scorecardresearch
 

प्रेस की आजादी अभी भी कोसो मील दूर

इस वर्ष अबतक 88 पत्रकार मारे जा चुके हैं और 100 से अधिक मीडिया कर्मियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा चुका है जिसमें से कुछ की अदालत में सुनवाई हुई है और कुछ के खिलाफ बिना किसी औपचारिक आरोपपत्र के कार्रवाई कर दी गयी.

Advertisement
X

इस वर्ष अबतक 88 पत्रकार मारे जा चुके हैं और 100 से अधिक मीडिया कर्मियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा चुका है जिसमें से कुछ की अदालत में सुनवाई हुई है और कुछ के खिलाफ बिना किसी औपचारिक आरोपपत्र के कार्रवाई कर दी गयी.

वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ न्यूजपेपर्स एंड न्यूज पब्लिशर्स (डब्ल्यूएएन-आईएफआरए) ने यह जानकारी दी. प्रेस को कितनी आजादी मिली हुई है इसकी समीक्षा के लिए इस संगठन की बैठक में इसके बोर्ड को सोमवार को दी गई अर्ध वाषिर्क रिपोर्ट के मुताबिक पिछले दशक में पूरी दूनिया में 750 से अधिक पत्रकारों की हत्या कर दी गई थी.

पत्रकारों की हत्या की सबसे दर्दनाक कहानी को इस वर्ष फिलिपीन में दोहराया गया जहां 23 नवंबर को 57 में से 30 पत्रकारों की हत्या कर दी गई जो कि मीडिया पर हुए हमलों में से सबसे अधिक दुख:द है. इन हत्याओं को मिलाकर फिलिपीन में इस वर्ष कुल 35 पत्रकारों की हत्या कर दी गई है. रिपोर्ट के मुताबिक भ्रष्टाचार का खुलासा करने वाले पत्रकारों को सबसे अधिक खतरे का सामना करना पड़ता है. उनपर या तो परोक्ष रूप से या सीधे तौर पर हमले किए जाते हैं.

Advertisement
Advertisement