आयकर विभाग ने नाइटराइडर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लि. और गेमप्लान स्पोर्ट्स को नोटिस जारी कर अपने समक्ष उपस्थित होने को कहा है. विभाग ने इन इकाइयों के दफ्तरों पर हाल में मारे गये छापे के सिलसिले में दोनों कंपनियों को तलब किया है.
आयकर जांच (पूर्व) विनोद खुराना ने कहा, ‘हमने दोनों नाइट राइडर्स स्पोर्ट्स और गेमप्लान को नोटिस जारी किया है.’ उन्होंने कहा कि दोनों को सोमवार को आयकर विभाग के समक्ष उपस्थित होने को कहा है.
यह पूछे जाने पर कि क्या आयकर अधिकारियों ने अबतक किसी प्रकार की अनयिमितता पायी है, खुराना ने कहा कि अधिकारी अभी भी दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि दोनों कंपनियां व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने की बजाए अपने वकील भेज सकती हैं. आयकर अधिकारियों ने बुधवार को केआर स्पोर्ट्स और गेमप्लान के दफ्तरों की तलाशी ली थी.