केंद्रीय विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री हर्षवर्धन ने मैथ्य के अलजेब्रा और पायथागोरस थ्योरम को को भारत की उत्पत्ति बताया है. केंद्रीय मंत्री ने भारतीय विज्ञान कांग्रेस में शनिवार को कहा कि दोनों का जन्म भारत में हुआ, लेकिन इनका श्रेय दूसरे देशों के लोगों को चला गया.
विज्ञान कांग्रेस के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए डॉ. हर्षवर्धन ने कहा, 'प्राचीन भारतीय वैज्ञानिकों ने बड़ी विनम्रता से दूसरे देशों के वैज्ञानिकों को अपने निष्कर्षों का श्रेय लेने दिया. हमारे वैज्ञानिकों ने पायथागोरस प्रमेय (थ्योरम) की खोज की, लेकिन हमने इसका श्रेय यूनान को दे दिया.'
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि हम भारतीय अरब देशों के लोगों से बहुत पहले से बीजगणित जानते थे, लेकिन हमने बड़े निस्वार्थ भाव से इसे अलजेब्रा कहलाने दिया. भारतीय वैज्ञानिक समुदाय ने यह आधार बनाए रखा है.
-इनपुट भाषा से