इन चीजों पर 28 से 18 फीसदी हुआ जीएसटी
Posted by :- Ajit Tiwari
जीएसटी काउंसिल में यह फैसला लिया गया कि 32 इंच तक के टेलीविजन स्क्रीन्स और मॉनिटर, लीथियम बैटरी वाले पावर बैंक, वीडियो गेम और डिजिटल कैमरा रिकॉर्डर, रि-ट्रीटेड रबर टायर, खेल के सामान और 100 रुपये से ज्यादा की कीमत वाले सिनेमा टिकट पर जीएसटी को 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी कर दिया गया है.