scorecardresearch
 

शिमला में जूते की दुकान के मालिक जॉन बोले- मैं चीनी से ज्यादा भारतीय हूं

जॉन ने कहा, मैंने यहां कभी भेदभाव का सामना नहीं किया. मैं एक चीनी से ज्यादा खुद को एक भारतीय महसूस करता हूं. दोनों देशों को शांति से सरकार के स्तर पर इस मुद्दे को सुलझा लेना चाहिए.

Advertisement
X
चीनी मूल के भारतीय नागरिक जॉन (फोटो- एएनआई)
चीनी मूल के भारतीय नागरिक जॉन (फोटो- एएनआई)

  • चीनी मूल के भारतीय जॉन शिमला में रहते हैं
  • शिमला में जॉन चलाते हैं जूतों की दुकान

भारत और चीन के बीच विवाद अभी थमता नजर नहीं आ रहा है. दोनों देशों के सेना अधिकारी लगातार वार्ता कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकला है. भारत और चीन के बीच कई करार भी हैं, जिसमें दोनों देशों का व्यवसाय भी है. चीनी मूल के भारतीय जॉन की कहानी भी कुछ ऐसी ही है.

जॉन हिमाचल प्रदेश के शिमला में जूतों की दुकान के मालिक हैं. जॉन दोनों देशों के बीच शांति चाहते हैं. जॉन ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, 'मैंने यहां कभी भेदभाव का सामना नहीं किया. मैं एक चीनी से ज्यादा खुद को एक भारतीय महसूस करता हूं. दोनों देशों को शांति से सरकार के स्तर पर इस मुद्दे को सुलझा लेना चाहिए.'

Advertisement

चीन से निपटने के लिए भारत की तैयारियां सिर्फ गोले बारूद और हथियारों की तैनाती से ही नहीं हो रही हैं. भारत अब लद्दाख में सरहद के तमाम इलाकों को कनेक्ट करने, वहां संचार के माध्यमों को चुस्त-दुरुस्त करने में जुटा है. भारत की ये मुहिम भी सैन्य तैयारी जैसी ही है.

चीन से निपटने की तैयारी, लद्दाख में भारत लगाएगा 134 सैटेलाइट फोन टर्मिनल

तेल की कीमत में 21वें दिन लगातार इजाफा, दिल्ली में डीजल 80.40 रुपये लीटर

लद्दाख के एग्जिक्यूटिव काउंसलर कुनचोक स्टांजी ने बताया कि लद्दाख के 57 गांवों में तेजी से संचार तंत्र को मजबूत किया जाएगा. इसके लिए आठ साल से कोशिश की जा रही थी. कुनचोक स्टांजी के मुताबिक लेह के लिए 24 मोबाइल टावर की अनुमति मिल गई है, लेकिन अभी 25 और मोबाइल टावर की जरूरत है.

Advertisement
Advertisement