इंडोनेशियाई राष्ट्रपति जोको विडोडो ने रविवार को दूसरी बार पदभार संभाला. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जोको विडोडो को दोबारा इंडोनेशिया के राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी. पीएम मोदी ने कहा कि दो देशों के बीच दोस्ती और व्यापक रणनीतिक साझेदारी उनके दूसरे कार्यकाल के साथ और गहरी होगी.
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, 'हमारे करीबी समुद्री पड़ोसी इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो को उनके दूसरे राष्ट्रपति कार्यकाल की शुरुआत पर हार्दिक बधाई.'
आगे उन्होंने कहा, 'मुझे विश्वास है कि उनके गतिशील नेतृत्व में हमारी दोस्ती और हमारी व्यापक रणनीतिक साझेदारी और अधिक गहरी होगी.'
Heartiest congratulations to President @jokowi on the commencement of his second Presidential term in Indonesia, our close maritime neighbour. I am confident that under his dynamic leadership, our friendship and our Comprehensive Strategic Partnership will further deepen.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 21, 2019
अंतिम पांच साल के लिए राष्ट्रपति
गौरतलब है कि विडोडो ने रविवार को दूसरे और अंतिम पांच साल के कार्यकाल के लिए शपथ ली. गरीबी से उठकर लोकतंत्र को आगे बढ़ाने की मुहिम का हिस्सा बने विडोडो ने भ्रष्टाचार से मुकाबला किया और दुनिया की सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी वाले देश के आधुनिकीकरण का काम किया.
जकार्ता में शपथ ग्रहण समारोह से पहले सैनिक और पुलिस के जवानों को बख्तरबंद वाहनों, एंबुलेंस के साथ तैनात किया गया था. मालूम हो कि देश के सुरक्षा मंत्री पर एक इस्लामी आतंकी दंपति ने 10 अक्टूबर को चाकू से हमला किया था, जिसके बाद से सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई.