scorecardresearch
 

स्पेशल ट्रेन से जा रहे हैं तो 90 मिनट पहले पहुंच जाएं स्टेशन, तभी कर सकेंगे यात्रा

Indian Railways: रेलवे ने चुनिंदा मार्गों पर चलने वाली इन वातानुकूलित यात्री ट्रेन सेवाओं को लेकर कुछ नए दिशा निर्देश जारी किए हैं, जिसमें कम से कम डेढ़ घंटे पहले रेलवे स्टेशन पहुंचना शामिल है.

Advertisement
X
Indian Railways, इंडियन रेलवे (Photo By: Jaison G)
Indian Railways, इंडियन रेलवे (Photo By: Jaison G)

  • डेढ़ घंटे पहले पहुंचना होगा स्टेशन
  • यात्रियों को ई-टिकट से मिलेगी एंट्री
इंडियन रेलवे ने यात्रियों के लिए विशेष रेलगाड़ियों की व्यवस्था की है. 12 मई यानी आज से 15 जोड़ी ट्रेनें (अप-एंड-डाउन मिलाकर 30 ट्रेनें) चलाई जाएंगी. इन ट्रेनों के लिए कन्फर्म टिकट प्राप्त कर चुके यात्रियों को सफर के लिए ट्रेन के खुलने से 90 मिनट पहले स्टेशन पहुंचना होगा.

रेलवे ने चुनिंदा मार्गों पर चलने वाली इन वातानुकूलित यात्री ट्रेन सेवाओं को लेकर कुछ नए दिशा निर्देश जारी किए हैं, जिसमें कम से कम डेढ़ घंटे पहले रेलवे स्टेशन पहुंचना शामिल है. यात्रियों के स्टेशन पहुंचने के बाद रेलवे के अधिकारी उनके टिकट और स्वास्थ्य की जांच करवाएंगे.

स्टेशन पर मौजूद डॉक्टर यात्रियों का मेडिकल टेस्ट करेंगे और उनके पूर्ण रूप से स्वस्थ्य पाए जाने के बाद ही सफर के लिए अनुमति मिल पाएगी. वहीं, यात्रियों में कोरोना वायरस के एक भी लक्षण पाए जाने पर यात्रा की इजाजत नहीं दी जाएगी. इसके अलावा ई-टिकट का होना भी अनिवार्य है.

Advertisement

0_051220121021.jpg

मंगलवार, 12 मई से यात्री ट्रेनों में सफर करने वालों को रेलवे पहले की तरह चादर, तौलिया, सामान्य भोजन, पीने का पानी आदि मुहैया नहीं कराएगा. फिलहाल यात्रियों को सिर्फ डिब्बाबंद भोजन और हैंड सेनेटाइजर उपलब्ध कराया जाएगा. ट्रेन में मिलने वाले पैक्ड फूड के लिए यात्रियों को पैसे चुकाने होंगे.

1_051220121036.jpg

इन विशेष ट्रेनों के लिए टिकट बुकिंग शुरू हो चुकी है. यात्री रेलवे के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर टिकट की बुकिंग करवा सकते हैं. रेलवे के अधिकारी के मुताबिक इन ट्रेनों के डिब्बों में सभी 72 सीटों पर बुकिंग होगी और इनके किराए में किसी भी प्रकार की छूट की संभावना भी नहीं है.

7 दिन पहले बुकिंग, 24 घंटे पहले तक कैंसिलेशन, रद्द करने पर कटेगा इतना पैसा

भारतीय रेल के मुताबिक सभी 15 विशेष ट्रेनों के रूट्स पर एसी कोच की सेवाएं शुरू की जा रही हैं और इनका किराया भी सुपर-फास्ट ट्रेनों के समान होगा. ये ट्रेनें नई दिल्ली से डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू-तवी स्टेशन जाएंगी.

Advertisement
Advertisement