scorecardresearch
 

सत्‍यम का जारी रहना निवेशकों के हित में: प्रेम चंद गुप्‍ता

कंपनी मामलों के मंत्री प्रेम चंद गुप्‍ता ने रविवार को कहा कि सत्‍यम का जारी रहना कर्मचारियों और कोरपोरेट क्षेत्र के हित में है.

Advertisement
X

कंपनी मामलों के मंत्री प्रेम चंद गुप्‍ता ने रविवार को कहा कि सत्‍यम का जारी रहना कर्मचारियों और कोरपोरेट के हित में है.

दिल्‍ली में एक प्रेस कांफ्रेंस में प्रेम चंद गुप्‍ता ने कहा कि सरकार सत्‍यम कंपनी को चलाने के लिए बोर्ड बनाएगी. इस बोर्ड के सदस्‍यों में नॉसकाम के पूर्व अध्‍यक्ष किरण कार्णिक के अलावा एचडीएफसी के चेयरमैन दीपक पारेख और सेबी के पूर्व सदस्‍य सी अच्‍युतम शामिल होंगे.

गुप्‍ता ने कहा कि निवेशकों के हितों का ध्‍यान रखते हुए सरकार की ओर से यह फैसला लिया गया है. इस बोर्ड में 10 सदस्‍य शामिल होंगे, जिसका मुख्‍य मकसद कर्मचारियों और निवेशकों के हितों की रक्षा करने के अलावा सत्‍यम के साख को बनाए रखना होगा.

Advertisement
Advertisement