सूर्य के एक राशि से दूसरी में प्रवेश करने को संक्रांति कहते हैं. ज्योतिष के मुताबिक मकर संक्रांति के दिन सूर्य धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करता है. इस बार संक्रांति 15 जनवरी को मनाई जाएगी. ज्योतिष के मुताबिक मकर संक्रांति 15 जनवरी दिन बुधवार को प्रात: 7 बजकर 19 मिनट बजे से शुरू होगी.
ज्योतिष के मुताबिक मकर संक्रांति के बाद ही सभी शुभ कामों की शुरुआत होती है. त्योहार के मौके पर हम अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को शुभकामनाएं और बधाई संदेश भेजते हैं. मकर संक्रांति पर आप अपनों चाहने वालों को कुछ खास मैसेज भेजकर मकर संक्रांति (Happy Makar Sankranti 2020) की बधाई दे सकते हैं.
मकर संक्रांकि की हार्दिक शुभकामाएं
1- पल-पल सुनहरे फूल खिलें, कभी ना हो कांटों का सामना,
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे, संक्रांति पर हमारी यही कामना....
2- मीठी बोली, मीठी जुबान,
मकर संक्रांति पर यही है पैगाम.
3- तन में मस्ती मन में उमंग,
चलो आकाश में डाले रंग,
हो जाएं सब एक संग,
मिलकर उड़ाएं पतंग!
हैप्पी मकर संक्रांति....
4- मीठे-मीठे गुड़ में मिल गए तिल
उड़ी पतंग और खिल गए दिल
चलो उड़ाएं पतंग सब मिल
Happy Makar Sankranti 2020
5- गुड़ की मिठास और पतंग की आस
संक्रांति में मनाओ जमकर उल्लास