scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली में कोरोना के 17 नए केस, 2 पुलिस कॉन्स्टेबल संक्रमित

aajtak.in | 16 अप्रैल 2020, 7:24 AM IST

देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. हर रोज कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. देश में कोरोना के 11,933 केस हैं. वहीं, 392 लोगों की मौत भी हो चुकी है, जबकि 1344 मरीज ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं. उधर, देश में कोरोना संकट के चलते लॉकडाउन की अवधि 3 मई तक बढ़ाई जा चुकी है. यानि पाबंदियां अभी 19 दिन और जारी रहेंगी. कोरोना और लॉकडाउन से जुड़ी हर अपडेट के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहिए.

4:42 AM (5 वर्ष पहले)

पुणे में 5 की मौत, सामने आए 56 नए मामले

Posted by :- Bikesh Tiwari
महाराष्ट्र के पुणे में कोरोना वायरस के 56 नए मामले सामने आए हैं. 5 मरीजों की मौत भी हुई है. मरने वाले 5 में से 2 मरीजों की उम्र 34 और 38 साल बताई जा रही है. पांच मरीजों की हालत गंभीर है. इसके साथ ही पुणे में कोरोना से मरने वालों की संख्या 43 हो गई है.
3:27 AM (5 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में 232 नए मामले, 9 की मौत

Posted by :- Bikesh Tiwari
महाराष्ट्र में बुधवार की शाम तक, 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 232 नए मामले सामने आए. इसी अवधि के दौरान प्रदेश में 9 लोगों की मौत भी हुई. मरने वालों में दो मुंबई के हैं. प्रदेश में कोरोना पीड़ित मरीजों की तादाद 2916 पहुंच गई है. वहीं, मरने वालों की संख्या 187 हो गई है.
12:17 AM (5 वर्ष पहले)

असम में शराब की दुकानों पर ताला

Posted by :- Devang Gautam
असम में शराब की दुकानें नहीं खुल पाएंगी. राज्य सरकार ने शराब की दुकानों को लेकर आदेश जारी किया है. सरकार ने कहा कि है राज्य में शराब की दुकानें लॉकडाउन के मुद्देनजर नहीं खुलेंगी.
10:28 PM (5 वर्ष पहले)

जयपुर में कोरोना से महिला की मौत

Posted by :- Devang Gautam
राजस्थान की राजधानी जयपुर में कोरोना वायरस से एक मरीज की मौत हो गई. मृतक की उम्र 65 साल है. उसे 9 अप्रैल को जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
Advertisement
10:24 PM (5 वर्ष पहले)

बिजनौर में कोरोना के 4 और केस

Posted by :- Devang Gautam
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में आज कोरोना के 4 पॉजिटिव केस मिले हैं. यहां पर कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 12 हो गई है.
10:22 PM (5 वर्ष पहले)

जल्द से जल्द पर्याप्त राशन का बंदोबस्त करे सरकार- भूपेंद्र सिंह हुड्डा

Posted by :- Devang Gautam
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सरकार ने पीले व गुलाबी राशन कार्ड धारकों को दोगुना राशन देने का का वादा किया था, लेकिन, डिपो होल्डर्स के पास दोगुना तो दूर,पहले जितना देने लायक भी राशन नहीं पहुंच रहा.  उनके साथ हज़ारों ग़रीब परिवारों की मांग है कि वादे के मुताबिक़ सरकार जल्द से जल्द पर्याप्त राशन का बंदोबस्त करे.

10:19 PM (5 वर्ष पहले)

दिल्ली पुलिस के 2 कॉन्स्टेबल कोरोना पॉजिटिव पाए गए 

Posted by :- Devang Gautam
दिल्ली के चांदनी महल इलाके में तैनात दिल्ली पुलिस के 2 कॉन्स्टेबल कोरोना पॉजिटिव पाए गए. चांदनी महल हॉटस्पॉट जोन में है. इलाके को सील किया गया है.
10:14 PM (5 वर्ष पहले)

गुजरात में 71 नए मामले

Posted by :- Devang Gautam
गुजरात में आज कोरोना वायरस के 71 नए केस सामने आए हैं. राज्य में कुल अब तक 766 मामले हैं और 30 लोगों की मौत हो चुकी है. गुजरात में सबसे ज्यादा मामले अहमदाबाद में हैं. यहां पर कोरोना के 450 केस हैं.

10:07 PM (5 वर्ष पहले)

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में सिर्फ 17 केस

Posted by :- Devang Gautam
दिल्ली के लिए राहत की खबर आई है. पिछले 24 घंटे में यहां पर कोरोना के सिर्फ 17 केस सामने आए हैं, जबकि 2 लोगों की मौत हुई है. अब तक कुल 32 लोगों की मौत दिल्ली में कोरोना से हो चुकी है. दिल्ली में कोरोना के कुल 1578 केस हैं.
Advertisement
9:28 PM (5 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में 24 घंटे में कोरोना के 232 केस, 9 लोगों की मौत

Posted by :- Devang Gautam
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 232 मामले सामने आए हैं, जबकि 9 लोगों की मौत हुई है. राज्य में अब तक कुल 187 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हो चुकी है. महाराष्ट्र में कोरोना के कुल 2916 केस हैं. मुंबई में कोरोना के 1816 केस और 114 लोगों की जान गई है. 24 घंटे में यहां पर 2 लोगों की मौत हुई.
8:34 PM (5 वर्ष पहले)

पूरा चंडीगढ़ हॉटस्पॉट घोषित

Posted by :- Devang Gautam
केंद्र सरकार ने पूरे चंडीगढ़ जिले को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया है. चंडीगढ़ में कोरोना वायरस के 18 मामले हैं. वहीं पंजाब में कोरोना पॉजिटिव के अबतक 186 मरीज हैं.
8:19 PM (5 वर्ष पहले)

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के आज 197 केस, राज्य में कुल 938 मामले

Posted by :- Devang Gautam
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के आज 197 केस सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों की संख्या 938 हो गई है. जबकि अब तक 53 लोगों की मौत हो चुकी है.
7:47 PM (5 वर्ष पहले)

मैक्स अस्पताल का डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव

Posted by :- Devang Gautam
दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स अस्पताल का डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. डॉक्टर फिलहाल आइसोलेशन वार्ड में है. वह दिल्ली से सटे गाजियाबाद के इंदिरपुरम इलाके में रहते हैं. डॉक्टर के करीबी सात लोगों को क्वारनटीन किया गया है. वहीं इलाके को भी सैनिटाइज किया गया.

7:15 PM (5 वर्ष पहले)

मुंबई में कोरोना के 183 नए केस, 2 लोगों की मौत

Posted by :- Devang Gautam
मुंबई में कोरोना वायरस के आज 183 नए केस सामने आए हैं. 2 लोगों की मौत भी हुई. इसके साथ ही मुंबई में कोरोना के मरीजों की संख्या 1936 हो गई है, जबकि 113 लोगों की मौत हो चुकी है.
Advertisement
6:37 PM (5 वर्ष पहले)

मजदूरों के जुटने पर सीएम केजरीवाल ने किया ट्वीट

Posted by :- Devang Gautam
यमुना नदी के किनारे मजदूरों के जुटने पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि यमुना घाट पर मज़दूर इकट्ठा हुए. उनके लिए रहने और खाने की व्यवस्था कर दी है. उन्हें तुरंत शिफ़्ट करने के आदेश दे दिए हैं. रहने और खाने की कोई कमी नहीं है. किसी को कोई भूखा या बेघर मिले तो हमें ज़रूर बतायें.
5:51 PM (5 वर्ष पहले)

प्रधानमंत्री आवास पर कैबिनेट की बैठक शुरू

Posted by :- Devang Gautam
प्रधानमंत्री आवास पर कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है. कैबिनेट की बैठक में सभी केंद्रीय मंत्री सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं.
5:37 PM (5 वर्ष पहले)

दिल्ली में यमुना नदी के किनारे जुटे हजारों मजदूर

Posted by :- Devang Gautam
दिल्ली में यमुना नदी के किनारे हजारों की संख्या में दिहाड़ी मजदूर जमा हो चुके हैं. यहां सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ा रही है. जानकारी आ रही है कि इन्हें दिल्ली के अलग अलग शेल्टर होम ले जाने की कोशिश हो रही है. हालांकि फिलहाल ये साफ नहीं है कि ये सारे प्रवासी मजदूर अपने अपने राज्यों में जाने के लिए यहां इक्ट्ठा हुए हैं.  यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन बिलकुल नहीं हो रहा है.
5:29 PM (5 वर्ष पहले)

देश में कोरोना के अबतक 11933 केस, 392 की मौत

Posted by :- Devang Gautam
देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 11900 के पार हो गई है. देश में अबतक 11933 केस हैं. वहीं अबतक 392 लोगों की मौत हो चुकी है. 1344 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई है.
5:11 PM (5 वर्ष पहले)

यूपी में कोरोना वायरस के 70 केस, 3 लोगों की मौत

Posted by :- Devang Gautam
उत्तर प्रदेश में आज शाम 3 बजे तक कोरोना वायरस के 70 केस सामने आए. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के मामलों की संख्या 727 हो हई है. आज तीन लोगों की मौत भी हुई है. अब तक 11 मौतें हुई हैं.

Advertisement
4:40 PM (5 वर्ष पहले)

डालीगंज हॉस्पिटल होगा सील

Posted by :- Devang Gautam
लखनऊ के मौसमबाग स्थित डालीगंज हॉस्पिटल को सील किया जाएगा. कोरोना संक्रमित एक मरीज 10 अप्रैल से 13 अप्रैल तक इसी अस्पताल में भर्ती था.
4:26 PM (5 वर्ष पहले)

देश के जिलों को तीन जोन में बांटा जाएगा: स्वास्थ्य मंत्रालय

Posted by :- Devang Gautam
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि देशभर में कोरोना के मामलों के अनुसार इलाकों को कई जोन में बांटा जाएगा. जिलों को 3 कैटिगरी में बांटा जाएगा- हॉटस्पॉट जिले, नॉन हॉटस्पॉट जिले और ग्रीन जोन जिले. राज्यों के चीफ सेक्रटरी, डीजीपी, हेल्थ सेक्रटरी, डीएम, एसपी आदि के साथ कैबिनेट सेक्रटरी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की. लव अग्रवाल ने कहा कि इसमें हॉटस्पॉट पर चर्चा हुई और जमीनी स्तर पर कंटेनमेंट की रणनीति को लेकर बात हुई. हॉटस्पॉट 170 जिले हॉटस्पॉट घोषित किए जाएंगे, नॉन-हॉटस्पॉट जिले 207 हैं.
3:33 PM (5 वर्ष पहले)

लखनऊ में कोरोना से पहली मौत

Posted by :- Devang Gautam
लखनऊ में कोरोना वायरस से पहले मौत हुई है. 64 वर्षीय मरीज की इलाज के दौरान मौत हुई है. मरीज केजीएमयू के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती था.  

2:54 PM (5 वर्ष पहले)

Posted by :- Vishal Kasaudhan
महाराष्ट्र में पिछले 12 घंटे के अंदर कोरोना के 117 केस आए हैं. अब पूरे राज्य में मरीजों की संख्या 2801 हो गई है, जिसमें 178 लोगों की मौत हो चुकी है.

2:42 PM (5 वर्ष पहले)

राजस्थान में 41 नए मामले

Posted by :- Vishal Kasaudhan
राजस्थान में कोरोना के 12 और मामले सामने आए हैं. इसमें जयपुर के 8, दौसा-नागौर-टोंक-झुंझुनु के एक-एक मरीज शामिल है. राजस्थान में सुबह से अब तक 41 नए मामले आए हैं. राज्य में मरीजों की संख्या 1046 हो गई है.
Advertisement
1:00 PM (5 वर्ष पहले)

बिहार में चार नए मामले

Posted by :- Vishal Kasaudhan
बिहार में कोरोना के चार और मामले सामने आए हैं. नालंदा बिहारशरीफ की दो महिलाएं और एक पुरुष में कोरोना की पुष्टि हुई है. इसके अलावा मुंगेर में एक बुजुर्ग कोरोना से संक्रमित मिला है. राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 70 हो गई है.
11:26 AM (5 वर्ष पहले)

गुजरात में 56 नए मामले

Posted by :- Vishal Kasaudhan
गुजरात में कोरोना के आज 56 नए मामले सामने आए हैं. अब प्रदेश में मरीजों की संख्या 695 हो गई है. इसमें से 30 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना से सबसे अधिक अहमदाबाद प्रभावित है. यहां 404 कंफर्म केस मिल चुके हैं.
11:22 AM (5 वर्ष पहले)

लॉकडाउन को लेकर गाइडलाइन जारी

Posted by :- Vishal Kasaudhan
केंद्र सरकार ने लॉकडाउन के दूसरे पार्ट को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी है. इसके तहत सार्वजनिक जगहों पर मास्क जरूरी होगा. सरकार ने किसानों को कुछ रियायतें भी दी है. साथ ही कुछ उद्योगों को छूट दी गई है. एसईजेड में काम शुरू हो सकता है. ई कॉमर्स- कूरियर सेवाओं को राहत दी गई है. जरुरी चीजों को बनाने वाले कारखाने भी खुल सकेंगे.

पढ़ें: प्लंबर-मैकेनिक-कारपेंटर को छूट, सशर्त खुलेंगी IT कंपनियां
9:21 AM (5 वर्ष पहले)

राजस्थान में कोरोना के 29 नए मामले

Posted by :- Vishal Kasaudhan
राजस्थान में कोरोना के 29 नए मामले सामने आए है. इसमें जयपुर के 15 मामले, जोधपुर के 7 मामले और कोटा के 7 मामले हैं. अब प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 1034 हो गई है, जबकि अकेले जयपुर में कोरोना के 468 कंफर्म केस हैं.
9:08 AM (5 वर्ष पहले)

और 10 मेडिकल स्टाफ कोरोना पॉजिटिव

Posted by :- Vishal Kasaudhan
मुंबई के एक अस्पताल के और 10 मेडिकल स्टाफ कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. यह सभी तीन कोरोना मरीजों के संपर्क में आने के बाद क्वारनटीन किए गए थे. अब तक हॉस्पिटल के 35 स्टाफ में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है. इन सबका इलाज उसी हॉस्पिटल में चल रहा है.
Advertisement
8:38 AM (5 वर्ष पहले)

इंदौर में 121 नए मामले

Posted by :- Vishal Kasaudhan
मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. बुधवार सुबह 121 नए मामलों की पुष्टि हुई है. इंदौर में मंगलवार रात तक मरीजों की संख्या 427 थी, जो अब बढ़कर 548 हो गई है.
8:36 AM (5 वर्ष पहले)

बढ़ा कोरोना मरीजों का आंकड़ा

Posted by :- Vishal Kasaudhan
देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 11 हजार को पार कर गया है. अब तक देश में कोरोना के कुल मामले 11439 तक पहुंच चुके हैं और 377 लोग संक्रमण के चलते जान गंवा चुके हैं, जबकि 1306 मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं.
7:06 AM (5 वर्ष पहले)

ग्रेटर नोएडा में 61 लोग क्वारनटीन

Posted by :- Vishal Kasaudhan
ग्रेटर नोएडा के अक्षर गांव में 61 लोगों को क्वारनटीन किया गया है. दरअसल, दो जमातियों की रिजल्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन की ओर से यह कदम उठाया गया है. बीटा 2 थाना क्षेत्र की अक्षर मस्जिद में 5 दिन तक 10 जमाती रुके थे. बताया जा रहा है कि इसमें से दो जमातियों में कोरोना की पुष्टि हुई है. इनके संपर्क में आए 8 परिवारों को क्वारनटीन किया गया है. इसमें 27 बच्चे और 16 महिलाएं शामिल हैं.
6:59 AM (5 वर्ष पहले)

विधायक की लापरवाही गुजरात सरकार पर भारी

Posted by :- Vishal Kasaudhan
गुजरात में पूरी सरकार ही कोरोना के चपेट में आती दिख रही है. सीएम विजय रूपाणी से लेकर राज्य के तमाम आला अफसरों पर संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है और इस सबके पीछे है कांग्रेस के एक विधायक, जिनकी लापरवाही पूरे राज्य पर भारी पड़ती दिख रही है.

पढ़ें: CM संग बैठक करने वाले कांग्रेस MLA की रिपोर्ट पॉजिटिव, आज कोरोना टेस्ट कराएंगे रुपाणी
6:57 AM (5 वर्ष पहले)

दिल्ली में सिर्फ 51 नए केस

Posted by :- Vishal Kasaudhan
देश में कोरोना के कुल मामले 10815 तक पहुंच चुके हैं और 353 लोग संक्रमण के चलते जान गंवा चुके हैं, जबकि 1189 मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं. दिल्ली से अच्छी खबर है. यहां पिछले 24  घंटे में सिर्फ 51 नए मामले दर्ज हुए हैं, जबकि सोमवार को दिल्ली में 356 नए मामले सामने आए थे. इस लिहाज से संकेत मिल रहे हैं कि दिल्ली में कोरोना के खिलाफ लॉकडाउन और हॉटस्पॉट की नीति फायदेमंद साबित हो रही है.
Advertisement
Advertisement