बीसीसीआई चीफ श्रीनिवासन पर मयप्पन
की गिरफ्तारी के बाद इस्तीफे का दबाव बढ़ गया है. आने वाले 24 घंटे में
श्रीनिवासन के इस्तीफे का फैसला हो जाएगा. इसके अलावा निम्न खबरों पर
रहेगी नजर...
गुरुनाथ मयप्पन की कोर्ट में पेशी आज
बीसीसीआई चीफ श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन को आईपीएल में सट्टेबाजी और स्पॉट फिक्सिंग कांड में उनकी कथित भूमिका के लिए गिरफ्तार कर लिया गया है. आज मयप्पन को कोर्ट में पेश किया जाएगा. मुंबई क्राइम ब्रांच के ज्वाइंट सीपी हिमांशु रॉय की अगुवाई में हुई करीब 3 घंटे की पूछताछ के बाद मयप्पन को गिरफ्तार किया गया. हिमांशु राय ने कहा, 'मय्यपन के सट्टेबाजी में शामिल होने के सबू हैं. मयप्पन को 24 घंटे के अंदर कोर्ट में पेश किया गया जाएगा.' अब क्राइम ब्रांच मयप्पन और विंदू दारा सिंह को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की.
फिक्सिंग के खिलाफ कानून पर बोलेंगे सिबल
कानून मंत्री कपिल सिब्बल आज फिक्सिंग निरोधक कानून पर प्रेस कॉन्फ्रेंस का संबोधित करेंगे. गौरतलब है कि फिक्सिंग पर एक के बाद एक खुलासों के बाद इस दिशा में जल्द से जल्द सख्त कानून लाए जाने की मांग तेज हो गई है. आईपीएल अध्यक्ष राजीव शुक्ला और बीसीसीआई उपाध्यक्ष अरूण जेटली ने उनसे शुक्रवार को मुलाकात की थी.
बढ़ती गर्मी पर सितम
राजधानी के लोगों को सूरज की तपिश से कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, 24 मई तक राजधानी में पारा 45 डिग्री के आसपास रहेगा. ऐसी भी आशंका जताई जा रही है कि राजधानी में गर्मी के और भी रेकॉर्ड टूट सकते हैं.