आंध्र प्रदेश के कुर्नूल में रविवार को स्थानीय लोगों और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प हो गई. आरोप में कहा गया है कि पुलिस ने एक खास समुदाय को धार्मिक जुलूस निकालने से रोका, जिसके बाद झड़प सामने आई. लोगों ने पुलिस की टीम पर हमला कर दिया और पत्थरबाजी कर गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए.
घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई. मामला थोड़ा तनाव में हैं, इसलिए पुलिस इसे काबू में करने की कोशिश में लगी है.
कुर्नूल जिले के लगभग हर इलाके में बड़ी संख्या में भगवान गणेश की मूर्तियां लगाई गई हैं. बीते शुक्रवार को कई मूर्तियों का विसर्जन किया गया. नांड्याल और अडोनी जिले में भारी पुलिस बलों की तैनाती की गई ताकि किसी भी उपद्रव पर नियंत्रण रखा जा सके. नांड्याल जिले में पूर्व में दो गुटों में झड़प हो चुकी है, इसे देखते हुए पुलिस ने काफी सतर्कता बरती. कुर्नूल शहर में रखी गई प्रतिमाओं का विसर्जन सोमवार को किया जाना है जिसे देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं.