scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: सरकारी बस में धमाका, 15 लोग जख्मी

महाराष्ट्र के लातूर जिले में शुक्रवार की शाम राज्य परिवहन की एक बस में हुए विस्फोट से 15 लोग घायल हो गए. इस आशय की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट के कारणों की जानकारी नहीं मिल पाई है. घटना के समय बस उदगिर से लातूर जा रही थी. विस्फोट शाम सात बजे हुआ.

Advertisement
X

महाराष्ट्र के लातूर जिले में शुक्रवार की शाम राज्य परिवहन की एक बस में हुए विस्फोट से 15 लोग घायल हो गए. इस आशय की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट के कारणों की जानकारी नहीं मिल पाई है. घटना के समय बस उदगिर से लातूर जा रही थी. विस्फोट शाम सात बजे हुआ.

महाराष्ट्र राज्य पथ परिवहन निगम के एक प्रवक्ता ने बताया कि विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल पाया है और किसी की जान जाने की खबर नहीं है.

पुलिस के खोजी कुत्तों की मदद से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में विस्फोट के पीछे किसी यात्री द्वारा ले जाई जा रही अवैध शराब को कारण माना जा रहा है.

Advertisement
Advertisement