मालेगांव बम धमाकों के आरोपी दयानंद पांडे को मकोका अदालत में पेश किया गया है. उन्होंने बयान दिया है कि उन्हें पुलिस के साथ कोई भी दिक्कत पेश नहीं आ रही है.
माना जा रहा है कि एटीएस कोर्ट से दयानंद पांडे को एक बार फिर रिमांड पर दिए जाने की मांग करेगी. हालांकि इससे पहले वह साध्वी प्रज्ञा और लेफ्टिनेंट कर्नल श्रीकांत पुरोहित समेत सात आरोपियों को दोबारा रिमांड पर लेने में नाकाम रही है.
कानपुर से गिरफ्तार किए गए दयानंद पर धमाकों की साज़िश में शामिल रहने का आरोप है. गिरफ्तारी के बाद एटीएस ने दावा किया था कि दयानंद ने ही मालेगांव ब्लास्ट के दूसरे आरोपी लेफ्टिनेंट कर्नल श्रीकांत पुरोहित से विस्फोटकों का इंतजाम करने को कहा था. दयानंद पांडे उर्फ सुधाकर द्विवेदी का कहना है कि उसका नाम स्वामी अमृतानंद है.