, उन्होंने भरोसा नहीं किया. बालासाहेब ठाकरे कहते थे कि जिसको जुबान दे दी तो पीछे मत हटो. हम इस महाराष्ट्र को एक बार फिर से महाराष्ट्र बना देंगे, जैसा छत्रपति शिवाजी महाराज ने सपना देखा था. उन्होंने कहा कि किसानों का मुद्दा मेरे लिए सबसे अहम है.
8:15 PM (6 वर्ष पहले)

राज्य में बदलाव की जरूरत थी: शरद पवार

Posted by :- Tirupati Srivastava
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि राज्य में बदलाव की जरूरत थी. गठबंधन के तीन प्रतिनिधि आज राज्यपाल से मिलेंगे. उद्धव ठाकरे एक दिसंबर को सीएम पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह शिवाजी पार्क में आयोजित किया जाएगा.
7:49 PM (6 वर्ष पहले)

उद्धव ठाकरे चुने गए महाराष्ट्र विकास अघाड़ी के नेता

Posted by :- Tirupati Srivastava
उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री होंगे. उन्हें महाराष्ट्र विकास अघाड़ी का नेता चुना गया है. तीनों दल के नेताओं ने उनके नाम के प्रस्ताव पर सहमति जताई है.
7:46 PM (6 वर्ष पहले)

20 साल के लिए है गठबंधन

Posted by :- Tirupati Srivastava
एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा ये गठबंधन शिवाजी के आदर्शों को मानने वाला है. ये गठबंधन सिर्फ पांच साल के लिए नहीं बल्कि 20 सालों के लिए है. राजू शेट्टी और समाजवादी पार्टी नेता अबु आजमी ने उद्धव ठाकरे के नाम के प्रस्ताव का समर्थन किया है.
7:35 PM (6 वर्ष पहले)

ये होगा गठबंधन का नाम

Posted by :- Tirupati Srivastava
कांग्रेस-शिवसेना-एनसीपी गठबंधन का नाम महाराष्ट्र विकास अघाड़ी होगा. बैठक में तीनों दल के नेताओं ने उद्धव ठाकरे के नाम के प्रस्ताव का समर्थन किया है. फिलहाल बैठक जारी है.
Advertisement
7:34 PM (6 वर्ष पहले)

अखिलेश यादव ने कसा तंज

Posted by :- Tirupati Srivastava
यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि आज संविधान दिवस पर संविधान को मानने वालों की जीत हुई है और नकारने वालों की करारी हार. विशेष सांविधानिक शक्ति के दुरुपयोग के लिए नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए किसी और को भी इस्तीफ़ा दे देना चाहिए, जिनकी ‘भोर की भूल’ ने आज देश को सारे विश्व के सामने शर्मिंदा किया है.
7:34 PM (6 वर्ष पहले)

ममत बोलीं- फडणवीस ने इस्तीफा देकर सही किया

Posted by :- Tirupati Srivastava
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस ने इस्तीफा देकर सही काम किया. उनके पास बहुमत नहीं था. उन्हें बिना बहुमत के शपथ नहीं लेना चाहिए था.
7:24 PM (6 वर्ष पहले)

तीनों दल की बैठक शुरू

Posted by :- Tirupati Srivastava
कांग्रेस-एनसीपी-शिवसेना की बैठक शुरू हो गई है. बैठक के बाद तीनों दल के नेता राज्यपाल से मिलने जाएंगे.
7:13 PM (6 वर्ष पहले)

एक दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह

Posted by :- Tirupati Srivastava
महाराष्ट्र में सियासी दांव बदल चुका है. एक दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह होगा. शिवसेना शिवाजी पार्क में शपथ ग्रहण चाहती है.
7:07 PM (6 वर्ष पहले)

NCP नेता होटल पहुंचे

Posted by :- Tirupati Srivastava
बैठक के लिए NCP प्रमुख शरद पवार ट्राइडेंट होटल पहुंच गए हैं. साथ ही प्रफुल्ल पटेल और जयंत पाटिल भी बैठक में शामिल हो रहे हैं.
Advertisement
7:03 PM (6 वर्ष पहले)

सीताराम येचुरी ने कहा- फेल हो गई बीजेपी

Posted by :- Tirupati Srivastava
सीपीआई नेता सीताराम येचुरी ने कहा कि बीजेपी की धन शक्ति के माध्यम से लोकतंत्र को दोबारा परिभाषित करना, धमकी देना, डराना और हार्स ट्रेडिंग की चाल महाराष्ट्र में फेल हो गई है. बीजेपी को महाराष्ट्र में धूल फांकना पड़ा है.
6:55 PM (6 वर्ष पहले)

उद्धव, आदित्य और रश्मि ठाकरे होटल पहुंचे

Posted by :- Tirupati Srivastava
थोड़ी देर में एनसीपी-कांग्रेस-शिवेसना की बैठक शुरू होने जा रही है. उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे और रश्मि ठाकरे होटल ट्राइडेंट पहुंच चुके हैं.
6:46 PM (6 वर्ष पहले)

अजीत दादा, लव यू...

Posted by :- Tirupati Srivastava
एनसीपी के कार्यकर्ता मुंबई में 'अजीत दादा, हम आपसे प्यार करते हैं' पोस्टर लिए दिखाई दिए. बता दें कि अजीत पवार ने आज उपमुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है.
6:41 PM (6 वर्ष पहले)

बीजेपी के साथ शिवसेना खराब हो गई थी

Posted by :- Tirupati Srivastava
एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि शिवसेना का जन्म सांप्रदायिक राजनीति करने के लिए नहीं हुआ था. वे महाराष्ट्र के लोगों की सेवा के लिए अस्तित्व में आए. बीजेपी से हाथ मिलाने के बाद शिवसेना खराब हो गई थी.
6:38 PM (6 वर्ष पहले)

बैठक में पहुंच रहे हैं शरद पवार

Posted by :- Tirupati Srivastava
NCP प्रमुख शरद पवार बैठक में शामिल हो रहे हैं. उनके विधायक होटल ट्राइडेंट पहुंच चुके हैं. कांग्रेस और शिवसेना के भी विधायक होटल पहुंच चुके हैं. थोड़ी देर में तीनों दल के बीच बैठक शुरू होने वाली है. 
Advertisement
6:29 PM (6 वर्ष पहले)

4 दिन सीएम रहे फडणवीस

Posted by :- Tirupati Srivastava
सीएम के सबसे छोटे कार्यकाल की बात की जाए तो सबसे कम समय तक उत्तर प्रदेश में जगदंबिका पाल सीएम रहे. वो 44 घंटे सीएम की कुर्सी पर रहे थे. वहीं, बीएस येदियुरप्पा 55 घंटे सीएम थे, जबकि देवेंद्र फडणवीस 80 घंटे तक सीएम पद का जिम्मा संभाला.
6:20 PM (6 वर्ष पहले)

अजित पवार और फडणवीस ने बायो बदला

Posted by :- Tirupati Srivastava
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस और पूर्व डिप्टी सीएम अजित पवार ने ट्विटर पर अपना बायो बदल दिया है. अजित पवार ने पूर्व डिप्टी सीएम मेंशन किया है. साथ ही खुद को एनसीपी लीडर बताया है. वहीं, देवेंद्र फडणवीस ने Caretaker Chief Minister of Maharashtra  लिखा है.
6:15 PM (6 वर्ष पहले)

तीनों पार्टियों की थोड़ी देर में बैठक

Posted by :- Tirupati Srivastava
थोड़ी देर में शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस की बैठक होनी है. तीनों दल के कई वरिष्ठ नेता और विधायक होटल होटल ट्राइडेंट पहुंच चुके हैं. यहां सीएम पद के लिए उद्धव ठाकरे के नाम पर मुहर लगेगी.
6:04 PM (6 वर्ष पहले)

कल विधायक लेंगे शपथ

Posted by :- Tirupati Srivastava
प्रोटेम स्पीकर कल विधायकों को शपथ दिलाएंगे. आज शाम कालिदास कोलंबकर ने प्रोटेम स्पीकर की शपथ ली है. राज्यपाल ने उन्हें शपथ दिलाई. साथ ही राज्यपाल ने कल सुबह 8 बजे विधानसभा सत्र बुलाया है.
5:58 PM (6 वर्ष पहले)

सीएम कमलनाथ ने किया ट्वीट

Posted by :- Tirupati Srivastava
मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा है कि आज संविधान दिवस है. संविधान के मूल्यों की रक्षा का सभी जिम्मेदार लोगों पर दारोमदार है. लोकतंत्र में जनता ही सबसे बड़ी ताकत है, संविधान में निहित इस सच्चाई को समझने की आज महती आवश्यकता है. सत्य परेशान हो सकता है, लेकिन पराजित नहीं.
Advertisement
5:53 PM (6 वर्ष पहले)

राज्यपाल ने विधानसभा सत्र बुलाया

Posted by :- Tirupati Srivastava
महाराष्ट्र में सियासी दांव पलट गया है. राज्यपाल ने कल सुबह 8 बजे विधानसभा सत्र बुलाया है. कल महाराष्ट्र में विधानसभा का विशेष सत्र चलेगा. 
5:47 PM (6 वर्ष पहले)

शरद पवार जी तुसी ग्रेट हो...

Posted by :- Tirupati Srivastava
उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने ट्वीट कर कहा है कि शरद पवार जी, तुसी रियली ग्रेट हो जी, ग्रेट-ग्रेट-ग्रेट-ग्रेट हो, ग्रेट मराठा.
5:41 PM (6 वर्ष पहले)

कालिदास कोलंबर बने प्रोटेम स्पीकर

Posted by :- Tirupati Srivastava
कालिदास कोलंबर ने प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ ले ली है. उन्होंने राज्यपाल ने मंगलवार शाम शपथ दिलाई.
Advertisement
5:03 PM (6 वर्ष पहले)

कालिदास कोलंबर प्रोटेम स्पीकर होंगे

Posted by :- Tirupati Srivastava
सूत्रों का कहना है कि बीजेपी विधायक कालिदास कोलंबर को प्रोटेम स्पीकर बनाया जा सकता है. थोड़ी देर में शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी के नेता राज्यपाल से मिलने वाले हैं.
4:51 PM (6 वर्ष पहले)

प्रियंका चतुर्वेदी ने किया ट्वीट

Posted by :- Tirupati Srivastava
प्रियंका चतुर्वेदी ने उद्धव और आदित्य ठाकरे की एक फोटो ट्वीट की है. इस तस्वीर दोनों एक-दूसरे से गले मिल रहे हैं.
4:44 PM (6 वर्ष पहले)

बालासाहेब थोराट हो सकते हैं डिप्टी सीएम

Posted by :- Tirupati Srivastava
सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस के बालासाहेब थोराट डिप्टी सीएम हो सकते हैं. वहीं, एनसीपी के जितेंद्र आव्हाड भी डिप्टी सीएम की रेस में हैं. बताया जा रहा है कि तीनों दलों के दो-दो नेता शपथ लेंगे. आज शाम कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी के नेता राज्यपाल से मुलाकात करने वाले हैं.
4:41 PM (6 वर्ष पहले)

सीएम फडणवीस ने दिया इस्तीफा

Posted by :- Tirupati Srivastava
देवेंद्र फडणवीस ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंपा है. इससे पहले उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बहुमत ना होने की बात कही थी.
4:36 PM (6 वर्ष पहले)

सीएम फडणवीस ने दिया इस्तीफा

Posted by :- Tirupati Srivastava
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंपा है. इससे पहले उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बहुमत ना होने की बात कही थी.
Advertisement
4:26 PM (6 वर्ष पहले)

आज शाम 7 बजे राज्यपाल से मिलेंगे तीनों दल

Posted by :- Tirupati Srivastava
एनसीपी, शिवसेना और कांग्रेस के नेता आज शाम 7 बजे राज्यपाल से मिलेंगे. बताया जा रहा है कि तीनों दल राज्यपाल से कल ही शपथ ग्रहण के लिए कहेंगे.
4:18 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Rahul Vishwakarma
मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए फडणवीस राजभवन पहुंच गए हैं.
4:06 PM (6 वर्ष पहले)

अजित से समर्थन के सवाल पर फडणवीस ने दिया यह जवाब

Posted by :- Rachit kumar
जब आजतक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान देवेंद्र फडणवीस से पूछा कि वह सिंचाई घोटाले को जोर-शोर से उठाते थे और कहते थे कि अजित पवार चक्की पीसिंग एंड पीसिंग तो उन्होंने कहा कि उस मामले की जांच कोर्ट की निगरानी में चल रही है. ऐसे में हमसेे गलती हुई या नहीं यह बाद में सोचेंगे.
4:02 PM (6 वर्ष पहले)

प्रियंका चतुर्वेदी ने किया ट्वीट

Posted by :- Rachit kumar


3:59 PM (6 वर्ष पहले)

अहमद पटेल ने बोला हमला

Posted by :- Rachit kumar
देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफे के ऐलान के बाद कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने ट्वीट किया. उन्होंने कहा, जो नुकसान उन्होंने सत्ता हासिल करने के लिए संविधान और देश की बड़ी संस्थाओं को पहुंचाया है, उसे ठीक होने में दशकों लगेंगे.




Advertisement
3:46 PM (6 वर्ष पहले)

शिवसेना पर किया तीखा वार

Posted by :- Mohit Grover
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हमें उम्मीद है कि नई सरकार अच्छा काम करेगी. हम विपक्ष के रूप में अपना काम करेंगे. उन्होंने कहा कि शिवसेना नेता लाचारी में सोनिया गांधी के सामने नतमस्तक हो रहे हैं.  उन्होंने कहा कि तीन पहियों वाली सरकार चलना काफी मुश्किल है. देवेंद्र फडणवीस बोले कि शिवसेना उन वादों को लेकर अड़ गई थी, जिन्हें हमने कभी किया नहीं था.
3:42 PM (6 वर्ष पहले)

मुख्यमंत्री पद से देवेंद्र फडणवीस का इस्तीफा

Posted by :- Mohit Grover
देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे का ऐलान कर दिया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हमारे पास बहुमत नहीं है और मैं राज्यपाल को इस्तीफा देने जा रहा हूं.
3:40 PM (6 वर्ष पहले)

अजित पवार ने मुझे सौंप दिया था इस्तीफा: देवेंद्र फडणवीस

Posted by :- Mohit Grover
देवेंद्र फडणवीस बोले कि अजित पवार ने कहा कि सरकार बनाने के लिए हम आपका साथ देंगे, ताकि स्थाई सरकार बन सके. लेकिन जब बहुमत साबित करने की बात आई तो अजित पवार ने मुझसे मिलकर कहा मैं गठबंधन जारी नहीं रख सकता और अलग होने की बात कही. उन्होंने कहा कि अब हमारे पास बहुमत नहीं है.
3:35 PM (6 वर्ष पहले)

नतीजे देख शिवसेना ने बदला रुख

Posted by :- Mohit Grover
देवेंद्र फडणवीस की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है.  PC में फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने शिवसेना-बीजेपी को बहुमत दिया था लेकिन शिवसेना ने नतीजों के बाद अपना रुख बदल लिया. हमने कभी भी ढाई-ढाई साल के फॉर्मूले का वादा नहीं किया था, अमित शाह ने साफ किया था कि मुख्यमंत्री बीजेपी का ही होगा. सीटें देख कर शिवसेना ने अपना रुख बदल लिया था, हमसे बात करने की बजाय उन्होंने कांग्रेस-एनसीपी से बात की.
3:11 PM (6 वर्ष पहले)

पांच साल मुख्यमंत्री रहेंगे उद्धव ठाकरे

Posted by :- Mohit Grover
महाराष्ट्र में मची राजनीतिक हलचल के बीच संजय राउत ने ऐलान किया है कि आज शाम उद्धव ठाकरे को नेता के तौर पर चुन लिया जाएगा. पांच साल तक उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री रहेंगे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि अजित पवार हमारे साथ हैं.
Advertisement
2:49 PM (6 वर्ष पहले)

अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा

Posted by :- Mohit Grover
अजित पवार ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है.भारतीय जनता पार्टी की तरफ से भी इस बात की पुष्टि कर दी गई है कि अजित पवार ने इस्तीफा दे दिया है. वहीं अब से कुछ देर में देवेंद्र फडणवीस भी इस्तीफे का ऐलान कर सकते हैं. बता दें कि शनिवार को अजित पवार ने देवेंद्र फडणवीस के साथ शपथ ली थी लेकिन उन्होंने अभी तक उपमुख्यमंत्री पद का कार्यभार नहीं संभाला था. ऐसे में कार्यभार संभालने से पहले ही उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया है. एनसीपी नेताओं की ओर से लगातार कोशिश की जा रही थी कि अजित पवार को मना लिया जाए.
2:42 PM (6 वर्ष पहले)

मोदी और अमित शाह ने महाराष्ट्र पर की बैठक...

Posted by :- Mohit Grover

महाराष्ट्र को लेकर राजनीतिक हलचल मुंबई से लेकर दिल्ली तक तेज हो गई है. सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार शाम पांच बजे तक फ्लोर टेस्ट कराने का आदेश दिया है, इसके बाद सभी राजनीतिक दल एक्टिव हो गए हैं. दिल्ली में भी मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह के साथ इस मामले में बैठक की.

महाराष्ट्र मामले पर हो रही इस बैठक में पीएम मोदी, अमित शाह के अलावा बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद हैं. बता दें कि अब भारतीय जनता पार्टी के सामने बहुमत साबित करने की चुनौती है.

2:20 PM (6 वर्ष पहले)

मीडिया से बात करेंगे फडणवीस

Posted by :- Mohit Grover
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आज दोपहर साढ़े तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. सुप्रीम कोर्ट का आदेश आने के बाद फडणवीस पहली बार मीडिया से मुखातिब होंगे. सू्त्रों की मानें तो देवेंद्र फडणवीस इस PC में इस्तीफे का ऐलान कर सकते हैं.
1:47 PM (6 वर्ष पहले)

आज नेता चुनेंगी विपक्षी पार्टियां

Posted by :- Mohit Grover
आज शाम पांच बजे एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना की फिर बैठक होगी. इसमें तीनों की ओर से अपना नेता चुना जाएगा. गौरतलब है कि इससे पहले तीनों पार्टियां मुख्यमंत्री पद के लिए उद्धव ठाकरे के नाम पर मुहर लगा चुकी हैं, ऐसे में उनका नेता चुना जाना तय है.
1:25 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
अनिल देसाई और अनिल परब मंगलवार को दिल्ली से वापस मुंबई पहुंचेंगे, जहां उनका स्वागत किया जाएगा. ये नेता बीते कुछ दिनों से सुप्रीम कोर्ट में मामले को देख रहे थे, ऐसे में अब पार्टी कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे.
Advertisement
1:00 PM (6 वर्ष पहले)

फ्लोर टेस्ट का फाइनल खेलेगी बीजेपी

Posted by :- Mohit Grover
सूत्रों की मानें तो भारतीय जनता पार्टी अब फ्लोर टेस्ट का ही इंतजार करेगी. यानी किसी भी सूरत में पहले हथियार नहीं डाले जाएंगे.

12:50 PM (6 वर्ष पहले)

शुरू हुआ बैठकों का दौर...

Posted by :- Mohit Grover
महाराष्ट्र में अब एक बार फिर बैठकों का दौर शुरू हो गया है. शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे सोफिटेल होटल पहुंचे हैं. यहां पहले से ही एनसीपी नेता शरद पवार मौजूद हैं.
12:48 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट को कांग्रेस विधायक दल का नेता चुना गया है.


12:45 PM (6 वर्ष पहले)

शिवसेना के नेताओं की भी बैठक

Posted by :- Mohit Grover
शिवसेना नेता विनायक राउत का कहना है कि अजित पवार को लोकतंत्र का सम्मान करना चाहिए और पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. आज हमारे पास 162 हैं, कल हमारे पास 170 विधायक होंगे. बता दें कि इस बीच शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे भी मातोश्री से निकल गए हैं. दोनों नेता यहां से उस होटल में जाएंगे, जहां पर शिवसेना के विधायक ठहरे हुए हैं.


12:24 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात करने के बाद अजित पवार अपने भाई श्रीनिवास पवार के घर पहुंचे हैं. जब अजित पवार से इस्तीफे को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा कि उनका पीछा नहीं करें.
Advertisement
12:09 PM (6 वर्ष पहले)

आज रात नौ बजे बीजेपी की बड़ी बैठक

Posted by :- Mohit Grover
भारतीय जनता पार्टी ने रात नौ बजे अपने सभी विधायकों की बैठक बुलाई है. इस बैठक में वो निर्दलीय विधायक भी शामिल होंगे, जिन्होंने बीजेपी का समर्थन किया है. इसी बैठक में आगे की रणनीति पर बात होगी. बीजेपी की ये बैठक मुंबई के मशहूर वानखेड़े स्टेडियम में होगी.
12:04 PM (6 वर्ष पहले)

मौजूदा स्पीकर से मिले फडणवीस

Posted by :- Mohit Grover
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के घर इस वक्त बड़ी बैठक चल रही है. इसमें उपमुख्यमंत्री अजित पवार भी शामिल हैं. फडणवीस के घर अब बीजेपी विधायक हरिभाऊ बघाडे पहुंचे हैं. बता दें कि हरिभाऊ पिछली विधानसभा में स्पीकर थे, ऐसे में जबतक नए स्पीकर का चुनाव नहीं होता है तो जिम्मेदारी उनके पास ही रहेगी.
11:59 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
अजित पवार की एनसीपी नेताओं से मुलाकात के बाद अब एनसीपी विधायकों की बैठक शुरू हो गई है. एनसीपी प्रमुख शरद पवार होटल पहुंच गए हैं, जहां पर वह एनसीपी के विधायकों से बात करेंगे.
11:57 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
सुप्रीम कोर्ट के द्वारा 24 घंटे में फ्लोर टेस्ट कराने को लेकर भाजपा ने पार्टी के लिए झटका नहीं बताया है.
11:51 AM (6 वर्ष पहले)

SC के फैसले के बाद एक घंटे में पलटा गेम?

Posted by :- Mohit Grover
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद महाराष्ट्र में पूरी राजनीतिक तस्वीर बदलती दिख रही है. उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने मंगलवार सुबह एनसीपी नेताओं से मुलाकात की, जिसमें प्रफुल्ल पटेल, सुप्रिया सुले जैसे नेता शामिल रहे. प्रफुल्ल पटेल ने बैठक के बाद कहा है कि हमने इस्तीफा मांगा है, जिसपर अजित पवार ने जल्द जवाब देने को कहा है. एनसीपी नेताओं से मिलने के बाद अजित पवार सीधे देवेंद्र फडणवीस से मिलने पहुंचे हैं. दूसरी ओर शरद पवार भी उस होटल में पहुंचे हैं, जहां पर एनसीपी के नेता मौजूद हैं.
Advertisement
11:39 AM (6 वर्ष पहले)

क्या इस्तीफा देंगे अजित पवार?

Posted by :- Mohit Grover
सूत्रों की मानें तो एनसीपी नेताओं ने अजित पवार से इस्तीफा देने की मांग की है. जिसपर अजित पवार ने कहा है कि वह जल्द ही कोई फैसला लेंगे. गौरतलब है कि अजित पवार ने अभी तक उपमुख्यमंत्री पद का कार्यभार भी नहीं संभाला है और कुछ ही देर पहले उन्होंने सुप्रिया सुले से मुलाकात की. अजित पवार से मिलने के बाद प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि हमने उनसे इस्तीफा देने को कहा है, अजित पवार ने हमें कुछ समय में जवाब देने को कहा है.
11:36 AM (6 वर्ष पहले)

SC के फैसले का बाद शरद पवार का ट्वीट...

Posted by :- Mohit Grover
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने ट्वीट किया है. उन्होंने अदालत के फैसले का स्वागत किया है और लिखा कि लोकतांत्रिक मूल्यों और संवैधानिक सिद्धांतों को बनाए रखने के लिए मैं SC के प्रति आभारी हूं. ये काफी खुशी कि बात है कि महाराष्ट्र का फैसला संविधान दिवस के दिन आया है.
11:33 AM (6 वर्ष पहले)

क्या मानेंगे अजित पवार?

Posted by :- Mohit Grover
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद महाराष्ट्र में हलचल तेज हो गई है. सूत्रों की मानें तो अजित पवार को मनाने की कोशिश तेज हो गई है और वह सुप्रिया सुले से मुलाकात करने पहुंचे. सुप्रिया सुले से मिलने के बाद अजित पवार मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिलने पहुंचे हैं. पिछले कई दिनों से लगातार एनसीपी की ओर से अजित पवार को मनाने की कोशिश हो रही थी.

11:21 AM (6 वर्ष पहले)

सबसे बड़ा सवाल, अब महाराष्ट्र में कौन बनेगा प्रोटेम स्पीकर?

Posted by :- Mohit Grover
महाराष्ट्र विधानसभा में वरिष्ठता के आधार पर 6 नाम राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को भेज दिए गए हैं. इनमें कांग्रेस के बालासाहेब थोराट पहले और बीजेपी के कालीदास कलमकार के नाम भी दूसरे स्थान पर है.

इन दोनों नेताओं के अलावा कांग्रेस के केसी पडवी, बहुजन विकास अगाडी पार्टी के हितेंद्र ठाकुर, पूर्व स्पीकर और एनसीपी नेती दिलीप वालसे पाटील और बीजेपी के बब्बन पचपुटे के नाम राज्यपाल को भेजे गए हैं.

हालांकि बालासाहेब थोराट को कांग्रेस ने विधायक दल का नेता चुन लिया है, इस लिहाज से उनके प्रोटेम स्पीकर बनने की संभावना कम ही है.
11:18 AM (6 वर्ष पहले)

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बैठकों का दौर...

Posted by :- Mohit Grover
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राजनीतिक उथलपुथल शुरू हो गई है. भारतीय जनता पार्टी की कोर कमेटी की बैठक चल रही है, जिसमें भूपेंद्र यादव भी पहुंचे हैं. इसके अलावा अब एनसीपी की बैठक भी शुरू हो गई है, इस बैठक में शरद पवार, सुप्रिया सुले समेत अन्य बड़े नेता भी शामिल हैं. सूत्रों की मानें तो अजित पवार को मनाने की कोशिश जारी है. बता दें कि अजित पवार ने अभी तक डिप्टी सीएम पद का कार्यभार नहीं संभाला है.
Advertisement
10:54 AM (6 वर्ष पहले)

सुप्रीम कोर्ट के फैसले की बड़ी बातें...

Posted by :- Mohit Grover
- सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र में कल यानी 27 नवंबर को शाम 5 बजे तक फ्लोर टेस्ट करने का आदेश दिया है.
- पहले प्रोटेम स्पीकर सभी विधायकों को शपथ दिलाएंगे, उसके बाद फ्लोर टेस्ट होगा.
- फ्लोर टेस्ट में गुप्त मतदान नहीं होगा और इसका लाइव टेलिकास्ट किया जाएगा.

10:47 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद राजनीतिक प्रतिक्रिया भी आनी शुरू हो गई है. एनसीपी नेता नवाब मलिक ने ट्वीट कर कहा है कि सत्यमेव जयते, बीजेपी का खेल खत्म!
10:46 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि संवैधानिक मुद्दों को छूने, लोकतांत्रिक मूल्यों को ध्यान रखने और संविधान को कायम रखने की जरूरत है. अदालत ने हरीश रावत, एसआर बोम्मई केस के आधार पर फैसला लिया है.
10:44 AM (6 वर्ष पहले)

कल शाम तक फ्लोर टेस्ट

Posted by :- Mohit Grover
सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र मामले में बड़ा फैसला सुनाया है. देवेंद्र फडणवीस की सरकार को कल यानी बुधवार शाम पांच बजे तक बहुमत साबित करना होगा. महाराष्ट्र विधानसभा में फ्लोर टेस्ट कराया जाएगा, जिसका लाइव प्रसारण होगा. सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि विधायकों को शपथ प्रोटेम स्पीकर दिलाएगा, 27 नवंबर की शाम पांच बजे तक फ्लोर टेस्ट की प्रक्रिया पूरी होनी चाहिए. इतना ही नहीं सुप्रीम कोर्ट संवैधानिक मुद्दों पर सुनवाई को 6 हफ्तों के बाद शुरू करेगा.
10:32 AM (6 वर्ष पहले)

अदालत में कौन-कौन मौजूद...

Posted by :- Mohit Grover
सुप्रीम कोर्ट में इस दौरान शिवसेना की तरफ से अनिल देसाई, गजाजन कार्तिकर, कांग्रेस के मुकुल वासनिक, केसी वेणुगोपाल और पृथ्वीराज चौहान मौजूद हैं. इसके अलावा कपिल सिब्बल, अभिषेक मनु सिंघवी समेत कई वकील भी अदालत में हैं.
Advertisement
10:29 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover

सुप्रीम कोर्ट के कोर्ट नंबर दो में महाराष्ट्र मामले पर फैसला सुनाया जाएगा. कोर्ट नंबर दो खचाखच भरा हुआ है.

10:19 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
सुप्रीम कोर्ट में अब से कुछ देर में महाराष्ट्र मामले पर सुनवाई शुरू होने वाली है. कांग्रेस के नेता, वकील अदालत पहुंचने लगे हैं. सुप्रीम कोर्ट में इस मसले को लेकर सोमवार को भी सुनवाई हुई थी.
9:51 AM (6 वर्ष पहले)

संजय राउत ने फिर भाजपा को घेरा

Posted by :- Mohit Grover
शिवसेना नेता संजय राउत ने मंगलवार सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस की, उन्होंने कहा कि हमने हमारा आंकड़ा दिखा दिया है, एक भगत सिंह फांसी चढ़ा था और दूसरे ने लोकतंत्र की हत्या कर दी. संजय राउत बोले कि हमारे साथ 162 विधायक हैं, अगर उनके पास बहुमत है तो वो क्यों भाग रहे हैं.
संजय राउत ने आरोप लगाया कि राज्यपाल को फर्जी चिट्ठी दिखाई गई, हमारे विधायकों को खरीदने की कोशिश की गई. उन्होंने कहा कि भाजपा वाले ध्यान रखें कि ये महाराष्ट्र है, कोई भूल ना करें. संजय राउत बोले कि चोरी छुपे शपथ दिलाकर संविधान की हत्या की गई, कल दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.
9:28 AM (6 वर्ष पहले)

हमारे लिए अजित पवार NCP के नेता: BJP

Posted by :- Mohit Grover
बीजेपी नेता आशीष शेल्लार ने कहा है कि वह अभी भी मानते हैं कि अजित पवार ही एनसीपी के नेता हैं. ये उस आधार पर है जो चिट्ठी उन्होंने राज्यपाल को दी थी. उन्होंने कहा कि जयंत पाटिल ने जो दावा किया है वह सिर्फ एक जवाब है.
9:23 AM (6 वर्ष पहले)

अजित पवार को झटका, विधानसभा सचिवालय ने जयंत पाटिल को माना NCP विधायक दल का नेता

Posted by :- Mohit Grover

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार को बड़ा झटका लगा है. महाराष्ट्र विधानसभा के सचिव के मुताबिक, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने जयंत पाटिल को विधायक दल का नेता बनाया है. एनसीपी के पत्र के आधार पर अब विधानसभा में एनसीपी विधायक दल के नेता जयंत पाटिल होंगे और उनका व्हिप ही अंतिम होगा.

Advertisement
9:22 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने अजित पवार को भ्रष्टाचार निरोधक शाखा यानी ACB द्वारा सिंचाई घोटाले में  क्लीन चिट मिलने को भी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर कहा है कि जब तक विधानसभा सदन में शक्ति परीक्षण नहीं हो जाता तब तक मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के किसी भी तरह के पॉलिसी निर्णय लेने पर रोक लगाई जाए.
8:45 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में अपील की जाएगी कि जबतक फ्लोर टेस्ट ना हो जाए, तबतक देवेंद्र फडणवीस की सरकार कोई फैसला ना ले पाए. बता दें कि सोमवार को ही देवेंद्र फडणवीस ने किसानों के लिए एक बड़ी रकम का ऐलान किया था.
8:04 AM (6 वर्ष पहले)

फिर आया संजय राउत का ट्वीट...

Posted by :- Mohit Grover
शिवसेना नेता संजय राउत ने एक बार फिर ट्वीट कर तंज कसा है और अपनी ताकत दिखाने का काम किया है. संजय राउत ने लिखा कि 162 के अलावा और भी.. बस इंतजार करें और देखें...
8:03 AM (6 वर्ष पहले)

पढ़ें: सामना में शिवसेना की हुंकार, खत्म हो गया महाराष्ट्र में अजित पवार का गेम

Posted by :- Mohit Grover
शिवसेना ने पार्टी के मुखपत्र सामना में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी और अजित पवार पर जमकर निशाना साधा है. सामना में लिखा गया है कि सत्ता के लिए अंधे लोगों ने महाराष्ट्र के स्वाभिमान और प्रतिष्ठा का बाजार लगा रखा है. ऐसे लोग जिनका महाराष्ट्र से किसी भी प्रकार का भावनात्मक संबंध नहीं है, वे लोग शिवराय के महाराष्ट्र की इज्जत धूल में मिला सकते हैं. पढ़ें: सामना में शिवसेना की हुंकार, खत्म हो गया महाराष्ट्र में अजित पवार का गेम
7:35 AM (6 वर्ष पहले)

विधायकों ने ली एकता की शपथ

Posted by :- Mohit Grover
शक्ति प्रदर्शन के दौरान 162 विधायकों ने शरद पवार, सोनिया गांधी और उद्धव ठाकरे के नाम की शपथ ली, जिसमें किसी भी परिस्थिति में एक साथ रहने की बात कही गई. वहीं शरद पवार ने इस दौरान अपने संबोधन में केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ये मणिपुर-कर्नाटक नहीं है, बल्कि महाराष्ट्र है.

Advertisement
7:35 AM (6 वर्ष पहले)

विपक्ष ने दिखाई ‘We Are 162’ की ताकत

Posted by :- Mohit Grover
महाराष्ट्र में जारी उथापुथल के बीच सोमवार को कुछ ऐसा देखने को मिला, जो कभी नहीं हुआ था. शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी ने 162 विधायकों के साथ शक्ति प्रदर्शन किया और एकजुटता का मैसेज देने की कोशिश की. इस दौरान तीनों पार्टियों के शीर्ष नेता भी मौजूद रहे.
7:35 AM (6 वर्ष पहले)

सुप्रीम कोर्ट पर हर किसी की नज़र

Posted by :- Mohit Grover
मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट महाराष्ट्र मामले में फैसला सुनाएगी. सोमवार को इस मामले में तीखी बहस हुई थी, जिसके बाद अदालत ने मंगलवार को फैसला सुनाने की बात कही थी. जस्टिस एनवी रमन्ना, जस्टिस अशोक भूषण, जस्टिस संजीव खन्ना इस मामले की सुनवाई कर रहे हैं.
सोमवार को विपक्षी पार्टियों की ओर से 24 घंटे के अंदर फ्लोर टेस्ट कराने की मांग की, इसके अलावा देवेंद्र फडणवीस-अजित पवार की ओर से फ्लोर टेस्ट पर जल्दबाजी ना करने को कहा गया.
7:35 AM (6 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में क्या होगा?

Posted by :- Mohit Grover
महाराष्ट्र की सत्ता पर किसका राज होगा? क्या देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री रह पाएंगे? या विपक्ष को सरकार बनाने का अवसर मिलेगा? महाराष्ट्र को लेकर इन सभी सवालों का जवाब आज मिल जाएगा, सुबह 10.30 बजे सुप्रीम कोर्ट महाराष्ट्र विवाद पर अपना फैसला सुनाएगा. सोमवार को अदालत में तीखी बहस हुई थी.
Advertisement
Advertisement