scorecardresearch
 

आईपीओ के लिये कोल इंडिया कल जमा कर देगी दस्तावेज

सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम के लिये सोमवार को दस्तावेज जमा कर देगी. घरेलू पूंजी बाजार में उतरने वाले इस सबसे बड़े आईपीओ के जरिये सरकार को 15,000 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है.

Advertisement
X

सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम के लिये सोमवार को दस्तावेज जमा कर देगी. घरेलू पूंजी बाजार में उतरने वाले इस सबसे बड़े आईपीओ के जरिये सरकार को 15,000 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है.

सूत्रों ने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी कोयला उत्पादक कंपनी ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड :सेबी: के दिशा..निर्देशों को पूरा कर लिया है जिसके तहत दो स्वतंत्र निदेशकों की बोर्ड में नियुक्ति की गयी. इससे बोर्ड में निदेशकों की संख्या बढ़कर 14 हो गयी है. बोर्ड में अब सात आधिकारिक एवं सात स्वतंत्र निदेशक हैं.

पिछले महीने केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये कंपनी में सरकार की 10 फीसद हिस्सेदारी के विनिवेश की मंजूरी दे दी. केंद्र की इस कंपनी में 100 फीसद हिस्सेदारी है.

इससे पहले, कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने कहा था कि कंपनी के शेयरों की बिक्री अक्तूबर में की जा सकती है. दुर्गा पूजा के कारण यह माह धार्मिक नजरिये से महत्वपूर्ण है.

Advertisement

कोल इंडिया के चेयरमैन पार्थ एस भट्टाचार्य ने पिछले महीने कहा था कि आईपीओ बाजार में 18 अक्तूबर को आने की संभावना है और यह 21 अक्तूबर को बंद होगा. सरकार की इस आईपीओ के जरिये 12,000 करोड़ रुपये से 15,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है.

इससे पहले, वर्ष 2008 के जनवरी में अनिल अंबानी समूह की कंपनी रिलायंस पावर का शेयर बाजार में आया था जिसके जरिये कंपनी ने 11,500 करोड़ रुपये जुटाये थे. सरकार की चालू वित्त वर्ष में विनिवेश के जरिये 40,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है.

Advertisement
Advertisement