भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे आपरेशन ग्रीन हंट पर अविलंब रोक लगाए जाने और महिला आरक्षण बिल को संसद के मौजूदा सत्र में पारित कराने की केंद्र से मांग की है.
पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में भाकपा माले के विशाल जनाधिकार रैली को संबोधित करते हुए भट्टाचार्य ने केंद्र सरकार से नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे आपरेशन ग्रीन हंट पर अविलंब रोक लगाए जाने और महिला आरक्षण बिल को संसद के मौजूदा सत्र में पारित करने की मांग की.
भट्टाचार्य ने कहा कि माओवादी अराजकता से निबटने के नाम पर आपरेशन ग्रीन हंट के जरिए आदिवासियांे दलितों गरीबों और मजदूरों पर जुल्म ढाया जा रहा है. इसलिए इस आपरेशन पर केंद्र सरकार को तुरंत रोक लगानी चाहिए.
उन्होंने महिला विरोधी पुरुषवादी पितृसत्तात्मक सामंती टिप्पणी करने वाले नेताओं की भर्त्सना करते हुए महिला आरक्षण विधेयक को संसद के मौजूदा सत्र में पारित कराने की मांग की.
माले महासचिव ने केन्द्र-राज्य सरकारों को गरीब विरोधी करार देते हुए कहा कि केंद्र और राज्य के आम बजट से जो लोग गरीबों के लिए राहत की उम्मीद कर रहे थे उन्हें भारी निराशा हुई है. भट्टाचार्य ने कहा कि सरकार को खाद डीजल पेट्रोल की कीमतों में की गयी वृद्धि को वापस लेना होगा.
दीपांकर भट्टाचार्य ने भोजन के अधिकार को लेकर कानून बनाए जाने तथा सभी गरीबों का नाम बीपीएल सूची में शामिल करने की मांग की. उन्होंने बिहार की नीतीश कुमार सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि यहां के गांवों और शहरों में रहने वाले गरीबों को विकास नजर नहीं आ रहा है पर मुंबई के पूंजीपतियों व अमेरिकी राजनेताओं तथा वर्ल्ड बैंक, यूनिसेफ जैसी संस्थाओं को यह ज्यादा ही दिख रहा है.
भट्टाचार्य ने कहा कि यह कैसा विकास है जो बिहार से हो रहे पलायन पर कोई असर नहीं डाल रहा है कृषि उपज घट गयी है कल कारखाने बंद हो रहे हैं तथा प्रदेश में मामूली पूंजी निवेश भी नहीं हो रहा है.
माले महासचिव ने आरोप लगाया कि भूमि सुधार व बटाईदारी कानून लागू नहीं हो, इसके लिए बिहार के शासक दल एकजुट हैं तथा भाजपा के सीपी ठाकुर जदयू के प्रभुनाथ सिंह तथा राजद के अखिलेश सिंह एक ही मंच पर खडे नजर आते हैं. उन्होंने कहा कि इन सभी दलों और सरकार को स्वामी सहजानंद सरस्वती का नाम लेने का कोई हक नहीं है.
भट्टाचार्य ने कहा कि उनकी पार्टी आगामी 10 मई को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हाल में किसानों का राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित करने जा रही है.
भाकपा माले की इस रैली की अध्यक्षता भाकपा माले के राज्य सचिव नंद किशोर प्रसाद ने की. इस अवसर पर भाकपा माले पोलित ब्यूरो के वरिष्ठ सदस्य स्वदेश भट्टाचार्य डीपी बख्शी रामजतन शर्मा रामजी राय समेत पार्टी की केन्द्रीय व राज्य कमेटियों के कई वरिष्ठ सदस्य मौजूद थे.